*आजमगढ़ : गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पी एच डी की परीक्षा शांति पूर्वक हुई संपन्न*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ।( आजमगढ़ ) बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज पी एच डी की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ स्वास्तिक सिंह ने बताया कि परीक्षा के बारे में सभी छात्र छात्राओं को सूचना के माध्यम से बता दिया गया था।
परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को पहले से ही बता दिया गया था कि आप अपने साथ कोइ भी मोबाइल आपत्ति जनक सामान नहीं लायेंगे। जिससे परीक्षा में बाधा उत्पन्न हो। परीक्षा संपन्न होने के बाद प्राचार्य डॉ स्वास्तिक सिंह के नेतृत्व में आज डी आर सी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ स्वास्तिक सिंह ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर बड़े बाबू अशोक कुमार सिंह, बड़े बाबू यशवंत सिंह, डा धीरेंद्र मिश्र, डा कर्ण सिंह, डा दुष्यंत त्रिपाठी, डा जयराम यादव डा रमेश कुमार पांडेय, डा धीरेंद्र गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Jan 31 2024, 16:52