भाइयों के बीच मारपीट का लाइव वीडियो:गांव के मुखिया पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमले का आरोप, तीन लोग घायल
बेगूसराय : जिले में मुखिया मो. अमानत शाह 35 पर अपने चचेरे भाई मो. मिर्त्युजा (45), मो. मुस्तफा (26), मुस्तफा की पत्नी सैबूल खातून (25) के साथ मारपीट का आरोप लगा है। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड ने 17 की है।
मारपीट में घायल लोगों की पहचान रामपुर पंचायत के रहने वाले मो. मंसूर शाह के बेटे मोहम्मद मिर्त्युजा, मोहम्मद मुस्तफ्फा और सैबूल खातून के रूप मे हुई है। सैबूल खातून का कहना है कि उनकी एक साइकिल की दुकान है। इसी बात को लेकर उनके गोतिया को चिढ़ है। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी कई बार हो चुकी है।
इस मामले में घायल मो. मिर्त्युजा के बेटे मो. अरवाज (19) ने बताया कि मुखिया और उनके परिजनों के द्वारा उनके पिता पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। वहीं उनके चाचा बचाने गए तो उनकी भी जमकर पिटाई की गई, जिससे हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है, जबकि एक का इलाज गांव मे ही कराया जा रहा है।
इस मामले में मटिहानी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया है कि दो गोतिया के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 04 2024, 12:19