/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज* सीतापुर
*पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न को लेकर पति व उसके भाई के विरुद्ध दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती बबीता पुत्री छत्रपाल निवासी नउवा महमूदपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर ने आरोप लगाया है कि, उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्वामी जी पुरवा मजरा दरियापुर निवासी महेश पुत्र खिलावन के साथ आवश्यक दान दहेज के साथ की गई थी।

पत्र में आरोप है कि उसके पति नाजायज शराब का काम करते हैं और आए दिन शराब पीकर उससे झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देते हुए 50000 नकद व अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न करते थे, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह 7 माह की गर्भवती थी तब पति महेश व उसके भाई दिनेश ने उसे जमकर मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए अपने मायके चली गई।

अब उसका पुत्र भी 2 वर्ष का हो गया है और पैसे ना होने के कारण वह दर-दर भटक रही है उसके पति व ससुराल पक्ष उससे कोई मतलब नहीं रखता है, कोतवाली में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पति महेश व उसके भाई दिनेश के विरुद्ध धारा 323, 504, 498 ए व दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज किया ।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अपराध दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

*प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें एक फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने की कार्य-योजना और बच्चों को कृमि की दवा खिलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहरपुर के चिकित्सक डाक्टर सैय्यद राशिद अली ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे सफल बनाने में सभी शिक्षक अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं, क्योंकि जब बच्चे रोग मुक्त हो कर स्वस्थ होंगे तो वह विधालय की सभी गतिविधियों में शामिल होकर न सिर्फ़ अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे।

बल्कि होनहार नागरिक बनकर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिक्षकों को आवश्यक दवाएं और प्रचार प्रसार हेतु सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

*स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। एलिया ब्लाक के मुख्यालय इमलिया सुल्तानपुर कस्बे में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी दी गयी कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम में बताया गया कि कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणुओं से होता है, यह छुआछूत का रोग नहीं है। शरीर पर पड़े चक्कतों में सुन्नपन हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है। इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी से होता है। यह भी बताया गया कि कुष्ठ रोग दो टाइप का होता है, पीबी टाइप के रोगियों का इलाज 6 महीने तक होता है, एमबी टाइप रोगियों का इलाज एक साल तक चलता है और कुष्ठ रोगियों के नियमित इलाज के बाद कुष्ठ रोगी पूर्णता स्वस्थ हो जाता है।

अभियान के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं लेप्रोसी संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल संतोष श्रीवास्तव, शिक्षिका सुमन कुमारी सहित सभी स्टाफ लेप्रोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया, सीतापुर का स्टाफ अंकिमा मिश्रा, जिला स्तरीय टीम डॉ .पीयूष बाजपेई, नरेंद्र चौबे पर्यवेक्षक, आशुतोष सिंह पर्यवेक्षक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव व अजीत बाजपई आदि मौजूद रहे।

*बीस लाख निकलने के बाद नही बना अमृत सरोवर*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कलिमापुर में अमृत सरोवर निर्माण के नाम पर निकाले गये 19 लाख रूपये धरातल पर सरोवर में हो रहा अवैध बालू खनन |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कलिमापुर में सरकार के आदेशानुशार मनरेगा से अमृत सरोवर का निर्माण वर्ष 2022/23 में कराया जाना था जिस पर ग्राम प्रधान गीता देवी व पंचायत सचिव अरूण कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्ताव पास कर मनरेगा से अमृत सरोवर के निर्माण के लिए तालाब खोदवाना शुरू किया था।

जिसकी तकनीकी सहायक मनरेगा द्वारा एमबी भी कर दी गयी थी उसके बाद 24 अप्रैल 2023 से 5 अगस्त 2023 तक पांच महीने में अमृत सरोवर निर्माण के नाम पर प्रधान व सचिव द्वारा 1890850 रूपये का भुगतान मनरेगा से करवा लिया गया इतना बडा भुगतान हो जाने के बाद धरातल पर अमृत सरोवर का कही भी पता नही है ।

अमृत सरोवर के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा चिन्हित जमीन पर केवल चारो ओर से बांध बंधवा कर सारे पैसों की बंदरबाट कर लिया गया उसके बाद उस अमृत सरोवर से प्रधान द्वारा अवैध बालू खनन करवाया जा रहा है |

क्या बोले जिम्मेदार

इस सम्बंध में पंचायत सचिव अरूण कुमार ने बताया कि अमृत सरोवर निर्माण में काम जारी है जिसकी पत्रावली बीडीओ को भेज दी गयी है

प्रधान प्रतिनिधि बुद्धि प्रकास ने बताया कि अमृत सरोवर निर्माण पूर्ण रूप से करवाया गया था उसके बाद ग्रामीणों ने उसमें बालू खनन कर गड्ढे कर दिए है |

खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया मामला जानकारी में नही है जांच करायी जायेगी |

*छात्रा से छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासिनी एक 20 वर्षीय छात्रा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह विगत दिवस किताबें लेने जा रही थी तभी ग्राम अकैचनपुर टप्पा निवासी एक युवक उससे छेड़खानी करने लगा विरोध करने व शोर मचाने पर उक्त युवक मौके से भाग गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

*जिले के 24.63 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजॉल की गोली*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अर्थात नेशनल डीवार्मिंग डे (एनडीडी) का आयोजन एक फरवरी को किया जाएगा। इस दिन एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशाेरियों को पेट से कीड़े (कृमि) निकालने के लिए एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। इस दिन दवा खाने से छूटे हुए बच्चों को पांच फरवरी को माॅपअप राउंड चला कर दवा खिलाई जाएगी।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि हर वर्ष दो बार अभियान चलाकर पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के 5,854 सरकारी और निजी विद्यालयों के अलावा 4,232 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है।

इस अभियान के तहत 24,63,800 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी बताया कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को 200 मिग्रा, यानि आधी गोली व दो से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को 400 मिग्रा, यानि पूरी गोली खिलाई जानी है। छोटे बच्चों को गोली पीसकर दी जानी है जबकि बड़े बच्चों को इसे चबाकर खाना है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समंवयक शिवाकांत ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत एक से पांच वर्ष तक के बच्चों, छह से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों और घूमंतु व ईंट-भट्ठों आदि जगहों पर काम करने वाले श्रमिक बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एलबेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी।

इसके अलावा छह से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षक-शिक्षिकाओं के माध्यम से पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाएगी।

क्यों जरूरी है दवा खिलाना ---

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चों और किशाेर-किशोरियों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब होना और समुचित मानसिक विकास का न होना जैसी समस्याएं हो जाती हैं। इन्हीं समस्याओं से बचाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि बच्चे अक्सर जमीन में गिरी चीज उठाकर खा लेते हैं। कई बार वह नंगे पैर ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े (कृमि) विकसित हो जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है।

। एल्बेन्डाजॉल खा लेने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं, जिससे शरीर में आयरन की शोषक क्षमता बढ़ जाती है, जिससे शरीर में एनीमिया अर्थात खून की कमी दूर होती है।

*15 दिवसीय स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का मंगलवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी, सीएमओ कार्यालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी व ग्राम पंचायतों में प्रधानों द्वारा जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया और कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दोहराते हुए जन जागरूकता की अपील की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के दौरान आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। कुष्ठ रोग माइक्रो वेक्टीरियम लैप्री नामक जीवाणु से होता है। यह आनुवांशिक एवं छुआछूत रोग नहीं है। समय से जांच और उपचार कराने से दिव्यांगता से भी बचा जा सकता है।

एसीएमओ एवं जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. कमलेश चंद्रा ने बताया कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां व्याप्त हैं। इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों में इन भ्रांतियों को दूर करें और उन्हें जागरूक करें। कुष्ठ रोग अन्य बीमारियों की तरह यह भी एक बीमारी है।

इसकी जांच और इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के परिवार व आसपास के 10 घरों के स्वस्थ व्यक्तियों को कुष्ठ रोग से सुरक्षित रखने के लिए दवा का सेवन करवाया जाता है।

जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. अनुभव पांडेय ने कुष्ठ रोग के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि शरीर पर हल्के अथवा तांबई रंग के चकत्ते हों और उनमें सुन्नपन हो तो यह कुष्ठ हो सकता है। ऐसे हिस्से पर ठंडा या गरम का एहसास नहीं होता है। इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी द्वारा होता है।

उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की दो श्रेणियां हैं। पीबी श्रेणी के कुष्ठ रोगियों का इलाज छह महीने तक होता है।मल्टी बैसिलरी (एमबी) श्रेणी के मरीजों का इलाज एक साल तक चलता है।कुष्ठ रोगियों के नियमित इलाज के बाद रोग के कीटाणु समाप्त हो जाते हैं।

*दो मिनट का मौन धारण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी तथा शिक्षकों और अभिभावकों ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया और दो मिनट का मौन धारण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर शिक्षक अनवर अली ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने की अपील की और कहा उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और कई बार जेल गए। इस मौके पर रामचन्द्र वर्मा, जुबेर वारिस,सरोज कुमार वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्र और अभिभावक मौजूद थे।

*अभिभावकों की, पैरेंटस काउंसिलिंग शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। समग्रशिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों की, पैरेंटस काउंसिलिंग शिविर का आयोजन खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी की अध्यक्षता में किया गया।

शिविर में विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को आवश्यक सुझाव और परामर्श दिया गया और शिविर में सहायक उपकरण एवं शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रस्तुति दी गई।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को बताया कि, अभिभावकों को चाहिए कि वह सामान्य बच्चों की तरह ही दिव्यांग बच्चों की परवरिश और शिक्षा के प्रति भी संवेदनशील रहें, क्योंकि वर्तमान समय में दिव्यांग बच्चों से सम्बन्धित सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करके उनके जीवन को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान करें।

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के विशेषज्ञ राजीव कुमार तथा इंदू देवी ने मूक-बधिर तथा दृष्टि बाधित बच्चों एवं मंदबुद्धि बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेष शिक्षक दुर्गेश कुमार तथा अजय कुमार ने विभिन्न दिव्यांगों से सम्बन्धित सहायक उपकरणों के रखरखाव और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी।

शिक्षक अनवर अली ने दिव्यांगों से सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, रामपाल, सुनीता, भोली, लल्ली देवी, मैनादेवी सरला देवी, उमाशंकर सिंह,सोनू आदि मौजूद थे।

*भीषण आग में घर गृहस्थी के सामान के साथ चार हजार नकदी जलकर राख*


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज मजरा मकनपुर में बीती देर रात लगी आग, घर गृहस्थी के सामान के साथ चार हजार नकद भी आग में जलकर राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बाकरगंज निवासी असजद पुत्र शान मोहम्मद के घर बीती देर रात अज्ञात कारणों की चलते घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गई।

छप्पर के नीचे सो रहे असजद ने छप्पर को जलते हुए देखकर शोर मचाया इससे भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पास में लगे समरसेबुल और स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाया तब तक मोटरसाइकिल, कपड़े एवं घर गृहस्थी का सामान व रख्खे हुए चार हजार नकद रुपए भी जलकर राख हो गए।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव ने आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी, उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जांच कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी है शीघ्र ही पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा।