*आजमगढ़:- छात्राओं को व्यवसाय के बताए गए तरीके*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। इंडस एजुकेशन प्राइबेट लिमिटेड के तत्वधान में श्रीमती भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की छात्राओं को फूलपुर तहसील के विंग ग्रासरी बाजार में भ्रमण कराया गया । इस दौरान छात्राओं को खुदरा मूल्य के सामानों के रख रखाव , बिक्री करने के ढंग और उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया ।
व्यवसायिक शिक्षा की वोकेशनल संगीता यादव के द्वारा श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज की कक्षा 9 की छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए फूलपुर तहसील के विंग ग्रासरी बाजार का भ्रमण कराया गया । भ्रमण के दौरान रिटेल से सम्बंधित जानकारी छात्राओं को दिया गया ।
व्यवसाय करने के तरीके बताए गए कि कैसे समानों को सजा कर रखा जाय ,और व्यवसायिक दृष्टि से व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सकता है। रिटेल व्यवसाय के बारे में कक्षा 9 की छात्राओं को जागरूक किया गया ।
Jan 29 2024, 19:15