/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *प्रयागराज मोर्चे पर फेल है एनडीए सरकार :अभिषेक यादव* Prayagraj
*प्रयागराज मोर्चे पर फेल है एनडीए सरकार :अभिषेक यादव*

प्रयागराज। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने आज बालसन पार्क में आयोजित पीडिए जनपंचायत में केंद्र एवं प्रदेश की एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आरोप लगाया कि लम्बे चौड़े वादे और दावे कर सत्ता में आई एनडीए ने बेरोजगारी, किसानों की दोगुनी आय, महिलाओ की सुरक्षा, आम आदमी के ख़राब होते आर्थिक हालात पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। उल्टे भाजपा नेता तानाशाही कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को तहस नहस करने पर उतारू हैं।

चंडीगढ़ केमेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख़ टिप्पणी भाजपा नेताओं के लिए शर्म से डूब मरने की बात है लेकिन अफ़सोस की बात है कि अभी तक कोई सरकारी बयान नहीं आया।चुनाव आयोग की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि इस तरह की घटना लोकतान्त्रिक प्रणाली में सभी जिम्मेदार तंन्त्रों को सवाल के घेरे में खड़ा करती है जो देशवासियों के लिए खतरनाक भविष्य का संकेत देती है।

लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह पटेल ने पीडीए की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि एनडीए को पीडीए ही सत्ता से बाहर करेगा।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा घोषित बजट में पुरानी पेंशन की कोई चर्चा नहीं की गई है।जनपंचायत में केंद्रीय विश्व विद्यालय में छात्रों के साथ विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा की की गई उत्पीड़न की निंदा की गई तथा कहा गया कि यदि छात्र अभिषेक गुप्ता का उत्पीड़न करने वाले शिक्षक डॉ राकेश सिंह, डॉ अतुल नारायण एवं डॉ मृत्युंजय, डॉ विवेक द्वीवेदी चौकी इंचार्ज विनय सिंह सहित दोषियों। पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा, सपा छात्रों के समर्थन में खड़ी है।बजट को लुभावना और आम आदमी की मूलभूत जरूरतों पर कभी नहीं खरा उतरने वाला बताया गया।

जनपंचायत में प्रमुख रूप से राघवेंद्र सिंह यादव संतलाल वर्मा, अखिलेश गुप्ता गुड्डू,दान बहादुर मधुर, इंजी. अभिषेक यादव, आशीष पाल, जय सिंह यादव, बंटी सिंह, दिनेश यादव, अरुण यादव एडवोकेट, दिनेश यादव, युवराज सिंह पटेल, आर. डी.विश्वकर्मा,रोहित यादव, आसुतोष गुड्डू, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे

*संविधान महोत्सव में संविधान के बारे मे विशेष प्रकाश डाला गया*

कोराव प्रयागराज। कोरांव नगर पंचायत के लेडियारी तिराहे के पास दिन रविवार को संविधान महोत्सव का आयोजन किया गया और संविधान विचारधारा से जुड़े हुए लोग भारी संख्या मे एकत्रित हुए विचारधारा के तथ्यों के आधार पर संविधान पर प्रकाश डाला गया भीमराव अंबेडकर एवं अन्य महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम कीअध्यक्षता रामचन्द कुशवाहा के द्वारा किया गया व,राम प्रवेश कुशवाहा ने भी संबोधन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर एस पटेल ने कहा अपने संबोधन में कि केंद्र दिल्ली सरकार पालयामेंट में उसको भेजा जाए जो संविधान के हित का बात करें हर घर में संविधान की पुस्तक होनी चाहिए सबको पढ़ना चाहिए पढ़ने से संविधान के बारे में जानकारी मिलती है।

विशिष्ट अतिथि राजबली जैसल पूर्व विधायक संबोधन में कहां की दुनिया का सबसे विस्तृत एवं लिखित संविधान भारत का संविधान हैं भारत का संविधान सम्मान सामानत का हक अधिकार देने का काम करता है मुख्य वक्ता सुमन कोल ने कहा कि हमारे देश का संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का ग्रंथ है।

मुख्य वक्तागण जय नारायण, जंगी लाल गुप्ता, सोमदत्त सिंह सुकृति अस्पताल के संस्थापक डॉ आर के कुशवाहा भी रहे मौजूद पटेल,सनाउल्लाह खान, रामदेव निडर, ललन सिंह पटेल , रूपा आदिवासी, पवन, पूर्व प्रधान राकेश पटेल,सोनकर,आयोजन कर्ता रविंद्र जैसल प्रधान,पवन सिघाल संविधान महोत्सव में कई लोगों को सम्मानित किया गया ।

अंबेडकर तस्वीर एवं साल देकर एवं संगीत के माध्यम से संविधान पर फोकस डालने वाले ओमप्रकाश दीवाना संविधान महोत्सव के कार्यकर्ता महताब खान, शहादत अली, राजेश्वरी जैसल ,राजू गौतम, सुनील जैसल, पवन जैसल, देवी चरण कुशवाहा ,डॉ जंग बहादुर ,अच्छेलाल ,मोनू, सुनील लहरी,त्रिलोकी नाथ, सच्चे लाल, आदि संविधान विचारधारा के लोग मौजूद रहे।

*अज्ञात वाहन से कुचल कर रेल कर्मी की मौत ,घर में मचा कोहराम*

बछरावां।लखनऊ -प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडस्ट्रियल एरिया के सामने बगाही मोड पर सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब अज्ञात वाहन से कुचलकर रेल कर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

क्षेत्र के पहुरावां गांव का रहने वाला संगम लाल 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सत्रोहन सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब चारबाग लखनऊ रेलवे के लोको वर्कशॉप ऑफिस में ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था ।वह जैसे ही इंडस्ट्रियल एरिया बगाही मोड़ के पास रोड के कट पर पहुंचा इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया ।

इस हादसे में संगम लाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। संगम लाल की मौत की खबर सुनते ही पहुरावां गांव के सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। संगम की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया । इस बारे में थानाध्यक्ष बृजेश शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चालक तथा वाहन की तलाश की जा रही है ।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इंसेट

बछरावां

संगम लाल की मौत से परिवार पर टूटा गमों का पहाड़ मृतक के दो पुत्र रौनक और अहम तथा तीन बेटियां छाया, रिया , जानसी पत्नी सीमा तथा मां सुंदारा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक संगम लाल के पिता भी रेलवे में नौकरी करते थे और कुछ वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु हो गई थी उनकी जगह पर उसे नौकरी मिली थी जिससे परिवार का खर्च चलता था।

संगम लाल की मौत से जहां एक ओर बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया और पत्नी के मांग का सिंदूर उजड़ गया वहीं एक मां से उसका बेटा हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा हो गया। संगम लाल की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

*कैंसर मरीजों को भावनात्मक सहयोग की आवश्यकता: कुलपति प्रो. सीमा सिंह*

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा एवं अनिकेत इस्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में शनिवार को कैंसर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा इस बीमारी के प्रति जागरूकता के साथ-साथ मरीज को भावनात्मक सहयोग की बहुत आवश्यकता होती है। भावनात्मक सहयोग से मरीज मानसिक रूप से मजबूत होते हैं और भयंकर बीमारी की भयावहता का उन्हें अहसास नहीं होता।

खान-पान पर भी नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है : डॉ. मीरा पाल

उन्होंने कहा कि ऐसा भी देखा जाता है कि कुछ परिवारीजन मरीज को अस्पताल में भर्ती करा कर छोड़ जाते हैं। ऐसे में भावनात्मक संबल उन्हें मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कैंसर रोगियों की सेवा में लगे चिकित्सकों को साधुवाद देते हुए कहा कि वह समाज हित में बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मीरा पाल,प्रभारी, स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा ने कहा कि नियमित जीवन शैली अपनाकर कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से बचा जा सकता है। इसके साथ ही खान-पान पर भी नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है। डॉ पाल ने कुलपति एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

मुविवि में कैंसर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सहसंयोजक अखिलेश कुमार द्विवेदी, संरक्षक, अनिकेत इस्माइल फाउंडेशन ने बताया कि निरंतर अभ्यास के द्वारा कैंसर को प्रथम चरण में पहचान करके इसके कारणों का पता लगाया जा सकता है।इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञों डॉ देव कुमार यादव, डॉ सौमित्र साहा, डॉ सोनिया तिवारी, डॉ राजुल अभिषेक, डॉ सूर्यभान कुशवाहा, अवधेश यादव डॉ विक्रम शुक्ल, अनिल मिश्र, डॉ एकता चतुर्वेदी एवं वंदना यादव आदि ने कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्रा ने दी।

*गेस्ट हाउस एसोसिएशन के नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।नव वर्ष की शुभकामनाएं और कैलेंडर विमोचन के साथ गेस्ट हाउस एसोसिएशन की जनरल हाउस मीटिंग ,केसरी भवन बैंक्वट हाल में संपन्न हुई।

उपाध्यक्ष विद्या सागर ने उपस्थित गेस्ट सदस्यों का स्वागत नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर किया।

कैलेंडर का विमोचन संरक्षक आर सी गुप्ता वा अध्यक्ष गुफरान अहमद द्वारा किया गया।

सचिव खलीक अहमद खान, संयुक्त सचिव विपिन अग्रवाल, प्रकाशन सचिव शाहिद कमाल खान वा सभी सदस्यों ने इस अवसर पर अपना योगदान दिया।

अध्यक्ष गुफरान अहमद ने अपने सभी सदस्यों को समाज में होने वाले मांगलिक कार्यक्रम वा सामाजिक सेवा हर वर्ग को देने के लिए प्रोत्साहित किया और कैलेंडर में थिंक ग्रीन & सेव अर्थ वा लेट अस रिसाइकल के संकल्प को दोहराया ।

संरक्षक आर सी गुप्ता ने एसोसिएशन द्वारा एक्टिविटीज की सराहना की तथा और भी बेहतर कार्य करने को कहा।

विपिन अग्रवाल ,शाहिद कमाल बबलू , अतिन गुप्ता, आकाश जयसवाल ने विगत वर्ष में किए गए कार्यों से अवगत किया और आगे की कार्य योजना वा सुझाव से अवगत कराया।

इस भव्य आयोजन में सी पी सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, धुव्र गुप्ता, विनीता दुग्गल, अनीस अहमद ,इफ्तिखार अहमद, अखिल गुप्ता विकास सिंह ,सय्यद हामिद, मेहमूद भाई, रवि जायसवाल,अफजल,अशरफ अंसारी, अल्तमस, अमित केसरी, दया शंकर तिवारी आदि उपस्थित रहेl

*महर्षि भरद्वाज लोग जान सके,तभी भारद्वाज आश्रम का सुंदरीकरण हो रहा है: कमिश्नर विजय विश्वास पंत*


प्रयागराज। यह धर्म और आध्यात्म का क्षेत्र है, यहां के मूल पुरुष महर्षि भारद्वाज हम सबके गौरव हैं। सभ्यता में पहली बार विमान के बारे में उन्होंने दुनिया को जानकारी दी,आयुर्वेद का पृथ्वी पर ज्ञान उन्हीं के द्वारा बांटा गया। आज हम सब उनकी जयंती मना कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। आगे भी महर्षि भरद्वाज की जयंती व प्रयागराज को गौरवान्वित करने वाली परम्परा और धूमधाम से मनाई जाएगी।

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आगे कहा कि लोग महर्षि भरद्वाज के बारे में जान सके इसके लिए भारद्वाज आश्रम का सुंदरीकरण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज और यहां के तीर्थ व गुरुओं के गौरवों के महिमामंडन के लिए प्रयत्नशील है।प्रयागराज विद्वत परिषद के द्वारा महर्षि भरद्वाज की जयंती तथा प्रयागराज दिवस परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी ने कहा कि प्रयागराज के सबसे बड़े गुरु महर्षि भरद्वाज हैं, इनको नमन करने पर ही प्रयागराज का पुण्य प्राप्त होता है। फलाहारी बाबा ने कहा कि भरद्वाज जी के यहां सर्वप्रथम राम कथा गायी गई। भगवान राम को यहीं से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।केंद्रीय गंगा नाथ झा संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक ललित कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महर्षि भरद्वाज ऋग्वेद के छठवें मंडल के रचयिता हैं, संस्कृत के अनेक ग्रन्थों में उनका साहित्य है।

मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद में कहा कि प्रयागराज के यह प्रथम पुरुष थे। भरद्वाज जयंती मना कर हम सब गौरवान्वित होते हैं। पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने कहा कि आगे भी भरद्वाज जयंती और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सरकार मंदिरों में जन सुविधा व अन्य कार्य करा रही है।महंत यमुना पुरी ने कहा कि प्रयागराज विद्वत परिषद प्रयागराज के गुरुओं के सम्मान के लिए कटिबद्ध है वह इस तरह अन्य कार्य के जरिए प्रयागराज की महिमा का कार्य करती रहेगी.कार्यक्रम के संयोजक प्रयागराज विद्वत परिषद के समन्वयक वीरेन्द्र पाठक ने जयंती विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।पुष्पांजलि के पश्चात जगत गुरु रामानुजाचार्य श्रीधराचार्य की अगुवाई में शोभायात्रा निकली गयी।यह टैगोर टाउन से होते हुए अल्लापुर मटियारा रोड के बाद संगम पहुंची। जगह-जगह शोभा यात्रा पर पुष्प की वर्षा हुई ।संगम पर संतो, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने गंगा पूजन किया।

पुष्पांजलि यात्रा में शामिल रहने वालों में संत रामगोपाल दास जी किन्नर अखाड़ा की पवित्रा नन्द गिरी,शांडिल्य महराज, प्रो के बी पाण्डेय,ज्योतिषाचार्य बृजेंद्र मिश्रा, जगत नारायण तिवारी, अभिषेक मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, सुधीर द्विवेदी, डॉक्टर प्रमोद शुक्ला, विक्रम मालवीय, शशिकांत मिश्र, राहुल दुबे, सुधीर गुप्ता, अध्यक्ष रामलीला कटरा,शैलेंद्र अवस्थी,जगत नारायण तिवारी, के पी सिंह पूर्व आई जी, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी,संदीप शर्मा, डॉ रंजन बाजपेई, मुकुल मिश्रा, आनंद अग्रवाल, सोनिका अग्रवाल, आनंद घिडिल्याल, अनिल गुप्ता, सिविल डिफेंस, अरुण कुमार शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, टी के पाण्डेय, आरव भरद्वाज प्रमोद बंसल,डा भगवत पाण्डेय, विकास केसरवानी, द्वारिका भारद्वाज, अशोक तिवारी, मनोज शुक्ला, अशोक पाठक, सोनू पाठक पार्षद मनोज दुबे बबलू दुबे, रविनाथ तिवारी,विवेक कुमार शुक्ला, रत्नेश मिश्र,कुलदीप सिंह,रवि कुमार सिंह प्रमुख थे।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र व उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्थान का भी सहयोग रहा।तीन दिवसीय भरद्वाज जयंती आज समाप्त हुई।उक्त आशय की जानकारी दिनेश तिवारी ने दी।

*मुसलमान आगे आकर ज्ञानव्यापी हिन्दुओं को सौंपे : स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती*

प्रयागराज। काशी सुमेरु पीठाधीश्वर अनन्त विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज का माघ मेला के त्रिवेणी मार्ग स्थित माघ मेला शिविर में बुधवार की शाम को आगमन हुआ । शिविर में पधारने पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती महाराज का विश्वगुरु स्वामी करुणानन्द सरस्वती, स्वामी बृजभूषणानन्द सरस्वती, आचार्य शशांक धर द्विवेदी, सुनील शुक्ल एवं वैदिक विद्वानों स्वस्तिवाचन करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत, अभिनन्दन कर आरती उतारी ।

आचार्यों ने शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती का माघ मेला शिविर में किया भव्य स्वागत

इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि आज माता श्रृंगार गौरी के नियमित पूजा का वाराणसी न्यायालय का निर्णय सत्य की जीत है । उन्होंने कहा कि न्यायालय को नियमित सुनवाई करते हुए ज्ञानवापी प्रकरण को पूरी तरह से निस्तारण करना चाहिए ।

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मुसलमानों को भी चाहिए कि सत्य को स्वीकार करते हुए स्वयं आगे आकर ज्ञानवापी में नमाज बन्द करके पूरा परिसर हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए जिससे समाज शान्ति, सद्भाव और देश में एकता बनी रहे ।

*महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्ण दास महराज कोल्हू नाथ खालसा ने कहा, प्रयागराज का महाकुंभ का आयोजन होगा ऐतिहासिक*

प्रयागराज। महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामकृष्णदास जी महाराज , कोल्हू नाथ खालसा रामानंद मार्ग( अ) महावीर मार्ग से दक्षिण,श्री प्रयागराज माघ महापर्व पर कहते है कि मानव जीवन का परम एवं चरम लक्ष्य है, अमृत्तव की प्राप्ति अनादि काल से अमृत के लिए विमुख मनुष्य इस अमृत की खोज में सतत् प्रयत्नशील है, और क्यों न हो उसे जो स्वतह प्राप्त है किंतु अपने द्वारा की गई भूल के कारण ही मानव उससे वंचित है। पुराण, इतिहास, ऋषि और महर्षि उसी परम लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होने के लिए निरंतर पद प्रदर्शक की भूमिका का निर्वाहन करते आए हैं।

महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्ण दास महराज कोल्हू नाथ खालसा ने कहा कि मनुष्य के मन में अचेतन और दैवी , आसुरी दोनों शक्तियां विद्यमान रहती है, जो अवसर पाकर उदित हो उठती है , फल स्वरुप देवी एवं आसुरी प्रवृत्ति वाले मनुष्य में सदैव संघर्ष होते रहते है परंतु आसुरी प्रवृत्तियां चाहे जितनी भी प्रबल क्यों न हो, अंत में विजयश्री दैवी प्रवृत्ति वालों का ही वरण करती है क्योंकि हमारी संस्कृति का ध्रुव सत्य सिद्धांत है।

उन्होंने कहा कि सत्यमेव जयते" पुराणवर्णित देवा सूर संग्राम एवं समुद्र मंथन द्वारा अमृत प्राप्ति की आख्यान से स्पष्ट होता है कि भगवान ने स्वयं मोहिनी रूप धारण कर दैवी प्रवृत्ति वाले देवताओं को अमृत पान कराया था, उक्त आख्यान के परिप्रेक्क्षमें भारतवर्ष में प्रति द्वादश वर्ष में हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन, और नासिक में,महाकुंभ पर्व का आयोजन होता रहता है।

महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्ण दास महराज कोल्हू नाथ खालसा ने कहा कि 2024/ 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा हैं, अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा महाकुंभ होगा जिसमें अभी से,समस्त अधिकारी गण अपने-अपने विभागीय,कार्यों में लग गए है। माघ मेला, महाकुंभ में जाने वाला मनुष्य स्नान एवं सत्कर्मों के फलस्वरूप अपने पापों को नष्ट-भ्रष्ट कर संसार में सुबृष्टि प्रदान करता है। जैसे गंगा जी अपने तटों को काटती हुई प्रवाहित होती हैं। जो भी प्राणी माघ मेला में कल्पवास करता है,उस प्राणी का समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं, माघ महीने में गंगा जी का दर्शन हो जाए तब भी शास्त्र में मुक्ति लिखी गई है, "गंगे तव दर्शनार्थ मुक्ति" माघ पर्व में इसी महत्ता से अविभूत होकर समस्त भारतीय अपनी आस्था को हृदय में संजोए हुए, अमृत की लालसा में श्री प्रयागराज में पहुंचते हैं। विश्व के विपुल जन समुदाय को देखते हुए, ऐसा प्रतीत होता है कि मानव अव्यक्त कि,ही अभिव्यक्ति हुई है।

महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्ण दास महराज कोल्हू नाथ खालसा ने कहा कि अमृत के अभिलाषी श्री प्रयागराज में माघ महापर्व को,साधारण जनमानस भी इस महापर्व के महत्तता से वंचित न रहे, इस अभाव की पूर्ति की दिशा में प्रस्तुत लेखनी किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति करना है। उसमें भी प्रमाणिकता की कसौटी पर खड़ा उतरना भी जरूरी है, किंतु संसार के समस्त शुभ कार्य भगवान की अहेतु की कृपा से संभव होती है। मनुष्य तो एक निमित्त मात्र है। ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, स्कंदपुराण, शिवपुराण, नारद पुराण, पद्म पुराण, महाभारत में भी माघ मेले और महाकुंभ महापर्व का उल्लेख आया है।

*भारतीय कुर्मी महासभा की सपन्न हुई प्रदेशीय बैठक*

Sb newsसे bro -विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।। सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग में को भारतीय कुर्मी महासभा की प्रदेशीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी0 के के चौधरी (लखनऊ) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान रानीगंज के लोकप्रिय विधायक डॉ आर के वर्मा ने कहा कुर्मी समाज सामाजिक विसंगतियों में जकड़ा हुआ है। उससे बचने के लिए शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है। यदि सही समय रहते हमने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और मार्गदर्शन नहीं प्रदान किया तो आने वाले दिनों में हमारे समाज को बहुत बड़ी हानि उठानी पड़ेगी।

भारतीय कुर्मी महासभा की 51 जिलों में गठित इकाइयों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय कुर्मी महासभा लगातार समाज हित में कार्य करके समाज को मजबूती प्रदान कर रहा है तथा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का निरंतर कार्य कर रहा है।

गुजरात से पधारे राष्ट्रीय महासचिव बाबा भाई पटेल ने कहा आगे आने वाले दिनों में सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान नहीं करेगी। इसलिए हमारे समाज के युवाओं को भी व्यवसाय की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। समाज के बच्चों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करके उनको आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष बल दिया।

भारतीय कुर्मी महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर पी चौधरी ने कहा कि कुर्मी समाज खेती बारी से जुड़ी हुई कौम है। खेती लगातार घाटे की तरफ जा रही है। इसलिए फ्लोरीकल्चर और व्यवसायिक खेती करके अधिक से अधिक धनार्जन करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी0 के के चौधरी ने कहा कि भारतीय कुर्मी महासभा के संगठन को उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ अन्य प्रदेशों में भी विस्तार एवं प्रचार प्रसार किया जाएगा उत्तर प्रदेश में संगठन को और सक्रिय तथा सशक्त होने की आवश्यकता है। समाज हित में संगठन सदैव समर्पित रहेगा।

इसमें व्यक्तिगत रूप से मै समाज के लिए सदैव समर्पित रहूंगा कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर पटेल ने किया बैठक के दौरान राष्ट्रीय संरक्षक एवं रानीगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ आर के वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव बबाभाई पटेल(गुजरात), वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर पी चौधरी (गाजियाबाद), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजी0 राजेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सचिव उमेश चन्द्र पटेल (रामपुर), राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कमल सिंह पटेल, मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष हीरा लाल पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश निरंजन (झांसी), प्रदेश महासचिव गौरव सिंह पटेल (मिर्जापुर), सुरेश भाई पटेल (गुजरात), वीनू भाई पटेल (गुजरात), महेश चन्द्र पटेल (पीलीभीत), एस पी सिंह पटेल (बदायूं), आर के सिंह (बस्ती), भारत सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, पूर्व सांसद धर्मराज सिंह, ज्ञान सिंह, सत्य प्रकाश वर्मा (वर्मा) अंशू पटेल नरेंद्र सिंह पटेल, ए आर वर्मा, डॉ ओम कुमार वर्मा, राम नरेश पटेल,संजय पटेल, अंबिका प्रसाद पटेल आदि ने अपने - अपने विचार रखे।

इस दौरान हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

*हल्का लेखपाल द्वारा बिना पैमाइश के ही किसान के खेत में चकमार्क खुलवाने का लग रहा आरोप*

कोरांव,प्रयागराज । कोराव तहसील के खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लेडियारी में

राजस्व विभाग कोरांव के एक लेखपाल ने बिना पैमाइश किये ही चकमार्ग संख्या 158 को जबरन खुलवा दिया है।

पीड़ित किसान ने बताया कि मैं अपने खेत की रूधरवारी कराई थी लेकिन लेखपाल के द्वारा मेरा बॉस और तार निकाल दिया गया जिससे मेरा पांच बीघा गेहूं की फसल को आवारा पशुओं द्वारा नष्ट कर दिया गया।

लेडियारी निवासी लवकुश प्रसाद का आरोप है कि हल्का लेखपाल लेड़ियारी ने बिना सूचना दिए उक्त चक मार्ग को मेरे ही जमीन में चिन्हित कर जबरन खाली करा दिया । जबकि इसकी पैमाइश भी नहीं की गई है। रास्ते की वास्तविक जमीन कहीं दूसरे जगह है।

कानून की धज्जियां उड़ाते हुए लेखपाल द्वारा कास्तकारी जमीन को रास्ता बना दिया है। उक्त मामले की शिकायत पर तहसीलदार कोरांव ने राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश करा कर चक मार्ग को खाली करने का आदेश दिया है। एक तरफ योगी सरकार का सक्त आदेश है कि किसी भी अधिकारी द्वारा बिना जांच कर या आदेश के किसी गरीब परिवार को परेशान ना किया जाए लेकिन लेखपाल द्वारा बिना किसी आदेश जारी के गरीब किसान के खेत में चकमार्क निकाल दिया गया पीड़ित किसान ने प्रयागराज के जिलाधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।