एसएसबी के द्वारा 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ
गया : 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डोभी के कमांडेंट ललित कुमार के दिशा-निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन सोमवार को G.S मैरिज हॉल सोभ बाराचट्टी में होना प्रस्तावित है। जिसमें 25 प्रशिक्षुओ का प्रशिक्षण होना है।
इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ 32 वीं वाहिनी के द्वितीय कमांड अधिकारी चंद्रजीत की उपस्थिति में 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें ‘ए’ समवाय SSB के सहायक कमांडेंट आयुष मिश्रा, निरीक्षक सामान्य बिशपाल लाल, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष के०डी यादव, रोही पंचायत के मुखिया विजय प्रसाद सिन्हा, मजदूर किसान विकास संस्थान के सचिव रामदेव प्रसाद, बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के अध्यापक प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल व भारत-भूटान सीमा की ड्यूटी भी करती है। इसके अलावा नागरिकों के कल्याण के लिए भारत सरकार कई कार्यकर्मों का संचालन भी कर रही है जिसमें बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी शामिल है।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्कूली विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान देना है और गरीब बच्चों को कंप्यूटर तकनीक से संपन्न करवाना है ताकि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगार युवक प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़ सके।
रिपोर्ट : गणेश गुप्ता
Jan 29 2024, 19:57