झारखंड में हेमंत सोरेन को एक और बड़ा झटका, पूर्व CM के सहयोगी भानु प्रताप गिरफ्तार
रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन को एक और बड़ा झटका लगा है। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सहयोगी भानु प्रताप प्रसाद को PMLA की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिमांड पर सुनवाई 5 फरवरी को होगी।
आपको बता दें कि ईडी के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट पर उन्हें अदालत में पेश किया गया। उन्हें जमीन घोटाले के एक मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस बार गिरफ्तारी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन मामले में हुई है।
5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे हेमंत सोरेन
झारखंड में 5 फरवरी को प्लोर टेस्ट होने जा रहा है, जिसमें हेमंत सोरेन भी शामिल होने वाले हैं। ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत दे दी है। हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें कोर्ट से यह आग्रह किया गया कि 5 फरवरी को 11 बजे एक घंटे के लिए हेमंत सोरेन को विधानसभा में मौजूदगी की अनुमति दी जाए।
अब कोर्ट की तरफ से हेमंत सोरेन को इजाजत मिल गई है।
ED की रिमांड कॉपी में हुआ था बड़ा खुलासा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले ED ने हेमंत सोरेन से सात घंटे से अधिक की पूछताछ की थी। इसके बाद ED की रिमांड कॉपी में बड़ा खुलासा किया था। ED ने घोटाले में हेमंत सोरेन के सीधे शामिल होने का दावा किया था। आपको बता दें कि इसी में भानु प्रताप से सोरेन का लिंक सामने आया था।
Feb 03 2024, 23:07