*मुख्तार अंसारी के आजमगढ़ के गुर्गे की बाराबंकी में भी एक करोड़ की संपत्ति कुर्क*
शुभम यादव
आजमगढ़। प्रदेश के चिन्हित IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के आजमगढ़ गुर्गें की बाराबंकी जिले में एक करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। मुख्तार अंसारी का यह गुर्गा जनपद स्तर पर चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीटर शाहजमां उर्फ नैयर बरदह थाने के मोहम्मदपुर फेटी गांव का निवासी है।
इसकी बाराबंकी जिले में लगभग आधा हेक्टेयर में तीन भूखण्डों को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत आजमगढ़ और बाराबंकी की पुलिस के सहयोग से कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी तीनों भूखण्डों की सर्किल रेट 28 लाख रूपये है । जबकि मार्केट वैल्यू लगभग एक करोड़ रूपये है।
तीन दिन के अन्दर मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की लखनऊ और बाराबंकी में 1.5 हेक्टेयर की चार भूखण्डों को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी कुल भूखण्डों की सर्किल रेट एक करोड़ 52 लाख रूपये है ।जबकि मार्केट वैल्यू लगभग चार करोड़ रूपये है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अपराध से अर्जित अन्य सम्पत्तियों की जानकारी की जा रही है। संगठित अपराध एवं माफिया तत्वों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क कर कमर तोड़ने की कार्यवाही अभियान के तहत अनवरत जारी रहेगी।
Feb 05 2024, 21:09