*आजमगढ़: निजामाबाद में हुई तहसील टास्क फोर्स की बैठक, फाइलेरिया उल्लमून कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने पर चर्चा*
के एम उपाध्याय
आजमगढ़- निजामाबाद तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में तहसील टाक्स फोर्स की हुई बैठक। बैठक में फाइलेरिया उल्लमून कार्य क्रम को सफल बनाये जाने पर चर्चा की गई। 10 फरवरी से 28 फरवरी तक फाइलेरिया उल्लमून कार्य क्रम चलेगा। फाइलेरिया उल्लमून कार्य क्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के आलावा बाल विकास परियोजना ( आंगनबाड़ी ) के कार्यकत्री आदि मौजूद रहेंगी।
फाइलेरिया उल्लमून कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए निजामाबाद तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन की अध्यक्षता में तहसील टाक्स फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा की। तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के अधीक्षक डाक्टर सुशील अग्रहरि, मिर्जापुर के प्रवीन चौधरी, रानी की सराय के कैप्टन मनीष तिवारी, मुहम्मदपुर के रोहित मिश्र, तहसील में पड़ने वाले सभी ब्लाकों के बाल विकास परियोजना अधिकारी, ब्लाक प्रोग्राम प्रबंधक, ब्लाक कम्यूनि प्रवंधक आदि मौजूद रहे।
Jan 27 2024, 17:12