सरायकेला : देवडी मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद ,जमशेदपुर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में चार घायल, एक की हालत गंभीर।*
सरायकेला : कोल्हान के टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित एन एच 33 चिलगु के आसपास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग घायल हो गया। इसमें दो युवती, एक युवक तथा एक वृद्धा शामिल हैं।सूत्र के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक तथा दो युवती चांडिल की ओर से जमशेदपुर जा रहा था।
इसी दौरान रांची - टाटा नेशनल हाईवे पर अचानक एक वृद्धा आ गई। वृद्धा सड़क पार करने लिए अचानक सड़क पर आई और तेज गति आ आ रही मोटरसाइकिल को देखकर दौड़ने लगी। इससे मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर वृद्धा को टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल सवार युवक तथा दो युवती घायल हो गई। वहीं, वृद्धा भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल युवतियों को इलाज के लिए स्थानीय डॉ० मुरलीधर हाजरा क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां डॉ हाजरा ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया।
वहीं, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार युवक तथा वृद्धा को इलाज के लिए आजसू नेता हरेलाल महतो ने एम्बुलेंस द्वारा एमजीएम भेजवाया गया।
देवड़ी मंदिर से पूजा करके घर लौटने के दौरान हुई दुर्घटना
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के बारीडीह निवासी आदित्य पांडेय, पूजा कुमारी तथा श्रेया सुमन एक ही मोटरसाइकिल सवार होकर तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर पूजा करने गया था।
देवड़ी मंदिर से घर लौटने के दौरान चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में दुर्घटना का शिकार हुआ। यहां एक वृद्धा सड़क पर अचानक आने से मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी, तीनों मोटरसाइकिल सवार समेत वृद्धा भी घायल हो गई।











Jan 28 2024, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k