*75वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश धूमधाम के साथ मना*
अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर। 75वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश धूमधाम के साथ मना रहा है शिक्षण संस्थान सरकारी कार्यालय एवं निजी प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है किसी क्रम में नगर स्थित आफ कॉलोनी में आरपीएफ कॉलोनी स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में 75 वां रिपब्लिक डे धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधक तारकेश्वर चौबे प्रिंसिपल विजय कुमार ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात जन गण मन व वंदे मातरम सभी बच्चों ने गाते हुए भारतीय ध्वज को सैल्यूट किया तथा कक्षा 7, 8, 9 के छात्रों ने परेड कर सलामी दी।
इस दैरान विद्यालय के में मनाया गया हमें आज ही के दिन वर्ष 1950 में अपना संविधान मिलने के अवसर पर मनाया जाता है।आजादी मिलने के बाद ही हमारे राजनेताओं ने संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का निर्माण किया जिसमें संविधान निर्माण की मुख्य जिम्मेदारी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सौंपी थी।विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश दुबे,वाइस प्रिंसिपल कुमार नन्दजी,शुभम चौबे,ओम प्रकाश, निधि चौबे,पूजा, निशा ,हेमलता, पीयूष, अभिषेक ,शेखर इत्यादि शिक्षक ने आगे कहा कि हमें इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारे राजनेता भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखते थे। इसलिए आप विद्यार्थियों को भी अपने देश को एक विकसित भारत बनाने का सपना जरूर देखना चाहिए।
इसके लिए आप सभी को पूरी लगन, मेहनत और उत्साह के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। साथ ही एक अच्छा नागरिक बनकर अपना, अपने परिवार और अपने देश का नाम रौशन करना चाहिए। इस दैरान विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश दुबे,वाइस प्रिंसिपल कुमार नन्दजी,शुभम चौबे,ओम प्रकाश, निधि चौबे,पूजा, निशा ,हेमलता, पीयूष, अभिषेक ,शेखर इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।
Jan 27 2024, 14:38