आजमगढ़: अधिकारियों का दावा 80 पंचायत भवन कंप्लीट, जमीनी हकीकत कुछ हट के, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की पलीता लगा रहे अधिकारी
मीना यादव
पवई ( आजमगढ़ ) । ग्रामीणों को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से गांव में ही एक छत के नीचे 200 से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायत भवनों के निर्माण और उनकी साफ सफाई का आदेश पिछली प्रधानी के दौरान दिया गया था।
पवई विकास खण्ड के अधिकारी अधिकांश पंचायत भवनों का निर्माण पूरा होने का दावा भी कर रहे हैं। लेकिन गांवों में हकीकत अधिकारियों के दावों के विपरीत नजर आ रही है।
ग्रामीणों को ग्राम पंचायत की बैठकें कुटुंब रजिस्टर, जाति व आय प्रमाणपत्र, राशनकार्ड, हैसियत प्रमाणपत्र, विस्फोटक भण्डारण एवं विक्रय लाइसेंस, फिल्म शूटिंग अनुरोध, रोजगार पंजीकरण समेत 207 सेवाओं व योजनाओं के लाभ के लिए ब्लाक और जिला का चक्कर लगाने के बचाने के लिए पंचायत भवनों के निर्माण पर जोर दिया गया था।
पंचायत भवन में ही कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाना है। इसके लिए पंचायत सहायकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। आवश्यक उपकरण भी पिछले कार्यकाल में दिया जा चुका है।
पवई विकास खण्ड के आंधीपुर गांव में वर्षों पहले बना पंचायत भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। भवन की दीवारें और छत ही बचा है। खिड़की और दरवाजे सब गायब हैं। यह भवन जानवरों का बसेरा बनकर रह गया है।
ग्राम पंचायत अधिकारी इंद्रेश यादव ने बताया कि ध्वस्तीकरण में गया है। ध्वस्तीकरण के बाद निर्माण कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत अंबारी में पिछली प्रधानी से बन रहा है। अभी तक पंचायत भवन में दरवाजे तक नहीं लग सके हैं। बाहर से रंग रोगन कर दिया गया है। अंदर अभी साफ सफाई तक नहीं है। दावा किया जा रहा है कि ग्राम पंचायत की बैठकें पंचायत भवन में हो रही हैं।
ग्राम पंचायत बेलसिया में बन रहा पंचायत भवन अधूरा पड़ा हुआ है। एक किश्त के बाद पंचायत भवन के निर्माण के लिए दूसरी किश्त मिली ही नहीं है। खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने बताया कि कुछ कमी के कारण दूसरी किश्त का पैसा वापस चला गया था। प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शीघ्र शेष निर्माण पूरा करा लिया जाएगा।
ग्राम पंचायत जमालपुर के राजस्व गांव रसूलपुर जोखू में वर्षों पहले बना पंचायत भवन झाड़ियों में छुपा हुआ है। देखने से लगता है कि वर्षों से इस भवन की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया है।यह पंचायत भवन जंगली जानवरों का बसेरा बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग के बाद भी साफ सफाई और मरम्मत नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद सरोज ने बताया कि अभी जल्दी ही चार्ज मिला है। साफ सफाई के साथ ही मरम्मत करायी जाएगी।
Feb 05 2024, 20:16