*आजमगढ़ : शिब्ली कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव की घोषणा होते ही दो पक्ष आमने-सामने ,वोटर लिस्ट में गड़बड़ी जताई आशंका*
शुभम यादव चंदन
आजमगढ़। नगर के प्रतिष्ठित दि मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी से संचालित शिब्ली नर्सरी, शिब्ली इंटर कालेज और शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव की घोषणा होते ही दाे पक्ष आमने-सामने हो गए हैं।
शिब्ली कालेज के प्रबंध समिति में देश-विदेश के मेंबर हैं। छह फरवरी को दोपहर एक बजे शिब्ली नेशनल कालेज परिसर में एक पक्ष के मोहम्मद नोमान, मुहम्मद असलम एडवोके, अबूसाद अहमद, वसीउद्दीन एडवोकेट, मिर्जा वसीम, शाह वाजिद, जाहिद अबरार अहमद सहित अन्य ने कहा कि स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित नोटिफिकेशन के आधार पर हम सभी, वर्तमान प्रबन्ध समिति की ओर से कालेज में स्थित सोसाइटी कार्यालय पर चस्पा की गयी वोटर लिस्ट देखने तथा बकाया मेम्बरी फीस जमा करने आये थे। आराेप लगाया कि सोसाइटी के कार्यालय में ताला बंद रहा।
नोटिस बोर्ड पर कोई लिस्ट चस्पा नहीं की गई है। इस पर इन लोगों ने मीडियाकर्मियों को सोसाइटी के कार्यालय में लगे ताले को दिखाया और नोटीफिकेशन में प्रकाशित चुनाव अधिकारियों के मोबाइल नम्बरों पर फोन करके उनसे जानकारी ली ,तो चुनाव अधिकारी डा. अनीस अहमद, डा. अब्दुल हन्ना ने बताया कि हमें मौखिक रूप से चुनाव अधिकारी बनाये जाने की सूचना दी गयी है।
लिखित कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण इस सम्बन्ध में हम कुछ भी बता नहीं सकते। सोसाइटी के सदस्यों ने मनमाने तरीके से सदस्यों की लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एआर द्वारा 482 सदस्यों की सूची प्रमाणित की गई है ,परन्तु हमें शंका है कि अल्पमत में होने के बाद प्रबन्ध तंत्र ने सदस्यों की सूची में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी की है। इस कारण सूची को चस्पा नहीं किया है। चुनाव में गड़बड़ी की आशंका है।
इस सम्बन्ध में दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष शौकत अली, कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अबूसाद शमसी, उपाध्यक्ष डा. मो. अजमल ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि नोटिफिकेशन के बाद उसकी तैयारियां जारी है। इसके लिए 21 दिनों का पर्याप्त समय है। सदस्यों की सूची तैयार हो चुकी है ,जिसे सोसाइटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा रहा है। इसमें 680 सदस्य हैं।
Feb 06 2024, 18:44