*आजमगढ़ :अहियाई पूर्वा गांव में ग्राम प्रधान ने अम्बेडकर प्रतिमा के चारों तरफ लगवाई ग्रिल, लोगों में खुशी*
निजामाबाद (आजमगढ़)। ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आंवक के अहियाई पूर्वा गांव में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चारों तरफ सुरक्षा के लिए लोहे की ग्रिल लगवा कर ग्राम प्रधान जाहिद खान ने ग्रामीणों से किया वादा को पूरा किया।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत आंवक के अहियाई गांव में 31 जनवरी को अराजक तत्वों द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । तथा वहां गंदगी फैला दी गई थी। सुबह ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और प्रतिमा की मरम्मत एवं उसकी सुरक्षा तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी बसपा के पूर्व सांसद डॉ बलिराम को दे,दी जिस पर पूर्व सांसद डॉ बलिराम ने इस घटना को प्रशासन को अवगत कराया और सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रानी की सराय प्रदीप कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
ग्राम प्रधान जाहिद खान को सहयोग करने के लिए कहा। ग्राम प्रधान जाहिद खान ने तुरंत कारीगर को बुलाकर अंबेडकर प्रतिमा को मरम्मत कराई तथा सुरक्षा के लिए मूर्ति के चारों तरफ लोहे की ग्रिल के लिए चारों तरफ नापी करवाया और एक सप्ताह में ग्रीन को लगवाने का वादा किया था। जिस पर ग्रामीण शांत हुए थे।
अपने वादे के तहत उन्होंने सोमवार को अंबेडकर प्रतिमा के चारों तरफ लोहे की ग्रील लगवाया जिससे अहियाई गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। ग्राम प्रधान जाहिद खान ने बताया कि मैं जनता की सेवा करने के लिए मुझे जनता ने चुना है। मेरा प्रयास है कि जनता के हर अपेक्षाओं पर मैं खरा उतरूं। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महान शख्सियत थे, वे हम सबके लिये कार्य किये हैं मेरे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास से आज मुझे काफी खुशी लग रही है।
Feb 06 2024, 17:32