*स्मैक और नशीली इंजेक्शन के साथ एक भारतीय और दो नेपाली गिरफ्तार*
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
महराजगंज। जिले के कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में पुलिस टीम ने नशीली पदार्थ की अवैध कारोबार की सूचना पर छापा मारा। जिस दौरान टीम ने 15 ग्राम स्मैक और नशीली इंजेक्शन के साथ एक भारतीय और दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर ली। टीम बरामद नशीली पदार्थ और गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
कोतवाली ठूठीबारी के थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन राय ने बताया है कि वह ईटहिया शिवमंदिर पर संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच उन्हे सूचना मिली की बेलवा गांव में एक व्यक्ति नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहा है। उक्त सूचना मिलने के तत्काल बाद टीम के साथ गांव में पहुंच व्यक्ति के घर छापा मारा गया। जिस दौरान आरोपी पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास करने में जुटे गए। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह अपने मकसद में नाकाम रहे। ऐसे में मौके से एक भारतीय और दो नेपाली सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर 15 पुड़िया में 15 ग्राम स्मैक और 880 एम्पूल नशीली इंजेक्शन बरामद की गई। टीम के पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम मैनुद्दीन निवासी बेलवा ठूठीबारी और अजय चौधरी तथा सागर चौधरी निवासी जागरनाथपुर थाना बसहिया जिला नवलपरासी नेपाल बताया है। मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कारवाई करने की।प्रक्रिया चल रही है।
Jan 24 2024, 20:14