/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए एमएस बिट्टा ने राम लला व हनुमंत लला के दरबार में की प्रार्थना* Ayodhya
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए एमएस बिट्टा ने राम लला व हनुमंत लला के दरबार में की प्रार्थना*

अयोध्या- ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के प्रेसिडेंट एमएस बिट्टा ने अयोध्या आकर राम लला व हनुमानगढ़ी का दर्शन किया । अयोध्या में दर्शन के बाद राम मंदिर काशी और मथुरा पर एमएस बिट्टा ने कहा कि हमारे जीते जी नहीं पता था कि राम मंदिर का निर्माण होगा, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होगा, ज्ञानवापी में पूजा शुरू होगी,कश्मीर से धारा 370 हटेगी हमने नहीं सोचा था । उन्होंने कहा कि हम बंद कमरे में रोया करते थे, हम तो दुनिया से चले जाएंगे क्या हमारा अरमान पूरा होगा, हमें नहीं पता था कि जिंदा भी रहेंगे लेकिन भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता नरेंद्र मोदी जी ने ये काम पूरा किया।

उन्होंने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदी जी के शपथ लेने से पहले ही कहा था कि नरेंद्र मोदी भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता है,आज राम जन्मभूमि का निर्माण हुआ, वाराणसी की ज्ञानवापी में पूजा शुरू हुई, कश्मीर से धारा 370 हटी, भगवान राम के दर्शन के समय मैंने प्रार्थना किया, हनुमानगढ़ी में प्रार्थना किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र लंबी करें, राष्ट्र के लिए, धर्म के लिए, काशी और मथुरा के लिए, यह सब निर्माण होगा, मैं मुसलमान भाइयों से कहना चाहूंगा जो मुसलमान भाइयों ने राम जन्म भूमि निर्माण में जो इतना बड़ा दिल दिखाया हां कुछ लोग हैं जिन्होंने विरोध किया लेकिन जिन मुसलमान भाइयों ने राम मंदिर निर्माण के साथ आए आज उन मुसलमान भाइयों से अपील है सामने आकर राष्ट्रपति के पास जाएं प्रधानमंत्री के पास जाएं और राष्ट्र को देखते हुए भाईचारा को देखते हुए काशी और मथुरा हिंदुओं को सौंप दे।

*पारिवारिक मामलों के निस्तारण के दिए गए निर्देश*

अयोध्या- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें पारिवारिक मामलों को अधिकाधिक निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के प्रयोजन से तथा पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता सम्पन्न कराने हेतु निम्नलिखित तिथियों पर परिवार न्यायालय प्रांगण में अपरान्ह 3 बजे प्रीट्रायल बैठक निम्न तिथियों में आयोजित की जानी है।

जिसमें दिनांक 06 फरवरी 2024 मंगलवार, 12 फरवरी 2024 सोमवार, 19 फरवरी 2024 सोमवार, 26 फरवरी 2024 सोमवार, 01 मार्च 2024 शुक्रवार व 06 मार्च 2024 बुधवार को पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता सम्पन्न करायी जायेगी। उक्त जानकारी प्रभारी प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय फैजाबाद ने दी है।

*अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शुरू की कार्यवाही*

अयोध्या- राम पथ के किनारे शहर की दुकानों पर अब नहीं लग पाएंगे प्रचार वाले बोर्ड । इसके लिए विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू की है । शहर के सिविल लाइन स्थित दुकानों से हटवाया गया प्रचार वाला प्राइवेट बोर्ड, शहर में एकरूपता लाने के लिए प्राधिकरण ने लगवाया है अपना फसाड बोर्ड । सभी दुकानों पर लगे हैं प्राधिकरण के एकरूपता वाले फसाड बोर्ड, शहर को सुंदर व सुसज्जित दिखाने के लिए शासन प्रशासन राम पथ के बगल बनी दुकानों के लिए जारी किया है डिजाइन कोड।

प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि राम पथ के लिए डिजाइन किया गया है फसाड । इसी तरह से विभिन्न प्रकार के बोर्ड भी फसाड की तरह डिजाइन किए गए हैं । उन्होने कहा कि शिकायत मिली थी की दुकानों पर प्रचार के व्यक्तिगत बोर्ड लगाए गए हैं जो फसाड बोर्ड को ढंक रहे हैं और शहर की सुंदरता का जो उद्देश्य था वो बाधित हो रहा था । इसलिए उसी के तहत ये अभियान चलाया जा रहा है, जो अनावश्यक व्यक्तिगत प्रचार के बोर्ड हैं जो फसाड को ढंक रहे हैं उनको हटाया जा रहा है । जिन दुकानों पर अभी तक बोर्ड नहीं लगे हैं उन दुकानों पर फसाड बोर्ड लगाया जा रहा है । इस अवसर पर सचिव ने दुकानदारों से अपील किया है कि सरकार जो अयोध्या की सुंदरता बढ़ा रही है उसमें दुकानदार सहयोग करें फसाड बोर्ड लगाने का एक ही उद्देश्य है कि शहर एक जैसा सुंदर दिखाई दे।

*सोहावल के कोला गांव में कांग्रेस पार्टी ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- सोहावल विधानसभा के कोला ग्राम में कांग्रेस पार्टी का जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए तथा सत्ताधारी दल के अलोकतांत्रिक सोच को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रत्येक विधानसभा में संवाद कार्यक्रम कर रही है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी अब्दुल हकीम,लाल मोहम्मद ,आजाद रावत ,राजेंद्र प्रसाद रावत, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र रोहन यादव ,हुजैफा असलम ,महताब आलम ,मनोज पासवान, मोहम्मद रवि उल्ला, धन्ना, आकाश कुमार ,मोहम्मद जमाल, मोहम्मद अरुण, मोहम्मद सगीर आसाराम राज विद्य आदि उपस्थित रहे उपस्थित रहे । जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि फैजाबाद लोकसभा की प्रत्येक ब्लॉक में इस तरह की जन संवाद कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक प्रभारी की नियुक्ति जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की है।

मसौधा ब्लॉक का प्रभारी लाल मोहम्मद मिल्कीपुर के प्रभारी राम अवध, अमानीगंज का प्रभारी दिनेश कुमार शुक्ला, रुदौली का प्रभारी अमरेश पांडे ,मवई का प्रभारी युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ,बीकापुर ब्लॉक का प्रभारी अशोक सिंह, मया बाजार प्रभारी अनिल सिंह, पूरा बाजार प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, तरुन प्रभारी अनिल तिवारी तथा हैरिंग्टनगंज प्रभारी बृजेश रावत को बनाया गया है।

*भाकियू नेताओ ने सीडीओ ऋषिराज सिंह से की मांग*

अयोध्या- सोहावल छेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में बारात टिकने की जांच करके कार्यवाही की मांग भाकियू नेताओ ने किया है । इसकी लिखित शिकायत सोहावल तहसील दिवस में आए मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज सिंह से की गई है।

किसान नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज सिंह से शिकायत करते हुए इसकी जांच करके दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।

*पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निजी सचिव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ओएसडी रहे पूर्व एमएलएस जगजीवन बाबू का निधन*

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्य मंत्री स्व मुलायम सिंह यादव के निजी सचिव तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ओएसडी रहे पूर्व एमएलसी जगजीवन बाबू के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी कि नेताओं कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। सपा मुखिया के काफी करीबी रहे जगजीवन बाबू के निधन पर समाज वादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई।

एमएलसी भी रह चुके हैं जग जीवन बाबू। इनका अंतिम संस्कार भैसा कुंड लखनऊ में हुआ उनकी अंतिम संस्कार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव विधायक अभय सिंह सपा पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अमृत राजपाल श्रीराम यादव सहित काफी संख्या में पार्टी के नेताओं ने लखनऊ जाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

जगजीवन बाबू के आकस्मिक निधन पर अयोध्या जनपद में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया सपा के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक जयशंकर पांडे पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव दान बहादुर सिंह राहुल सिंह छोटे लाल यादव सरोज यादव अपर्णा जायसवाल जेपी यादव गौरव पांडे अंसार अहमद बबन जगन्नाथ यादव विशाल यादव डॉ अनुराग यादव आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया ।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उचित दर दुकानों मेें इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से लिंक ई-पास मशीनों की स्थापना के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 994 उचित दर की दुकानें है इन सभी पर ये मशीनें उपयोग की जायेंगी।

जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से लिंक ई-पास मशीनों की स्थापना हेतु चयनित संस्था को शीघ्र ही जनपद में मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने उसके उपरांत विधिक बाट एवं माप विज्ञान विभाग ई-कांटों की स्टांपिंग कार्य को तेजी से करे तथा उचित दर विक्रेताओं को प्रशिक्षित कर नियमानुसार उन्हें मशीनें उपलब्ध करायी जायें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में शासन द्वारा प्राप्त माॅडल शाॅप उचित दर के दुकानों के लक्ष्य (75) के सापेक्ष प्रगति की भी समीक्षा की। इस पर डीएसओ ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद को प्राप्त लक्ष्य 75 के सापेक्ष 103 ग्राम पंचायतों में भूमि का चयन पूर्ण है, जिसमें से 08 मॉडल शॉप का कार्य पूर्ण है तथा 29 पर कार्य चल रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अन्य स्थानों पर भी मॉडल शॉप के निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने तथा तीव्र गति से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यो को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये । बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विद्यालयों के कायाकल्प से आच्छादन के स्थिति की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने एक-एक करके समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कायाकल्प के स्थिति की जानकारी ली तथा अवशेष समस्त विद्यालयों को कायाकल्प के सभी 19 मानकों से शीघ्र आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी समीक्षा की। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अब तक इस योजना में जनपद में कुल 19000 आवेदन प्राप्त हुए है जिस पर जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार पात्रता की जांच करते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस योजना को प्राथमिकता पर लें तथा अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित करें ।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाडिया, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एसडीएम सदर राजकुमार पांडेय, एसडीएम मिल्कीपुर, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, तहसीलदार सोहावल व रुदौली, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व बाट माप विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

*रुदौली में सांसद लल्लू सिंह करेंगे वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का शुभारंभ*

अयोध्या।पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन 03 फरवरी 2024 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक ग्राम मांजनपुर विकासखण्ड मवई, तहसील रूदौली में आयोजित किया गया है। आरोग्य मेला के मुख्य अतिथि लल्लू सिंह सांसद व विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र यादव विधायक रूदौली, आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रहेंगे।

उक्त जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जगदीश सिंह ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त मेले में आये हुये पशुओं के इलाज एवं उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जायेगा। इसमें अधिक से अधिक पशुपालकों को पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

पशु मेला में पशुओं की देखभाल एवं अधिक दुग्ध उत्पादन के बारे में आयोजित गोष्ठी में विस्तार से बताया जायेगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमें वर्तमान भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं व उपलब्धियों की भी जानकारी दी जायेगी।

ग्रामीण जनमानस गोष्ठी में योजनाओं की दी गयी जानकारी के अनुसार योजनाओं का लाभ उठाते हुये अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।

*कृषि विवि को मिली एनसीसी फुल कंपनी की मान्यता*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविदियालय में एनसीसी के संचालन के लिए फुल कंपनी की मान्यता मिल गई है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है। एनसीसी के 65वीं बटालियन के कमान अधिकारी एवं कर्नल मनोज कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह से मुलाकात की।

कर्नल ने कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में सफलतापूर्ण ढंग से एनसीसी के संचालन पर प्रशन्नता व्यक्त की।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले एनसीसी संचालन की हाफ कंपनी होने के कारण कुल 80 छात्र-छात्राएं ही एनसीसी का हिस्सा बन सके थे लेकिन फुल कंपनी की मान्यता होने पर अब 80 और छात्र-छात्राएं इससे जुड़ सकेंगे। कुलपति ने बताया कि विवि में एनसीसी का नेबल डिविजन एवं एक आरवीसी स्क्वैडून भी लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे की छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास हो सके।

एनसीसी की अनुमति मिलने के बाद विगत वर्ष कृषि विवि कंबाइंड वार्षिक एनसीसीसी कैंप का भी आयोजन करा चुका है, जिसमें अयोध्या और अंबेडकर नगर से 530 छात्र-छात्राएं सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे कर्नल मनोज कुमार सिंह ने परिसर स्थित फायरिंग रेंज एवं एनसीसी कार्यालय का भ्रमण किया।

कर्नल ने कृषि विवि के फायरिंग रेंज को प्रयागराज ग्रुप का सबसे सुरक्षित रेंज बताया। कर्नल मनोज कुमार सिंह के कृषि विवि पहुंचने पर विवि के एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।

*हिन्दू महासभा ने व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति का किया स्वागत*

अयोध्या।अखिल भारत हिन्दू महासभा ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने में पूजा के लिये वाराणसी जिला न्यायालय की अनुमति का स्वागत करते हुये इसे सनातनियों की जीत बताया है। हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज यहां जारी बयान में कहा कि तीन दशकों से अधिक समय के बाद व्यास तहखाने में पूजा शुरू होने से पूरे देश में एक बार फिर हिन्दू समाज में खुशी का माहौल पैदा हुआ है ।और उनमें भरोसा जगा है कि देश में काशी मथुरा के साथ देशभर में मुगल आंक्रान्ताओं की शिकार हुयी हिन्दू धर्मस्थल पूरी तरह मुक्त होंगे।

हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि व्यास तहखाने में शुरू हुयी पूजा से साफ हो गया है कि देश में मुगलों के शासन में हिन्दू धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त कर जबरन मस्जिदों का निर्माण किया गया था। राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण के बाद हिन्दू समाज की लड़ाई सिर्फ काशी और मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि देशभर में हजारों धर्मस्थलों को मुक्त कराने तक रहेगी।