*एक प्रयास मंच के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरुकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मुजफ्फरपुर : आज 24 जनवरी को एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी अम्बेडकर नगर मे राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य देश के बालिकाओं को इनके अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण,कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक करना, ताकि समान अवसर प्रदान किया जा सके। क्योंकि समाज में बालिकाओं को कमजोर समझता है। जब कन्या घर में जन्म लेती है तो लोग दुख मनाते है। इन्हीं दुखी मानसिकता के लोगो को बालिकाओं की ताकत अहमियत जगाने के लिए बालिका दिवस मनाया जाता है।
आज मंच के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाव बेटी पढाव लोकगीत" भइला पर बेटा बाजे सोलह हो बजनवा ,बेटियां पे फूटे लागी मनवा हो बोलो काहे ,अब गर्भ में मारल जाता जनवा हो बोल काहे गाकर जागरुक किया गया। इस गाना में बेटा बेटी के महत्व को बताया गया कि जितना हक बेटा का है उतना हक बेटी का बेटी को भी जन्म लेने का ,पढ़ने का अधिकार है। आगे बढ़ने का हक़ है।
आज मंच के द्वारा बालिकाओं के बीच पठन समाग्री वितरण कर बालिका दिवस मनाया गया। साथ ही मैं संजय रजक और अपने मंच के माध्यम से आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि हमें अपने समाज से बाल विवाह ,दहेज प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या इत्यादि समाजिक समस्या को जड़ से मिटाने के लिए प्रण ले। साथ ही बालिकाओं को शिक्षित बनाकर इनके साथ अपने शहर मुजफ्फरपुर को शिक्षित करने में योगदान दे।
कार्यक्रम में अदिति, विशाखा, अनुष्का, चिन्की, चाँदनी, प्रेरणा , नयना, मीरा, अंजली, खुशी, गुनगुन,संजय रजक उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 24 2024, 18:44