बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकबार फिर बनेगी एनडीए की सरकार, राजभवन से बाहर निकलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कही यह बात
डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन रहा। पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक हलचल के बीच बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो गया राजभवन पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार नें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही प्रदेश की महागठबंधन सरकार का पतन हो गया।
वहीं अब नीतीश कुमार एकबार फिर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाकर नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से बाहर निकले। राजभवन से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको समाप्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा। कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया। सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया। अब बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है। अब नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे।
Jan 28 2024, 13:18