पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा गया एक दिन की न्यायिक हिरासत में, 10 दिन की रिमांड की मांग पर कोर्ट ने फैसला रख लिया सुरक्षित*
रांची। कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 1 फरवरी को ईडी ने PMLA कोर्ट में पेश किया।ईडी ने पूछताछ के लिए 10 दिनों के रिमांड की मांग की।
इसपर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। उसके बाद हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेज दिया गया।जानकारी हो कि ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें रात में डोरंडा स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में रखा गया था।
आज सुबह ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर PMLA कोर्ट पहुंचे। वहां लोगों की भारी भीड़ थी।
ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से हेमंत सोरेन का 10 दिनों का रिमांड मांगा। बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। अगली सुनवाई 2 फ़रवरी को होगी। इस बीच हेमंत सोरेन होटवार जेल भेज दिया गया है। उन्हें वहां अपर डिवीजन सेल में रखा जायेगा।
अधिवक्ता मनीष सिंह ने बताया, ‘हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 10 दिन की रिमांड की मांग की गई, लेकिन आदेश सुरक्षित रख लिया गया है। अगली सुनवाई कल होगी।’
Feb 01 2024, 20:22