पिता के फोन का लोकेशन पता कर पहुंचा...मिली लाश:बाइक से खेत देखने गए थे, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
बेगूसराय में पप्पू सिंह नाम के शख्स देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार वाले घबराने लगे। बेटा फाइनेंस कंपनी से काम कर जब घर पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी मिली। उसके बाद उसने पिता ने नंबर पर कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
बेटे की शंका बढ़ी तो उसने पने लैपटॉप में गूगल को साइन अप कर फाइंड माय डिवाइस किया तो उसे पता चला कि पिताजी का मोबाइल घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण दिशा की ओर है। इस लोकेशन के अनुसार कुणाल परिजनों के साथ गूगल द्वारा बताए गए पॉइंट पर पहुंचा तो वहां पिता की लाश पड़ी हुई थी।
कुणाल ने बताया कि आज के दौर में गूगल ने बहुत कुछ आसान कर दिया है। उसके घर में सभी लोगों के पास मोबाइल है और सभी लोग जीमेल का यूज करते हैं। बीएचयू में पढ़ रहा भाई अमृत रंजन जीमेल यूज करता है तो हाल ही में बीएससी टीआरई-1 पास कर शिक्षिका बनी बहन शबनम भी जीमेल यूज करती है।
कुणाल ने बताया कि उसने इमरजेंसी के लिए अपने लैपटॉप में सभी का जीमेल साइन अप कर पासवर्ड सेव कर रखा है। इससे कभी फोन नहीं लगे, बात नहीं हो सके तो पता लगाया जा सके और इसी तकनीक से उसके पिताजी का शव मिल गया।
अब अनुसंधान में मामले का खुलासा जो हो। लेकिन इस घटना में सबसे बड़ी बात निकाल कर सामने आई है कि परिजनों ने तकनीक का उपयोग करके पप्पू सिंह का शव खोजा है। पप्पू सिंह प्रत्येक दिन मोटरसाइकिल से दियारा खेत देखने जाते थे और वहां से शाम 5 बजे तक घर लौट आते थे। फिलहाल मृतक के शरीर पर जख्म का अलग-अलग रूप देखकर मेडिकल बोर्ड गठन किया गया है। तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के सामने पोस्टमार्टम होगा।
फिलहाल एसपी के निर्देश पर तेघरा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पारिवारिक विवाद सहित हत्या के तमाम पहलुओं पर विस्तार से जांच चल रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 23 2024, 20:57