*आजमगढ़ :बूढ़नपुर नगर पंचायत मे ग्रामीण न्यायालय खुलने से ग्रामीण हुए नाराज किया विरोध प्रदर्शन*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर(आजमगढ़ )।बूढ़नपुर नगर पंचायत में ग्रामीण न्यायालय खोला गया है। उसी के बगल में रैन बसेरा है ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण न्यायालय तो खुल गया है। लेकिन बगल में रैन बसेरा है ग्रामीण न्यायालय में आने जाने वाले लोगों द्वारा मोटर साइकिल चार पहिया वाहन रखकर रैन बसेरा पर कब्जा किया जा रहा है। हम ग्रामीणों की शादी विवाह इसी रैन बसेरा मे होता है। जब किसी की मृत्यु हो जाती है है तो इस रैन बसेरा मे क्षौर कर्म आदि किया जाता है।
ग्रामीण न्यायालय के खुलने से इस रैन बसेरा पर कब्जा हो रहा है। जिससे हम ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। हम लोगों की मांग है कि ग्रामीण न्यायालय को कही और खोला जाए। जहा पर पर्याप्त जगह है। इस संबंध मे एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल जगह नहीं होने के कारण ग्रामीण न्यायालय को पंचायत भवन में खोला गया है। जैसे ही भवन निर्माण ग्रामीण न्यायालय का हो जायेगा वहा पर ग्रामीण न्यायालय चला जायेगा। वही ग्रामीणों ने ग्रामीण न्यायालय को कही और खोले जाने की मांग की है।
Feb 05 2024, 11:45