जामताड़ा के बाद राहुल गांधी धनबाद पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी के समर्थकों ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया उनका स्वागत
धनबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की करीब 6 बजकर 13 मिनट पर जामताड़ा से धनबाद की सीमा में दाखिल हुए. दोनों जिलों के बॉर्डर पर करमदाहा पुल पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. राहुल गांधी के काफिले की एंट्री के साथ ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया.
जिस वाहन में राहुल गांधी सवार थे, उनके वाहन को रोकने की कोशिश कांग्रेस नेताओं ने की, लेकिन उनके वाहन को नहीं रोका गया. यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. सुरक्षा की लिहाज से राहुल गांधी के वाहन को वहां नहीं रोका गया और उनका काफिला आगे बढ़ गया. पार्टी के नेता भी उनके काफिले के साथ आगे बढ़ गए.
जिला प्रशासन की टीम भी राहुल गांधी के काफिले के साथ आगे बढ़ी.
करमदाहा से करीब 10 किलोमीटर स्थित पूर्वी टुंडी के हलकट्टा में राहुल गांधी का विश्रामगृह तैयार किया गया है. विश्राम गृह के आसपास भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही. राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थक ललाइत नजर आए. रविवार की सुबह 8:00 बजे राहुल गांधी की न्याय यात्रा आरंभ होगी.
उनकी न्याय यात्रा गोविंदपुर लाल बाजार चौक पहुंचेगी, लाल बाजार चौक में राहुल गांधी के स्वागत का कार्यक्रम निर्धारित है.
सरायढेला रघुकुल के पास राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा, यहां झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का आवास है.
सरायढेला से स्टील गेट होते हुए पुलिस लाइन न्याय यात्रा पर राहुल गांधी रहेंगे. पुलिस लाइन में राहुल गांधी के स्वागत का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके बाद उनकी न्याय यात्रा डीआरएम चौक स्थित अंबेडकर चौक पहुंचेगी. यहां राहुल बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर उनके द्वारा माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद उनकी न्याय यात्रा पूजा टॉकीज तक पहुंचेगी. सुभाष चौक के मुस्कान परिसर के सामने भी राहुल गांधी का स्वागत कार्यक्रम है.
इसके अलावा बैंक मोड़ जेडी कुमार के सामने एक सभा भी आयोजन किया जाएगा है.
Feb 04 2024, 12:49