झारखंड ब्रेकिंग : क्या झारखंड की सियासत में चल रहा है दांव पेंच.का खेल
कुछ संभावित आशंकाओं को लेकर सत्तारूढ़ दल ने 35 विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद, भेजने की तैयारी में
रांची : झारखंड में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल CP राधाकृष्णन से मुलाकात करके चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया है।उन्होंने कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों को बदलने की मांग भी की है।
वहीं आज सुबह जहां हेमंत सोरेन को गिरफ्तार मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने झटका दिया है, वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर सामने आई है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर कर दिया है।
करीब 35 विधायकों को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चार्टर्ड विमान से हैदराबाद ले जाया जाएगा। सुबह ही हेलिकॉप्टर मंगा लिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन ने की अपील
जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कल सुनवाई करेंगे। वहीं झारखंड हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है।
एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच से उन्हें गिरफ्तारी मामले में कोई राहत नहीं दी है।
हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बहस की। दूसरी ओर, कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कपिल सिब्बल ने सवाल उठाए है कि ED ने मेमो में गिरफ्तारी का टाइम 10 बजे का दिखाया, जबकि हेमंत सोरेन को शाम 5 बजे गिरफ्तार किया गया था। मामला गंभीर है। इसके जवाब में वकील सॉलिसिटर जनरल ने दलील दी कि हेमंत सोरेन पर भी बहुत गंभीर आरोप लगे हैं।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय कथित जमीन घोटाले की जांच कर रहा है। हेमंत सोरेन पर मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं।
इस मामले की जांच करते हुए ED ने गत 29 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर में रेड मारी थी। इस दौरान करीब 36 लाख कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसी छापेमारी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय पर FIR दर्ज कराई है।
Feb 02 2024, 12:15