*स्कूल में किचन गार्डन का शुभारंभ*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विद्यालय की किचन गार्डन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किया। इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि सभी शिक्षक विभागीय निर्देशों के अनुसार अपने अपने विद्यालयों में खाली पड़ी भूमि पर किचन गार्डन की स्थापना कर उस में उगने वाली सब्जियां मध्यान्ह भोजन के प्रयोग में लाएं, जिससे छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण पौष्टिक आहार मिलेगा और विधालय का परिवेश भी सुन्दर होगा।
उन्होंने कहा कि अपने किचन गार्डन में उगाई हुई सब्जियों में पोषण तत्व अधिक होते हैं जो बच्चों की सेहत के लिए बेहतर होते हैं। यदि शिक्षक थोड़ा सा प्रयास कर लें तो इस तरह की व्यवस्था अधिकतर स्कूलों में की जा सकती हैं। विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने बताया कि किचेन गार्डन से ताज़ा मौसमी सब्जियां और साग तो मिलता ही है इस से विधालय में हरियाली और सुन्दरता भी बढ़ती है।
खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किचन गार्डन का भ्रमण कर गोभी,पालक, धनिया आलू,टमाटर आदि की क्यारियों का अवलोकन कर विधालय के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, इन्दु देवी, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, तथा उमेश चन्द्र आदि मौजूद थे।
Feb 03 2024, 17:25