/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz शीतलहर को देखते हुए पिछले आदेश को BSEB ने किया निरस्त, अब जूता-मोजा पहनकर इंटर की परीक्षा में बैठेंगे परीक्षार्थी* Begusarai
शीतलहर को देखते हुए पिछले आदेश को BSEB ने किया निरस्त, अब जूता-मोजा पहनकर इंटर की परीक्षा में बैठेंगे परीक्षार्थी*

बेगूसराय : जिले में 1 फरवरी से शुरू हो रहे इंटर की परीक्षा में अब परीक्षार्थी जूता-मोजा भी पहनकर जा सकते हैं। अत्यधिक ठंड को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसका आदेश दे दिया है। 

जारी आदेश में कहा गया है कि 1 से 12 फरवरी तक इंटर के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

समिति की ओर से परीक्षार्थी को जारी प्रवेश पत्र की कंडिका-04 एवं समिति द्वारा परीक्षा संचालन के लिए निर्गत मार्गदर्शिका की कंडिका-13 में निर्देश दिया गया था कि परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर नहीं आना है। अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। 

लेकिन राज्य में वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण उक्त निर्देश को तत्काल निरस्त करते हुए परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय ने बताया कि 1 फरवरी से बेगूसराय के 34 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है। इसकी सभी तैयारी कर ली गई है। 

कहा कि पूर्व में परीक्षार्थियों को जूता-मोज पहनकर आने पर रोक लगाई गई थी, सिर्फ चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर आना था। लेकिन अब बिहार विद्यालय पर जूता-मोजा पहनकर आने का आदेश दिया गया है। इसको लेकर केंद्राधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश जारी किया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

3 लाख का इनामी कुख्यात नागो महतो अरेस्ट:एसटीएफ की टीम ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस और बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों टीम के संयुक्त कार्रवाई में 3 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी नगीना महतो उर्फ नागो महतो को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आज बेगूसराय लाए जाने के बाद नगीना महतो का कोरोना टेस्ट एवं मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया गया।

जिला मुख्यालय की मुफस्सिल थाना (सिंघौल सहायक थाना) क्षेत्र स्थित नागदह निवासी विमल महतो के पुत्र नगीना महतो उर्फ नागो महतो पर विभिन्न थाना में हत्या, लूट और रंगदारी के छह से अधिक मामले दर्ज थे। इसके बाद पुलिस की टीम इसके पीछे पड़ी हुई थी। बीते महीने ही पुलिस मुख्यालय ने एसपी योगेंद्र कुमार की अनुशंसा पर इस पर तीन लाख का इनाम घोषित किया था।

जिसके बाद बेगूसराय पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर लगातार इसका पीछा कर रही थी। इसी दौरान जिला पुलिस को इसके हरियाणा में छुपे रहने की सूचना मिली। इसके बाद बेगूसराय जिला पुलिस एवं एसटीएफ की विशेष टीम ने हरियाणा के मधुबन थाना इलाके में छापेमारी कर कुख्यात को अरेस्ट कर लिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

5 थाना प्रभारी का ट्रांसफर:पदभार ग्रहण करते ही एसपी ने जारी किया आदेश, 24 घंटे के अंदर नए थाने में योगदान देने का निर्देश

बेगूसराय में नए एसपी मनीष ने पदभार ग्रहण करते ही पांच थानाध्यक्षों का स्थानांतरण कर दिया है। 3 साल तक एक ही अनुमंडल में रहने के कारण बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रांसफर किया गया है।

एसपी ने बताया कि मटिहानी थाना प्रभारी विवेक भारती को चेरिया बरियारपुर, फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार को सिंघौल ओपी, चकिया ओपी थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह को फुलवरिया, एफसीआई ओपी अध्यक्ष अमित कांत को बछवाड़ा और सिंघौल ओपी प्रभारी दीपक कुमार को साहेबपुर कमाल का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

सभी को 24 घंटे के अंदर नए थाने में योगदान देने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा 42 अन्य पुलिस पदाधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है, जो 3 साल से एक ही जगह जमे थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में नए एसपी मनीष ने पदभार ग्रहण किया:बोले- अपराध और अपराधी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

बेगूसराय के नए एसपी मनीष ने पदभार ग्रहण कर लिया है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष इससे पहले अपराध अनुसंधान विभाग पटना में कार्यरत थे। उन्होंने निर्वतमान एसपी योगेंद्र कुमार से चार्ज लिया। इस मौके पर सभी प्रमुख पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

एसपी मनीष ने कहा कि अपराध और अपराधी के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए टीम पूरी तत्परता से काम करेगी। वाहन चेकिंग लगातार चलता रहेगा। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे किसी हालत में रियायत नहीं दी जाएगी। मनीष जहानाबाद और वैशाली जिला के भी एसपी रह चुके हैं। जहां उन्होंने अपराध और अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

प्रभार सौंपते हुए निवर्तमान एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बेगूसराय में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। करीब दो साल पहले मधेपुरा से बेगूसराय ट्रांसफर हुआ था तो साथियों ने बहुत तरह की बातें कही थी। मुझे भी लगा था क्या हो गया है। लेकिन जब यहां आया तो जो सुना था, उससे बहुत अलग महसूस हुआ। एसपी को अगर कुछ सीखना है तो एक बार बेगूसराय जरुर आना चाहिए।

बता दें कि योगेंद्र कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-5 पटना का समादेष्टा बनाया गया है। उनके पास बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-10 के भी समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अब ड्रोन उडाएंगी जीविका दीदी...दी जा रही ट्रेनिंग :7 मिनट में एक एकड़ खेत में होगा छिड़काव, शादी में शूट कर पाएंगी वीडियो

बेगूसराय : अब महिला ड्रोन संचालन का भी हब बनने जा रहा है। बिहार में ड्रोन के प्रशिक्षण का पायलट प्रोजेक्ट बेगूसराय में ही शुरू किया गया है। जीविका दीदियों ने इस नई तकनीक को काफी उत्साहपूर्वक स्वीकार किया है और 30 दीदियों ने यूको आरसेटी की मदद से 60 दिवसीय प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है। यह जीविका दीदियां राज्य में 'ड्रोन आंदोलन' अगुआ मानी जाएंगी।

प्रधानमंत्री का लक्ष्य देश के विकास में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाना है। उन्होंने 30 नवम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वयं 'नमो ड्रोन दीदी' को प्रारंभ किया। इसका उद्देश्य कृषि कार्य के लिए किसानों को किराये पर ड्रोन उपलब्ध कराना है। इसके लिए नमो ड्रोन दीदी के तहत देशभर में 15 हजार चुनिंदा महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान किया जा रहा है। जिसमें बेगूसराय की जीविका दीदियां भी शामिल हैं।

यह अनूठी पहल ना केवल किसानों को तरल उर्वरक के छिड़काव के लिए ड्रोन उपलब्ध कराएगी, बल्कि महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण समृद्धि में भी योगदान देगी। प्रशिक्षण में हाथ में रिमोट लेकर ड्रोन उड़ा रही है, विभिन्न पहलुओं को सीख रही है। प्रशिक्षण लेने के बाद यह लोग ना सिर्फ फसल और फलदार पौधे पर रासायनिक दवा एवं खाद का छिड़काव करेंगी। बल्कि गांव में होने वाले शादी-विवाह में भी ये ड्रोन के माध्यम से फोटो और वीडियो शूट करते दिखेगी।

देश में 15 हजार ड्रोन दीदी तैयार की जा रही है, मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में महिलाओं का ट्रेनिंग शुरू करवा चुका हूं। उम्मीद है कि बेगूसराय महिला ड्रोन के ट्रेनिंग में पहला स्थान लेगा। ड्रोन एप्लीकेशन से केवल महिलाओं की आमदनी ही नहीं बढ़ेगी, बल्कि किसानों के खर्चे में कमी आएगी। 5 से 7 मिनट में एक एकड़ खेत में ऊपर से दवा और खाद का छिड़काव शुरू हो जाएगा। फलदार पेड़ों का जहां किसान उपर में किसी भी कीमत पर छिड़काव नहीं कर पाते हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में जो महिलाएं ड्रोन चलाना सीख लेगी, वह शादी विवाह में ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियो भी गांव में करेगी। आने वाले दिन में डिलीवरी सिस्टम में यह ड्रोन आ जाएगा। ड्रोन का उपयोग केवल खेती ही नहीं है, बल्कि ड्रोन का एप्लीकेशन मल्टी सेक्टर में है। ड्रोन एंबुलेंस बन गया है, ड्रोन ने दवा की डिलीवरी शुरू कर दिया गया है। अमेजॉन सामान और जोमैटो का खाना सप्लाई कर रहा है। यह ड्रोन डिलीवरी का बेस्ट मेथड होगा, एग्रीकल्चर डिलीवरी हो या किसी मैसेंजर की डिलीवरी हो।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

तेजस्वी यादव अभी फ्रस्ट्रेशन में हैं:गिरिराज सिंह बोले- जनता ने खेल कर दिया है, अब क्या खेला करेंगे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान अभी तो खेल शुरू हुआ है, इस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी फ्रस्ट्रेशन में हैं। खेला तो खत्म हो गया, जनता ने खेल कर दिया है। जिस खेला को बिहार की जनता ने 15 साल तक झेला था। पिछले डेढ़ साल से जंगल राज का वातावरण बना था। मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जिस ढंग से लालू यादव के जाल में फंसे थे। जंगल राज टू का अद्भुत दृश्य होता। वो दृश्य लोगों ने कल्पना नहीं की थी। मैं धन्यवाद देता हूं नीतीश कुमार को जो वहां से भागकर आए। भारतीय जनता पार्टी ने 2002 से लड़ते-लडते बिहार की जनता को जंगलराज से मुक्ति दिलाया था। बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी है। इसके लिए मैं बधाई देता हूं। बिहार के विकास के लिए NDA की सरकार काम करेगी

बता दें, महागठबंधन से नाता तोड़कर नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है। बदले राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अभी तो खेल शुरू हुआ है। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। मैंने राजधर्म का पालन किया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

फांसी लगाकर छात्रा ने की खुदकुशी:घर में फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों ने कहा- मंदबुद्धि की थी

बेगूसराय में सातवीं कक्षा की एक छात्रा द्वारा फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र कुंभी वार्ड संख्या 11 की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतका की पहचान रामनंदन साह की बेटी मुस्कान कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है। संबंध में बताया जा रहा है कि सप्तम वर्ग की छात्रा मुस्कान के पिता एवं भाई परदेश में रहते हैं। आज दोपहर में मां एवं बहन घर से थोड़ी दूरी पर स्थित डेरा पर गई हुई थे। वापस लौट के बाद खपरैल घर का दरवाजा बंद दिखा। दरवाजा खोलने का प्रयास किया, नहीं खुलने पर आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया तो दुपट्टा से घर में लाश लटकी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

वही, मृतका के चाचा अर्जुन साह ने बताया कि मुस्कान मंदबुद्धि की थी, पहले से उसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन अचानक ही घर में फंदा लगाकर कैसे मर गई यह समझ से पड़े है।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि सातवीं कक्षा का छात्रा शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नीतीश कुमार को कुछ जयचंदों ने घेर रखा था:जेडीयू के पूर्व विधायक बोले- लालू परिवार को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए

बेगूसराय के मटिहानी से पूर्व जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि बिहार में सियासी उलटफेर से मैं बहुत खुश हूं। 28 दिसंबर को ही मैंने कहा था कि नीतीश कुमार को कुछ जयचंदों ने घेर कर रखा है। जदयू और नीतीश कुमार को संपूर्ण रूप से मिट्टी में मिलाने की साजिश हो रही थी। इसलिए नीतीश कुमार को हर हाल में एनडीए में वापस आना होगा। यह मेरी भविष्यवाणी थी और हमें महादेव ने कहा था कि देश में इंडी खत्म है और नीतीश कुमार शीघ्र एनडीए में वापस जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनती है, बिगड़ती है, पलटती है तो पक्ष और विपक्ष अपनी सुविधा से बात रखते हैं। हमें लगता है कि अब बिहार के विकास का चक्का आगे बढ़ेगा। राजनीति सुविधा की राजनीति हो गई है। राजनेताओं को देश, राज्य और समाज से कोई मोहब्बत नहीं रहा। कुर्सी किसी तरह सुरक्षित रहे, इसके लिए सत्ता पक्ष अपनी सुविधा से महिमा मंडित करेंगे और विपक्ष अपने सुविधा से।

रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर बोगो सिंह ने कहा कि लालू परिवार को खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बिहार की जनता ने गरीबों की आवाज बनकर लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन 15 वर्ष में कराहता बिहार, अपहरण का बिहार, जाति उन्माद और संप्रदायिक बना दिया। इससे परेशान होकर बिहार की जनता ने जाति, धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एनडीए और नीतीश के हाथ को मजबूत किया।

पूर्व विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार ने बड़े ही ईमानदारी से बिहार को आगे बढ़ने का काम किया है। लालू यादव को तो सिर्फ परिवार से मतलब है। उनके परिवार में अगर कोई बच्चा पालने पर भी झूलता है तो उनके मन में भी प्लानिंग चल रहा होता है कि कैसे बड़ा नेता बनाया जाए।

लालू यादव के पूरे परिवार को सबसे पहले एक रूम में बैठकर चिंतन-मनन करना चाहिए। समाजवादी का कैरेक्टर क्या होता है। एक सदस्य को छोड़कर सबको सदन से त्याग पत्र देकर जनता के सामने आना चाहिए कि हमने अपने ऊपर से परिवारवाद का ठप्पा हटा दिया है। जब तक बचेंगे, एक सदस्य को छोड़कर दूसरे को आगे आने का मौका नहीं देंगे। तभी बिहार की जनता उन पर विश्वास करेगी कि यह समाजवादी या गरीबों का मसीहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने पर बोलें पीके, आज की घटना ने दिखाया कि बिहार के सभी राजनीतिक दल और नेता हैं पलटूराम

बेगूसराय: बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नीतीश कुमार के इस फैसले पर और नीतीश कुमार और बिहार के राजनीतिक दलों पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। 

बेगूसराय के जीडी कॉलेज में रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप मेरे पिछले एक साल के वक्तव्यों को देखेंगे तो शायद एकमात्र व्यक्ति मैं रहा हूं जो ये कह रहा था कि नीतीश कुमार कभी भी पलटी मार सकते हैं। ये नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा बन गया है। लेकिन, आज जो घटना हुई वो नीतीश कुमार के संदर्भ में नहीं है, नीतीश कुमार पलटूराम हैं या पलटूराम नेताओं के सरदार हैं ये बात जनता पहले से ही जानती है। आज की घटना ने ये दिखाया है कि पूरे बिहार में जितने राजनीतिक दल और नेता हैं सब पलटूराम हैं। आज ये भी तय हुआ कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा वाले भी उतने ही बड़े पलटूमार हैं, जो चार महीने पहले कह रहे थे कि बिहार में नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा बंद है। ये पलटूमार राजनीतिक व्यवस्था इसलिए है क्योंकि कल तक जिस नीतीश कुमार कुमार को भाजपा के नेता, समर्थक गाली दे रहे थे आज ही से उन्हें सुशासन की नई प्रतिमूर्ति बता रहे हैं। 

राजद के नेता जो नीतीश कुमार को बता रहे थे सुशासन का नेता, शाम होते-होते नीतीश कुमार को देंगे गाली, उन्हें दिखने लगेगा भ्रष्टाचार: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि ये पलटूमार व्यवस्था इसलिए है कि आज तक राजद के नेता नीतीश कुमार को सुशासन का नेता बता रहे थे, आज शाम होते-होते वो खुद नीतीश कुमार को गाली देंगे, शराबबंदी में उन्हें माफियागिरी दिखने लगेगी, बिहार में उन्हें भ्रष्टाचार दिखने लगेगा। लेकिन, अभी सुबह तक उन्हें ये नहीं दिख रहा था। नीतीश कुमार पलटूराम हैं, ये दुनिया जानती है, ये डिस्कवरी का मुद्दा नहीं है। इस घटना ने ये दिखाया कि नीतीश कुमार ने अपने ही रंग में पूरी राजनीतिक व्यवस्था को रंग दिया है। जिसमें भाजपा और राजद उतने ही बड़े पलटूराम हैं जितने नीतीश कुमार।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिहार में बनी एनडीए की सरकार, सीएम के रुप में नीतीश कुमार के साथ इनलोगों ने मंत्री पद का लिया शपथ

डेस्क : बिहार मे एकबार फिर एनडीए की सरकार बन गई है। नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है। इन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शपथ ग्रहण करवाया है। 

इसके साथ ही भाजपा के तरफ से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया है। इसके साथ ही साथ कुल 8 मंत्री को आज शपथ ग्रहण करवाया गया है। जिनमे जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेन्द्र यादव शामिल है। 

वहीं बीजेपी से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ डॉ. प्रेम कुमार और हम के संतोष कुमार सुमन, जबकि निर्दलिये विधायक , सुमीत कुमार सिंह शामिल है।

बता दें आज सीएम नीतीश कुमार ने सुबह राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप कर महागठबंधन से अलग होने का फैसला लिया था। वहीं एनडीए के साथ एकबार सरकार बनाने का दावा पेश किया था।