*प्रयागराज मोर्चे पर फेल है एनडीए सरकार :अभिषेक यादव*
प्रयागराज। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने आज बालसन पार्क में आयोजित पीडिए जनपंचायत में केंद्र एवं प्रदेश की एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आरोप लगाया कि लम्बे चौड़े वादे और दावे कर सत्ता में आई एनडीए ने बेरोजगारी, किसानों की दोगुनी आय, महिलाओ की सुरक्षा, आम आदमी के ख़राब होते आर्थिक हालात पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। उल्टे भाजपा नेता तानाशाही कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को तहस नहस करने पर उतारू हैं।
चंडीगढ़ केमेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख़ टिप्पणी भाजपा नेताओं के लिए शर्म से डूब मरने की बात है लेकिन अफ़सोस की बात है कि अभी तक कोई सरकारी बयान नहीं आया।चुनाव आयोग की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि इस तरह की घटना लोकतान्त्रिक प्रणाली में सभी जिम्मेदार तंन्त्रों को सवाल के घेरे में खड़ा करती है जो देशवासियों के लिए खतरनाक भविष्य का संकेत देती है।
लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह पटेल ने पीडीए की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि एनडीए को पीडीए ही सत्ता से बाहर करेगा।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा घोषित बजट में पुरानी पेंशन की कोई चर्चा नहीं की गई है।जनपंचायत में केंद्रीय विश्व विद्यालय में छात्रों के साथ विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा की की गई उत्पीड़न की निंदा की गई तथा कहा गया कि यदि छात्र अभिषेक गुप्ता का उत्पीड़न करने वाले शिक्षक डॉ राकेश सिंह, डॉ अतुल नारायण एवं डॉ मृत्युंजय, डॉ विवेक द्वीवेदी चौकी इंचार्ज विनय सिंह सहित दोषियों। पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा, सपा छात्रों के समर्थन में खड़ी है।बजट को लुभावना और आम आदमी की मूलभूत जरूरतों पर कभी नहीं खरा उतरने वाला बताया गया।
जनपंचायत में प्रमुख रूप से राघवेंद्र सिंह यादव संतलाल वर्मा, अखिलेश गुप्ता गुड्डू,दान बहादुर मधुर, इंजी. अभिषेक यादव, आशीष पाल, जय सिंह यादव, बंटी सिंह, दिनेश यादव, अरुण यादव एडवोकेट, दिनेश यादव, युवराज सिंह पटेल, आर. डी.विश्वकर्मा,रोहित यादव, आसुतोष गुड्डू, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे
Feb 07 2024, 09:16