/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़ : शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हुनर का महासंग्राम सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा* Azamgarh
*आजमगढ़ : शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हुनर का महासंग्राम सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ : बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कालेज गोधपुर किशुनदासपुर के परिसर में कालेज परिवार द्वारा हुनर का महासंग्राम विद्यार्थियों के आगामी बोर्ड परीक्षा तथा स्नातक स्तर पर उनके करियर को तरासने हेतु बृहद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

इस पूरे परीक्षा में 20 कालेज के 1200 बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। बच्चों के चेहरे पर एक नया उत्साह और उमंग देखने को मिला। बाबा बैजनाथ पी०जी० कालेज के प्रबंधक ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पठन-पाठन में किस क्षेत्र में जाना है विद्यार्थियों को दिशा चुनने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर संगोष्ठी, प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियां चलाई जाती हैं, इसी क्रम में इस प्रतियोगिता को कराने का निर्णय लिया गया।

कालेज के प्रबंधक ने

प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रबंधक संजय कुमार राय, अतुल राय, उज्जवल पाठक, जयदीप शाही,शशिकांत राय, बबलू राय, साधना पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : हेरा पब्लिक स्कूल पर फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत हुई संगोष्ठी ,जिला मुख्य चिकित्साधिकारी ने फाइलेरिया मुक्ति के लिए किया जागरूक*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आज़मगढ़ । फूलपुर तहसील के फदगुदिया स्थित हेरा पब्लिक स्कूल पर राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी मंगलवार को आयोजित किया गया । इस दौरान फाइलेरिया के लक्षण एवं बचाव के बारे जानकारी दिया गया ।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आई एन तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापकों, विद्यार्थियों , तथा नगर वासियों के लोगो संगोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी तथा चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर डॉक्टर शशिकांत ने जानकारी दिया ।

10 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक फाइलेरिया अभियान के अंतर्गत संगठित टीमें प्रत्येक घर जाएंगी और सभी लोग टीम द्वारा फाइलेरिया की दवा वितरित की जाएगी । सभी लोग देश को फाइलेरिया मुक्त बनाने के दवा अपने परिवार में जरूर खिलावे । फाइलेरिया रोकथाम के लिए तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एवं पेट के कीड़े की दवा दी जाएगी ।

जिसे साल में हर नागरिक को एक बार लेना जरूरी है । इस दवा का सेवन अवश्य करें तथा क्षेत्र में जागरूकता फैलाने की कोशिश करें । शासन द्वारा संचालित अभियान को सफल बनाने में हर व्यक्ति सहयोग करें । डक्टर मो अजीम ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त अभियान में सभी लोग सहयोग करें । जिससे देश फाइलेरिया मुक्त हो सके ।

*आजमगढ़ : नायब तहसील दार के स्थानांतरण को लेकर 5 वें दिन अधिकावक्ताओ का हड़ताल जारी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील बार के अधिवक्ताओं के द्वारा नायब तहसीलदार के खिलाफ मंगलवार को 5 वें दिन जमकर विरोध प्रदर्शन किया । नायब तहसीलदार पर धनउगाही एवं अधिवक्ताताओ से अभद्रता पूर्ण वर्ताव को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को दिया ।

तहसील परिसर में अध्यक्ष श्रीराम यादव एवं मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में तहसील में चक्रमण करते हुए नायब तहसीलदार विशाल शाह के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं का कहना है कि नायब तहसीलदार द्वारा धनउगाही की जा रही है ।

नायब तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है । नायब तहसीदार के कार्यप्रणाली में अभी तक कोई सुधार नही हुआ है । आन्दोलन को तेज करते हुए अधिवक्ताओं ने 5 वें दिन मंगलवार को सभी कोर्टो के कार्य बहिष्कार किया ।

उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर भ्रष्ट नायब तहसीलदार बिशाल शाह के स्थानांतरण की मांग किया । अधिवक्ताओं ने कहा जबतक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नही हो जाता है । हड़ताल जारी रहेगा ।

इस अवसर पर सति राम यादव ,इमरान अहमद ,बिनय प्रसून ,संतराम चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव ,इस्तियाक अहमद ,इंदुशेखर पाठक ,महेंद्र यादव ,अतुल राय ,शमीम काजिम आदि रहे ।

*आजमगढ़ : अपराधियों की जानकारी एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए कोतवाल ने लगाया चौपाल*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फूलपुर कोतवाली के सुदनीपुर में कोतवाल शाशिचन्द चौधरी के द्वारा चौपाल लगाया गया । इस दौरान कोतवाल ने सभी लोगों से अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं जन समस्या सहित गांव की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी लिया । महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर समस्याओं के बारे में कोतवाल को बताया गया ।

प्रभारी निरीक्षक ने समस्त छोटी बड़ी समस्यावो को भी लिखा ।शासन के आदेश के क्रम में पुलिस प्रशासन ने सुदनीपुर गाव में जनसम्पर्क करके गाँव के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की जानकारी ,गांवो में बिवाद का कारण , गांव में नौकरी करने वालो के बारे जानकारी से लेकर स्कूल ,मन्दिर ,मस्जिद , होलिका दहन स्थल ,आंगन बॉडी कार्यकत्री ,आशा तक की जानकारी ली गयी कोतवाल शाशिचन्द चौधरी द्वारा अभिलेखों में अंकित किया गया ।

थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी ने एक एक ग्रामीण ,महिला - पुरुष से जानकारी लिया । कोतवाल के सामने शराब पीने वालों की और जल निकासी की समस्या महिलाओं के द्वारा उठाया गया तथा प्रधान मंत्री आवास की माग की गई प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक एक समस्या को सुनने जानकारी लेने निदान का आस्वासन देने से खासकर महिलावों में चर्चा होती रही उत्सुक हुई महिला अपनी बात कहने के लिए कोतवाल शाशिचन्द चौधरी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप गांवो में चौपाल लगाया जा रहा है ।

गांवो में अपराधियों के बारे जानकारी ली जा रही है । अलावा गांव की भौगोलिक स्थिति एवं होने वाले बिवाद की समस्याओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है । जिससे मामलों का निस्तारण मौके पर ही प्रधान के माध्यम से कराया जा सके ।

निस्तारण न हो पाने पर समाधान दिवस में बुलाकर निस्तारित किया जा सके । इसलिए गांवो में चौपाल लगाया जा रहा है । इस अवसर परप्रधान प्रतिनिध राजबहादुर यादव सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाण्डेय अरविन्द यादव त्रिलोकी पाण्डेय , आदर्श यादव , महेन्द्रप्रसाद , भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्षपूर्व प्रधान प्रमोद बनवासी , अम्बिका यादव आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : सीओ लालगंज का हेडकांस्टेबल 15 हजार रिश्वत लेते धराया ,एंटीकरप्शन टीम के हत्थे चढ़ा हेड कांस्टेबल*

शुभम यादव चंदन

आजमगढ़ । जिले के लालगंज तहसील के सीओ के यहां तैनात हेड कांस्टेबल मंगलवार को एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया।एंटी करप्शन टीम के लोगों ने हेडकांस्टेबल काे अरेस्ट कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गई।

टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लालगंज सीओ के आफिस तैनात हेड कांस्टेबल का नाम उमेश यादव है।हेंड कांस्टेबल को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है।

नगर के सिधारी थाने पर आरोपी हेडकांस्टेबल के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर सामाजिक संगठन प्रयास के पदाधिकारी भी सिधारी थाने पर मौजूद रहे।

सीओ लालगंज हिमेंद्र कृष्ण ने बताया उमेश यादव को एंटीकरप्शन विभाग की टीम अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय गयी है। किस मामले को लेकर हेडकांस्टेबल को हिरासत में लिया गया है। इसका पता लगाया जा रहा है।

*आजमगढ़ : शिब्ली कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव की घोषणा होते ही दो पक्ष आमने-सामने ,वोटर लिस्ट में गड़बड़ी जताई आशंका*

शुभम यादव चंदन

आजमगढ़। नगर के प्रतिष्ठित दि मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी से संचालित शिब्ली नर्सरी, शिब्ली इंटर कालेज और शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव की घोषणा होते ही दाे पक्ष आमने-सामने हो गए हैं।

शिब्ली कालेज के प्रबंध समिति में देश-विदेश के मेंबर हैं। छह फरवरी को दोपहर एक बजे शिब्ली नेशनल कालेज परिसर में एक पक्ष के मोहम्मद नोमान, मुहम्मद असलम एडवोके, अबूसाद अहमद, वसीउद्दीन एडवोकेट, मिर्जा वसीम, शाह वाजिद, जाहिद अबरार अहमद सहित अन्य ने कहा कि स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित नोटिफिकेशन के आधार पर हम सभी, वर्तमान प्रबन्ध समिति की ओर से कालेज में स्थित सोसाइटी कार्यालय पर चस्पा की गयी वोटर लिस्ट देखने तथा बकाया मेम्बरी फीस जमा करने आये थे। आराेप लगाया कि सोसाइटी के कार्यालय में ताला बंद रहा।

नोटिस बोर्ड पर कोई लिस्ट चस्पा नहीं की गई है। इस पर इन लोगों ने मीडियाकर्मियों को सोसाइटी के कार्यालय में लगे ताले को दिखाया और नोटीफिकेशन में प्रकाशित चुनाव अधिकारियों के मोबाइल नम्बरों पर फोन करके उनसे जानकारी ली ,तो चुनाव अधिकारी डा. अनीस अहमद, डा. अब्दुल हन्ना ने बताया कि हमें मौखिक रूप से चुनाव अधिकारी बनाये जाने की सूचना दी गयी है।

लिखित कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण इस सम्बन्ध में हम कुछ भी बता नहीं सकते। सोसाइटी के सदस्यों ने मनमाने तरीके से सदस्यों की लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एआर द्वारा 482 सदस्यों की सूची प्रमाणित की गई है ,परन्तु हमें शंका है कि अल्पमत में होने के बाद प्रबन्ध तंत्र ने सदस्यों की सूची में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी की है। इस कारण सूची को चस्पा नहीं किया है। चुनाव में गड़बड़ी की आशंका है।

इस सम्बन्ध में दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष शौकत अली, कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अबूसाद शमसी, उपाध्यक्ष डा. मो. अजमल ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि नोटिफिकेशन के बाद उसकी तैयारियां जारी है। इसके लिए 21 दिनों का पर्याप्त समय है। सदस्यों की सूची तैयार हो चुकी है ,जिसे सोसाइटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा रहा है। इसमें 680 सदस्य हैं।

*आजमगढ़ : तहसीलदार की एक हफ्ते में दोबारा मनमानी आई सामने,पीड़ित ने आबादी के जमीन पर हुए निर्माण को गिरवाने का लगाया आरोप*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह गांव निवासी मोहम्मद यासिर ने बताया कि मैं अपनी आबादी के जमीन पर निर्माण कर रहा है था। जो बाप दादे से जमीन मेरे नाम पर है। मेरे द्वारा एस डी एम को प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी आबादी के जमीन पर विपक्षी कब्जा नही करने दे रहे हैं। 

प्रार्थना पत्र एस डी एम बूढ़नपुर द्वारा राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई। राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आवेदक अपनी आबादी के जमीन पर निर्माण कर रहा है। मैं निर्माण कार्य कर रहा था। 

इसी बीच बूढ़नपुर तहसीलदार शैलेश कुमार मेरी आबादी की जमीन पर हुए निर्माण कार्य को गिरवा दिया गया जबकि मैं कहता रहा कि साहब मेरी खुद की आबादी की जमीन है। हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाई है। लेकिन तहसीलदार साहब ने एक नही सुनी मेरी आबादी के जमीन पर हुए निर्माण को गिरवा दिया। 

बात करें तो बूढ़नपुर तहसीलदार का एक हफ्ते में दो बार मनमानी करने का मामला सामने आया बीते दिनों लहरपार गांव में नवीन परती के जमीन पर इसी तहसीलदार शैलेश कुमार द्वारा जबरदस्ती रास्ता बनवा दिया गया। वही पीड़ित ने बताया कि इस तरह का काम जब जिम्मेदार लोग करेंगे तो बाकी गरीब जनता का क्या होगा।

 इस संबंध में तहसीलदार शैलेश कुमार ने बताया कि ला एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए आबादी पर हुए निर्माण को गिराना पड़ा।

*आजमगढ़ : तेंदुआ नहीं होने का वन विभाग का दावा फेल,फिर दिखा तेंदुआ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़) । चार दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ के होने की चर्चा से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है मंगलवार को दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया जब चरवाहों ने चकिया दुबे रामपुर के बगल में स्थित जंगल के पास दातासाइन के मंदिर के पास एक सिरसा के पेड़ पर तेंदूवां बैठा देखा आसपास के लोगों को सूचना दी।

चकिया दुबे रामपुर के प्रधान सुभाष यादव के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई मौके पर जनपद और तहबरपुर ब्लॉक की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

भीड़ बढ़ने से तेंदुआ पेड़ से उतर कर निकल गया, गांव के संतोष यादव, शिवबरन यादव, सोनू यादव, रामचंद्रन, आदि लोगों ने बताया रविवार को शाम को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 213- 14 पॉइंट पर जल निकासी की पाइप घुसकर बैठा था ग्रामीणों ने कई वीडियो भी बनाएं अपनी आंखों से देखा भी और सुबह तेंदुआ जाल काट कर फरार हो गया।

लेकिन वन विभाग की टीम के द्वारा कोई तेंदुआ नहीं होने का दावा किया था लोगों को चिंता करने की बात नहीं ऐसा आश्रवासन लेकिन ग्रामीणों ने तेंदुआ को जाल काट कर भागने व बन विभाग पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

जिसे वन विभाग के लोगों ने खारिज कर दिया था मंगलवार को फिर दोपहर में चकिया दुबे रामपुर गांव के पास जंगल में डाटा साइन के मंदिर के पास एक सिरसा के पेड़ पर चरवाहों ने तेंदुओं के बैठे हुए देखा और थोड़ी ही देर में यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई भारी संख्या में वहां भीड़ भी जमा हो गई गांव की जिम्मेदार लोगों के द्वारा गांव के प्रधान सुभाष यादव के द्वारा वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी के अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी, तहबरपुर के उपवन रेंजर लक्ष्मी सोनकर,बन दरोगा दुर्गा प्रसाद के साथ टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मौका देखकर तेंदुआ वहां से उतरकर कहीं और छुप गया ।

जहां देर शाम तक कमिंग चलती रही क्षेत्रीय अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी ने गांव के प्रधान सुभाष यादव से बात की और उन्होंने सभी ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए भी कहा और टीम बनाकर अपने-अपने आसपास लोगों को जागने की भी अपील की जिससे लोग सुरक्षित रहें।

क्षेत्रीय बन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने माना कि कुछ तो है हालांकि अभी हम 100% दवा नहीं कर सकते लेकिन फिर भी कुछ जंगली जानवर तो है उन्होंने दो लोगों की ड्यूटी दाता साइ के मंदिर के आसपास लगाई है और कहां की विभागीय लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई। जबकि सोमवार को डीएफओ ने पाइप में कुछ भी न होने की बात बताई थी और जाल को हटाने की बात कही थी जबकि तेंदुआ जाल काट कर फरार हुआ था और फिर वह मंगलवार को जंगल में दिखा जिसे लेकर पूरे गांव में आसपास के गांव के लोगों ने तेंदुए के पड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की वन विभाग से अपील भी की है।

वहीं सोमवार की रात चकिया दुबे रामपुर के कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ की आकृति का जानवर कैद हुआ है उसके पद चिन्ह भी देखे गए है हकीकत तब सामने आई जब मंगलवार को तेंदुआ बगल के ही जंगल में पेड़ पर बैठा चरवाहाओं ने देखा।

*आजमगढ़ :अहियाई पूर्वा गांव में ग्राम प्रधान ने अम्बेडकर प्रतिमा के चारों तरफ लगवाई ग्रिल, लोगों में खुशी*

केएम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आंवक के अहियाई पूर्वा गांव में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चारों तरफ सुरक्षा के लिए लोहे की ग्रिल लगवा कर ग्राम प्रधान जाहिद खान ने ग्रामीणों से किया वादा को पूरा किया।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत आंवक के अहियाई गांव में 31 जनवरी को अराजक तत्वों द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । तथा वहां गंदगी फैला दी गई थी। सुबह ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और प्रतिमा की मरम्मत एवं उसकी सुरक्षा तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी बसपा के पूर्व सांसद डॉ बलिराम को दे,दी जिस पर पूर्व सांसद डॉ बलिराम ने इस घटना को प्रशासन को अवगत कराया और सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रानी की सराय प्रदीप कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

ग्राम प्रधान जाहिद खान को सहयोग करने के लिए कहा। ग्राम प्रधान जाहिद खान ने तुरंत कारीगर को बुलाकर अंबेडकर प्रतिमा को मरम्मत कराई तथा सुरक्षा के लिए मूर्ति के चारों तरफ लोहे की ग्रिल के लिए चारों तरफ नापी करवाया और एक सप्ताह में ग्रीन को लगवाने का वादा किया था। जिस पर ग्रामीण शांत हुए थे।

अपने वादे के तहत उन्होंने सोमवार को अंबेडकर प्रतिमा के चारों तरफ लोहे की ग्रील लगवाया जिससे अहियाई गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। ग्राम प्रधान जाहिद खान ने बताया कि मैं जनता की सेवा करने के लिए मुझे जनता ने चुना है। मेरा प्रयास है कि जनता के हर अपेक्षाओं पर मैं खरा उतरूं। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महान शख्सियत थे, वे हम सबके लिये कार्य किये हैं मेरे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास से आज मुझे काफी खुशी लग रही है।

*आजमगढ़ : घूरीपुर मोड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने दो माह पूर्व किया था मुकदमा दर्ज*

सन्तोष मिश्र

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव की वादिनी द्वारा अहरौला थाना में 28 नवंबर को तहरीर दी गई थी कि मेरी बेटी बिना किसी को बताए घर से कही चली गई।

तहरीर के आधार पर अहरौला पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 402/2023 धारा 363 में मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान एक व्यक्ति का नाम सामने आया। विवेचना के दौरान पजीकृत धारा में 366,376,(2) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे में वांछित आरोपी को निजामाबाद घूरी पुर मोड़ पर देखा गया है। इस बात पर विश्वास करके अहरौला थाना उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह व हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

इस संबंध में अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा रहा है।