*आजमगढ़ : अपराधियों की जानकारी एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए कोतवाल ने लगाया चौपाल*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फूलपुर कोतवाली के सुदनीपुर में कोतवाल शाशिचन्द चौधरी के द्वारा चौपाल लगाया गया । इस दौरान कोतवाल ने सभी लोगों से अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं जन समस्या सहित गांव की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी लिया । महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर समस्याओं के बारे में कोतवाल को बताया गया ।
प्रभारी निरीक्षक ने समस्त छोटी बड़ी समस्यावो को भी लिखा ।शासन के आदेश के क्रम में पुलिस प्रशासन ने सुदनीपुर गाव में जनसम्पर्क करके गाँव के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की जानकारी ,गांवो में बिवाद का कारण , गांव में नौकरी करने वालो के बारे जानकारी से लेकर स्कूल ,मन्दिर ,मस्जिद , होलिका दहन स्थल ,आंगन बॉडी कार्यकत्री ,आशा तक की जानकारी ली गयी कोतवाल शाशिचन्द चौधरी द्वारा अभिलेखों में अंकित किया गया ।
थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी ने एक एक ग्रामीण ,महिला - पुरुष से जानकारी लिया । कोतवाल के सामने शराब पीने वालों की और जल निकासी की समस्या महिलाओं के द्वारा उठाया गया तथा प्रधान मंत्री आवास की माग की गई प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक एक समस्या को सुनने जानकारी लेने निदान का आस्वासन देने से खासकर महिलावों में चर्चा होती रही उत्सुक हुई महिला अपनी बात कहने के लिए कोतवाल शाशिचन्द चौधरी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप गांवो में चौपाल लगाया जा रहा है ।
गांवो में अपराधियों के बारे जानकारी ली जा रही है । अलावा गांव की भौगोलिक स्थिति एवं होने वाले बिवाद की समस्याओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है । जिससे मामलों का निस्तारण मौके पर ही प्रधान के माध्यम से कराया जा सके ।
निस्तारण न हो पाने पर समाधान दिवस में बुलाकर निस्तारित किया जा सके । इसलिए गांवो में चौपाल लगाया जा रहा है । इस अवसर परप्रधान प्रतिनिध राजबहादुर यादव सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाण्डेय अरविन्द यादव त्रिलोकी पाण्डेय , आदर्श यादव , महेन्द्रप्रसाद , भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्षपूर्व प्रधान प्रमोद बनवासी , अम्बिका यादव आदि लोग रहे ।
Feb 06 2024, 18:45