*आजमगढ़ : मखनहा की टीम नें 30 रनों से अमारी को पराजित किया,मखनहा ने फाइनल मैच जीता*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ में तहसील स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल क्रिकेट मैच अमारी और मखनहा के बीच खेला गया मखनहा की टीम ने 30 रनों से अमारी को पराजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी ने खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देकर मैच आफ दी मैच साइकिल पुरस्कृत किया मैच के आयोजन रविकांत तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा हम उम्मीद करते हैं कि अपने खेल के बदौलत एक खिलाड़ी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ।
इस मौके पर सत्यम चौरसिया दीपक अजय उजागिर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
Jan 23 2024, 18:34