*आजमगढ़:- दो कार के आमने सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित तीन घायल*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर के जगदीशपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार को शाम चार बजे दो कारो की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसके चलते ड्राइबर सहित तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फूलपुर लाया गया। जहां गम्भीर रूप से घायल बाबा भगवती दास कुटी जगदीशपुर के बाबा अवधेश दास(40) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
वहीं मामूली रूप से घायल लालदास को स्वास्थ केंद्र पर इलाज के बाद छोड़ दिया। वहीं ड्राइवर के रूप में वाहन चला रहे राजकपूर (40) पुत्र चंद्रभूषण निवासी जगदीशपुर का इलाज ताहिर मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।
शाम चार बजे बाबा भगवती दास कुटी के मुख्य साधु अवधेश दास अपने शिष्य लालदास और ड्राइवर राजकपूर यादव के साथ अपनी मारुति कार से जगदीशपुर से सरायमीर जा रहे थे।
जगदीशपुर पेट्रोल पम्प के पास आज़मगढ़ की तरफ से स्विफ्ट कार आ रही थी। जिसकी आमने सामने टक्कर हो गयी । सामने से आ रही स्विफ्ट की गति इतनी तेज थी कि आल्टो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खन्धक में चली गयी। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण राहगीर घटना स्थल पर दौड़ पड़े और आल्टो सवार साधुओं को बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए।
पुलिस मौके पर पहुच गयी। दोनों कार को थाने लाया गया। घायलों का जलाज चल रहा गम्भीर रूप से घायल अवधेश दास को जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्विफ्ट सवार मोके से गायब हुए।
Jan 25 2024, 17:12