*बच्चों के लिए दूध लेने गई एक महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में बच्चों के लिए दूध लेने गई एक महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की एक 25 वर्षीय विधवा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसके पति की मृत्यु सात माह पूर्व हो गई थी, इस कारण गांव के पड़ोसी के यहां बच्चों के लिए दूध लेने जाती थी, विगत 21 जनवरी सुबह जब वह पड़ोसी के यहां दूध खरीदने गई तो वह उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा और घसीट कर कोने में ले जाने लगा, उसके द्वारा शोर मचाने पर उसके हाथ को छोड़ दिया और धमकी दी किसी को बताओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे, पीड़िता ने उक्त घटना की जानकारी अपने सास ससुर को दी उसके बाद भी आरोपी उसे व उसके परिवार को धमकता रहा, शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट, व जान से मारने की धमकी के तहत सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।












Jan 27 2024, 16:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k