*आजमगढ़ : तहसीलदार की एक हफ्ते में दोबारा मनमानी आई सामने,पीड़ित ने आबादी के जमीन पर हुए निर्माण को गिरवाने का लगाया आरोप*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह गांव निवासी मोहम्मद यासिर ने बताया कि मैं अपनी आबादी के जमीन पर निर्माण कर रहा है था। जो बाप दादे से जमीन मेरे नाम पर है। मेरे द्वारा एस डी एम को प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी आबादी के जमीन पर विपक्षी कब्जा नही करने दे रहे हैं।
प्रार्थना पत्र एस डी एम बूढ़नपुर द्वारा राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई। राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आवेदक अपनी आबादी के जमीन पर निर्माण कर रहा है। मैं निर्माण कार्य कर रहा था।
इसी बीच बूढ़नपुर तहसीलदार शैलेश कुमार मेरी आबादी की जमीन पर हुए निर्माण कार्य को गिरवा दिया गया जबकि मैं कहता रहा कि साहब मेरी खुद की आबादी की जमीन है। हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाई है। लेकिन तहसीलदार साहब ने एक नही सुनी मेरी आबादी के जमीन पर हुए निर्माण को गिरवा दिया।
बात करें तो बूढ़नपुर तहसीलदार का एक हफ्ते में दो बार मनमानी करने का मामला सामने आया बीते दिनों लहरपार गांव में नवीन परती के जमीन पर इसी तहसीलदार शैलेश कुमार द्वारा जबरदस्ती रास्ता बनवा दिया गया। वही पीड़ित ने बताया कि इस तरह का काम जब जिम्मेदार लोग करेंगे तो बाकी गरीब जनता का क्या होगा।
इस संबंध में तहसीलदार शैलेश कुमार ने बताया कि ला एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए आबादी पर हुए निर्माण को गिराना पड़ा।
Feb 06 2024, 18:43