/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 93 छात्र छात्राओं में बांटे गए स्मार्टफोन* सीतापुर
*युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 93 छात्र छात्राओं में बांटे गए स्मार्टफोन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल गणेशपुर में शनिवार को युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 93 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह ने सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिवेश में छात्र जीवन में मोबाइल की सकारात्मक उपयोगिता अति अनिवार्य है, उन्होंने सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के लिए परिश्रम के साथ सेवाभावी बनने पर जोर दिया तथा छात्र-छात्राओं को मन, वचन एवं कर्म से निर्धारित कर्तव्यों को करते हुए सफलता के सोपानों को छूने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रबंधक अशरफ बिलाल ने कहाकि प्रदेश के अध्यनरत युवाओ के सशाक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारभ्भ किया गया है, छात्र और छात्राओं को फोन के माध्यम से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए।

संस्था प्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खुले आसमान में अपनी ऊंची उड़ान के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर डा० वरुण, डा० सुधीर बघेल, डा० कृति सिंह, राम सेवक, नरेंद्र सिंह, जकी बशर, हाशिम अंसारी, रियाजुदीन अंसारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

संस्था की डायरेक्टर सबाहत बिलाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*ज्ञान वापी मामले में पूजा के अधिकार को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ज्ञान वापी मामले में पूजा के अधिकार को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर।अपर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थित का लिया जायजा।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर नगर व ग्रामीण अंचलों में भारी पुलिस बल ने गश्त कर शांत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

नगर के शहर बाजार चौराहा स्थित प्रमुख मरकज मस्जिद व अन्य मुख्य स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। ज्ञातव्य है कि ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद पूरे प्रदेश में व्यापक सतर्कता बरती जा रही है शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के चलते क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर

पुलिस अलर्ट रही।

नगर के शहर बाजार चौराहे पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा व पुलिस के द्वारा संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया गया। क्षेत्र में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।

*कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक ग्राहकों को उठानी पड़ी भारी परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की अग्रणी बैंक इण्डियन बैंक की स्थानीय शाखा में शुक्रवार को कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक ग्राहकों को उठानी पड़ी भारी परेशानी, दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खाताधारक कनेक्टिविटी ठीक होने की उम्मीद में बैठे रहे अन्त में शाम को निराश हो कर लौट गए।

। बैंक शाखा प्रबंधक दीपक कुमार रस्तोगी ने बताया कि, नेटवर्क समस्या के कारण कार्य बाधित है, समस्या ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र ही समस्या का समाधान कर बैंकिंग सेवाएं बहाल कर दी जाएगी।

इस मौके पर उपस्थित खाता धारक अनवर अली, कामिनी देवी, रामस्वरूप, स्वामी दयाल आदि ने बताया कि सहालग का मौसम होने के कारण पैसे की अत्यंत आवश्यकता है, परंतु बैंक में नेटवर्क समस्या होने के चलते पैसा नहीं मिल पा रहा है।

*ई रिक्शा चालक का मस्जिद के बाहर से ई रिक्शा हुआ चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर में शुक्रवार को नमाज पढ़ने गए ई रिक्शा चालक का मस्जिद के बाहर से ई रिक्शा हुआ चोरी।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मीरा टोला निवासी रशीद अहमद पुत्र मजीद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार दोपहर विश्वा चुंगी मस्जिद के पास अपना ई रिक्शा खड़ा करके मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया नमाज पढ़ कर वापस आने पर उसे अपना रिक्शा नहीं मिला।

काफी तलाश करने के बाद भी ई रिक्शा का कुछ पता नहीं चल सका ।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है सीसीटीवी कैमरों की जांच कर शीघ्र ही ई रिक्शा चोरी का अनावरण कर दिया जाएगा।

*प्राथमिक विद्यालय उमरिया एवं पिपरिया झील पर बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बर्ड फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय उमरिया एवं पिपरिया झील पर बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर डिप्टी रेंजर हरीश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार व वन दरोगा ओम प्रकाश, अरविंद कुमार ने पिपरिया झील पर पक्षियों व विदेशी पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

प्राथमिक विद्यालय उमरिया पर शिक्षक टी एन चौरसिया के द्वारा बर्ड फेस्टिवल के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को विभिन्न चिड़ियों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें संरक्षित करने के लिए जागरूक किया।

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राजकीय पशु चिकित्सालय के द्वारा ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ ग्राम प्रधान उमेश शुक्ला ने किया।

पशु मेले में 572 पशुओं की जांच की गई जिसमें 18 पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया, 8 पशु गर्भित पाए गए शेष खाली थे, मेले में 350 पशुओं को पेट के कीड़े की दवा पिलाई गई और 118 पशुओं को मिनरल मिक्सचर दिया गया तथा 28 पशुओं को गर्मी में लाने हेतु दवाई दी गई व 45 पशुओं को चारा खाने और दूध बढ़ाने की दवाइयां दी गई ।

मेले में प्रमुख रूप से डॉक्टर राकेश कुमार उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी भारतेंदु कुमार ,रामकृष्ण वर्मा ,सूर्यपाल, रहमत अली, विजय कुमार, हरद्वारी लाल, योगेंद्र वर्मा, आशुतोष मिश्र सहित भारी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे।

*टहनियों की छंटाई के चलते बाधित रहेगी बिजली*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।विद्युत बंदी की सूचना

सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03- 02.2024 दिन शनिवार को लहरपुर तहसील उपकेंद्र के बिसवा रोड फीडर पर अनुरक्षण माह के अंतर्गत लाइनों के समीप पेड़ों की टहनियों की कटाई छटाई का कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है, कृपया उक्त समय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और पानी इत्यादि पहले से ही भर लें उक्त जानकारी

उपखंड अधिकारी,विद्युत वितरण उपखंड लहरपुर ने दी।

*गांव चलो अभियान को लेकर बैठक का आयोजन*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बिकास खंड सकरन के गोडियनपुरवा चौराहे पर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव चलो अभियान कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।

जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी तथा मंडल अध्यक्ष हरगोबिन्द मौर्या सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में गांव चलो अभियान कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर चर्चा की गई। गांव चलो अभियान में सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारियों को बढ चढ कर हिस्सा लेने के लिये कहा गया।

जिसके तहत सभी प्रभारियों को शक्तिकेंद्र में प्रवास करना है। साथ ही लोगों से संपर्क कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही।

जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी देने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अजय पटेल,अनिल निषाद,रंजीत सिंह, शैलेन्द्र द्विवेदी,सुधाकर मिश्रा, ममता मिश्रा, रोहित प्रताप वर्मा,पप्पू मिश्रा (प्रधान),सुभाष अवस्थी,उषा देबी,सुशील पांडेय सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*नेत्र शिविर में 265 मरीजों ने कराया अपना पंजीकरण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की बी पैक्स साधन सहकारी समिति बेहटा पकौड़ी की ग्राम सभा जालिमपुर मडोर में सहकारिता विभाग के तत्वाधान में अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से 15 वें नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 265 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। डॉक्टर कोमल यादव, डॉक्टर बृजेंद्र सिंह व पैरामेडिकल स्टाफ रोहित श्रीवास्तव, आशा लता, नेहा, सादिया, अंकित दीक्षित, शाहनवाज हुसैन, सत्यार्थ पांडे, मोहिनी सिंह ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर के आयोजक अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि 95 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर आंख अस्पताल ऑपरेशन हेतु भेजा गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जयकुमार वर्मा, राज किशोर कनौजिया, सलिल श्रीवास्तव, अमित सिंह, सचिन दीक्षित, रामनारायण मिश्र, प्रमोद सिंह, अमर सिंह, पवन मिश्रा, रमाकांत शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण व नेत्र रोगी उपस्थित थे।

*पेट के कीड़ों से एनीमिया के शिकार हो जाते किशोर-किशोरिया: डॉ. अग्रवाल*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अर्थात नेशनल डीवर्मिंग डे (एनडीडी) का आयोजन गुरुवार को स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया। मुख्य आयोजन शहर के सदर बाजार स्थित हिन्द आदर्श इंटर कॉलेज में किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के उप प्रबंधक डॉ. एके अग्रवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को पेट में कीड़े (कृमि) होने के कारणों और दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजॉल को खाने से होने वाले लाभों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पेट में कीड़े होने के चलते बच्चों और किशोरों में खून की कमी हो जाती है, दरअसल कीड़े पूरा पोषण खा जाते हैं, जिससे बच्चे और किशोर-किशोरियां कुपोषण का शिकार होकर खून की कमी (एनीमिया) से ग्रसित हो जाते हैं।

इसीलिए एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर/किशोरियों के पेट से कीड़े (कृमि) निकालने के लिए एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जा रही है। आज दवा खाने से छूटे हुए बच्चों को पांच फरवरी को माॅपअप राउंड चला कर दवा खिलाई जाएगी। इस मौके पर उप प्रबंधक डॉ. ने शहर के हिन्दू कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के अलावा खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय गुरपलिया, रहीमाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर, खैरमपुर, रहीमाबाद, कम्पोजिट विद्यालय कमाल सराय के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र कमाल सराय, रहीमाबाद का निरीक्षण कर बच्चों व किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाने की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि बच्चे अक्सर जमीन में गिरी चीज उठाकर खा लेते हैं। कई बार वह नंगे पैर ही घूमते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े (कृमि) चले जाते हैं। जिससे कि शरीर में आयरन की अवशोषण क्षमता बढ़ जाती है और खून की कमी दूर होती है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि हर वर्ष, साल में दो बार अभियान चलाकर दो बार पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाती है।

इस अभियान के तहत जिले के 5,854 सरकारी और निजी विद्यालयों के अलावा 4,232 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत 24,63,800 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाने का लक्ष्य है।

इस मौके पर सदर पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. शानू कुमार, आरकेएसके के जिला समन्वयक शिवाकांत, आरबीएसके की डीईआईसी प्रबंधक डॉ. सीमा कसौंधन, किशोर स्वास्थ्य काउंसलर कुलदीप, रीता दीक्षित, एएनएम सरोजनी देवी, आशा कार्यकर्ता सुदामा, साधना, रेखा, काॅलेज के प्रबंधक अफजल खान, प्राचार्य नेहा रहमान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।