*आजमगढ़:स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न*
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। ऑल इण्डिया रूरल एजुकेशनल फेडरेशन- ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज मिल्कीपुर, पवई, आजमगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऐरिफ संगठन के जिला महामंत्री कामता प्रसाद के साथ-साथ ऐरिफ ट्रस्ट के पदाधिकारीगण अमरदेव, प्रेमाशीष, विजय प्रताप, बुद्धिराम एवं आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
शिविर में निम्नलिखित 26 रक्तदानी मित्रों ने रक्तदान किया। डॉ० हरिराम वर्मा, सतीश कुमार, अंजान अली, सचिन उपाध्याय, साजिद अली, जगदीश, मुकेश गुप्ता, रामजनम, आयुष, हिमांशु, आनन्द मिलिन्द, बबिता, अवधेश, विकेश, अवनीश, हसन अली, पंकज, अरविन्द, आनन्द, रामकेश, आदर्श, संजय, मनोज, सुरेन्द्र, घनश्याम, योगेन्द्र आदि रक्तदानी मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं ब्लड बैंक आजमगढ़ की टीम द्वारा शिविर में उपस्थित जनमानस को जागरुक करते हुए कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया गया।
Feb 04 2024, 18:55