*चरखी दादरी आश्रम के शिविर में भागवद् कथा शुरू*
प्रयागराज। माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर लगे हरियाणा के चरखी दादरी आश्रम के शिविर में वृन्दावन के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य आदित्य कृष्ण महाराज की भागवद् कथा आज से शुरू हो गयी है। आचार्य आदित्य कृष्ण महाराज ने कथा के पहले दिन आज प्रयाग महात्म्य, धुंधकारी की कथा, माघ मास में कल्पवास सहित विविध प्रसंगों पर कथा कही। उन्होंने कथा का सार बताते हुए कहा कि मानव योनि से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति कथा का उद्देश्य होता है।
कथा प्रतिदिन शिविर में एक बजे दोपहर से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगी। भागवद् कथा के पूर्व चरखी दादरी आश्रम से गंगा तट तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग कलश के साथ शामिल हुए। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन सुबह पांच बजे से जलपान, चाय का वितरण एवं दोपहर से अन्नक्षेत्र शुरू होता है जो। माघी पूर्णिमा तक चलता रहेगा।
Jan 26 2024, 16:39