/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम की निकाली गई झांकियां* Prayagraj
*प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम की निकाली गई झांकियां*

कोराव प्रयागराज। प्राण प्रतिष्ठा राम लला जन्म भूमि मंदिर के शुभ अवसर नगर पंचायत समेत क्षेत्र में बहुत ही भव्य तरीके से शोभायात्रा निकालगई बहुत ही आकर्षित झांकियां निकालि गई गोपाल विद्यालय से निकलकर संपूर्ण नगर पंचायत में भ्रमण किया गया पूरे नगर में राम भक्तों के साथ भ्रमण करते हुए ,विश्वनाथ संस्कृत पाठशाला मंदिर में समाप्त किया गया।

हर जगह कीर्तन भंडारे का आयोजन किया गया श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल, के द्वारा अपने शब्दबोधन में कहा गया कि भारतवर्ष का पुनर्निर्माण सद्भाव एकता प्रगति शांति और राम का प्राण प्रतिष्ठा हिंदू के लिए बहुत भी अद्भुत दिन रहा , इस दिन का लोगों को बहुत दिनों दिनों इंतजार रहा आज वह वह सफल हुआ नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा हमारे राम आ गए हैं।

राम सादियो की प्रतिक्षा के बाद आए हैं श्री राम कड़ कड़ में व्याप्त भगवान राम भारत की आस्था है के साथ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नरसिंह केसरी, तहसील के तहसीलदार अजय संतोषी, शोभा यात्रा मेंसम्मिलित कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह, डॉ संगम लाल मिश्र पूर्व प्रमुख राम अवध कुशवाहा वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृष्ण केसरी

केसरी सभासद अजीत प्रताप सिंह नगर के सभी सभासद एवं क्षेत्रीय गण मान्य मौजूद रहे।

स्टेट बुज न्यूज़ से ब्यूरो-विश्वनाथ प्रताप सिंह

*मेला क्षेत्र संगम तट परेड ग्राउंड पर किसानों की भरी भीड़*

प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रयागराज मेला क्षेत्र संगम तट परेड ग्राउंड पर लाल तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का कार्यक्रम हुआ संपन्न। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गुप्ता लाल बेटा व संचालन जिला प्रवक्ता राम लाल सिंह ने किया।

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में देश के किसानों का जमावड़ा लगा। जहां पर चिंतन शिविर के लिए शासन प्रशासन द्वारा व्यवस्था कराई गई थी वहां पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के किसानों की व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद देखने को मिला।

राष्ट्रीय चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने समस्त जिला अध्यक्षों की समीक्षा करते हुए अपने संबोधन में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में आये हुए देश के किसान अन्नदाता व पदाधिकारीयों का स्वागत किया साथ ही साथ शासन-प्रशासन की चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था को देख कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

शासन प्रशासन के अधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर स्यौराज सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गुप्ता (लाला बेटा) प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य तथा जिला अध्यक्ष प्रयागराज रणधीर सिंह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की राष्ट्रीय चिंतन शिविर प्रयागराज में कभी भी अव्यवस्था नहीं होगी।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने मेला क्षेत्र संगम तट परेड ग्राउंड पर लगे तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में आए हुए भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं अन्नदाताओं को कहा कि जिस तरह से लोक शक्ति संगठन का परिवार बढ़ रहा है।

यह हमारे संगठन की इमानदारी और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन अनुशासित संगठन है सभी पदाधिकारी अनुशासन में रह कर काम करें। जिससे हमारे संगठन की गरिमा बनी रहे। आगे उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष को सबसे पहले अवगत कराया जाए और उनके द्वारा ही पदाधिकारी बनाया जाए जिससे सही पदाधिकारियों का गठन हो सके। उन्होंने संगठन को और भी मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर जिले तक के पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

मेला क्षेत्र संगम तट परेड ग्राउंड पर लगे चिंतन शिविर के प्रभारी मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य, प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह के साथ साथ प्रयागराज के समस्त टीम को राष्ट्रीय चिंतन शिविर सकुशल संपन्न कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हुए महामहिम राष्ट्रपति /प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित 25 सूत्री ज्ञापन उचित माध्यम द्वारा सौंपा।

इसी क्रम में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव हरनाम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव दीपक चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेन्द्र मलिक प्रदेश, मंडल अध्यक्ष प्रयागराज अनिल कुमार मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह आदि पदाधिकारी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता तथा अन्नदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज देश को आजाद हुए कई वर्ष हो रहा है, परंतु देश की रीड कहे जाने वाले किसानों की स्थिति जहां की तहां है किसी भी सरकार ने निरीह गरीब किसानों की सुधि नहीं ली।

उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को कतई किसान संगठन अब बर्दाश्त नहीं करेगा। चिंतन शिविर का सफल संचालन भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला प्रवक्ता राम लाल सिंह ने किया। राष्ट्रीय चिंतन शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मुख्य महासचिव हरनाम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव दीपक चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरती सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कनक सिंह, प्रमुख महासचिव उत्तर प्रदेश बजरंगी कुशवाहा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सरिता यादव, जिला अध्यक्ष सुशील शुक्ला, जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल, युवा जिला अध्यक्ष अपूर्व सिंह, जिला अध्यक्ष लल्ला भाई, युवा जिला अध्यक्ष दीपिका सिंह, जिला सचिव रामजनक मौर्य, तहसील उपाध्यक्ष नीरज सिंह, सुरेश कुमार सिंह युवा जिला अध्यक्ष मिर्जापुर सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला के पदाधिकारी एवं किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।

स्टीट बुज न्यूज़ -विश्वनाथ प्रताप सिंह की खबर।

"रामोत्सव" कार्यक्रम में मनोज गुप्ता ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध किया

प्रयागराज l पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में चल रहे श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रयाग जनपद के समस्त प्रमुख मंदिरों में "रामोत्सव" के अंतर्गत भजन- कीर्तन, रामकथा, रामचरितमानस एवं संगीतमय सुंदरकांड के कार्यक्रम की श्रृंखला में 18 जनवरी को बड़े हनुमान जी मंदिर, त्रिवेणी बांध, संगम के परिसर में प्रसिद्ध भजन गायक मनोज गुप्ता ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से जोड़े रखा l

उन्होंने अपने कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में दीप प्रज्वलन एवं पूजन के पश्चात संगीतमय सुंदरकांड के साथ किया l उन्होंने संगीतमय सुंदरकांड को विभिन्न राग रागिनियो के माध्यम से बहुत ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया l उनके साथ कोरस में दीपक मिश्रा सिंथेसाइजर पर शैशव गुप्ता ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट एवं तबले पर आशुतोष गुप्ता ने बहुत ही सुंदर साथ दिया l

सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात उन्होंने भगवान राम एवं हनुमान जी के कई भजनों को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम का समापन हनुमान जी की आरती एवं प्रसाद वितरण से हुआ l

कार्यक्रम में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, छोटे महाराज नरेश गिरी जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ l इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राविधिक सहायक संस्कृति विभाग राकेश कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र दुबे, पर्यटन से मयंक तिवारी, विनोद कुमार, डॉ रश्मि शुक्ला, शिखा वर्मा, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज एवं भारी संख्या में मंदिर के पुजारी एवं भक्तों की उपस्थिति रही l

प्रयाग व्यापार मंडल की राम शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई

प्रयागराज । अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के द्वारा राम शोभा यात्रा निकाली गई जो हीरा हलवाई सिविल लाइन चौराहे से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर जॉनसन गंज घंटाघर लोकनाथ चौराहा पहुंची जगह-जगह पर राम भक्तों का लोगों ने स्वागत किया उन्हें चाय कॉफी फल प्रसाद के रूप में दिया गया।

प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया झांकी को बड़ी शानदार तरीके से सजाया गया है इसकी लाइटिंग को देखकर राम भक्त मनमोहित हो गए जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे राम भक्त राम धुन पर थिरक रहे थे, बड़ी संख्या में प्रयाग व्यापार मंडल के शोभा यात्रा में शामिल हुए राणा चावला सोहेल अहमद अरुण केसरवानी अवंतिका टंडन पल्लवी अरोड़ा हिना खान व प्रयाग व्यापार मंडल के सभी इकाइयों के सदस्य शोभा यात्रा में शामिल हुए शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । शगुन।

*श्रीराम शोभायात्रा में शामिल हुए भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय*

प्रयागराज/करछना । अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के सुखद अवसर पर भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय ने करछना में हनुमान मंदिर साधुकुटी से काली माता मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकालकर उत्साह और उमंग के साथ सभी को इस पावन अवसर की बधाई दी।तत्पश्चात भडे़वरा ग्राम सभा में आयोजित भव्य कलश शोभा यात्रा में शिवम् पाण्डेय ने भडे़वरा प्राथमिक विद्यालय से पूजित अक्षत कलश लेकर कुशगढ़ शिव मंदिर तक यात्रा में शामिल हुए।

शिवम पाण्डेय ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, और हनुमान जी का विधि-विधान से पूजा अर्चना किया।

जिस दौरान विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, ब्लाक प्रमुख कमलेश द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ भगवत पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रदीप पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, अलख नारायण शुक्ला, स्वामी शुक्ल, प्रमोद तिवारी, राम मनोहर लोहिया,प्रकाश नारायण द्विवेदी, शुभम तिवारी गोरेलाल, विनय सिंह, विकास पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अम्बरीष तिवारी,साकेत शुक्ला, उत्कर्ष शुक्ला, गौरव मिश्रा, आयूष मिश्रा व समस्त क्षेत्रवासी व राम भक्त मौजूद रहे।इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में करछना और भडे़वरा के लोग सम्मिलित रहे और सबने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ाया।

*प्रयागराज में दर्शन कीजिये सैंड आर्ट से निर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर का*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।व्यापार मंडल द्वारा आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित राम उत्सव को नए तरीके से मनाया जा रहा है। इसमें सैंड आर्ट के कलाकारों के द्वारा श्रीराम और राम मंदिर का अनूठा भव्य प्रारूप बनाया गया। यह दृख्य देखने में बहुत ही मनभावन और सुंदर है।

शनिवार को शंखनाद द्वारा इसका अनावरण किया गया। पं. अनूप शर्मा की अगुवाई में 15 ब्राह्मणों के एक दल ने मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन गाया और इसके पश्चात पूज्य स्वामी श्री श्री राधा माधव दास की उपस्थिति में भगवान रामलला को दिव्या भोग नैवेद्य अर्पण किया गया। इसी भोग का प्रसाद सभी आए हुए अतिथियों को दिया गया।

भजन गायन ने काशी से आए हुए कुमार मिथिलेश और आयुषी राय ने पूरे माहौल को राम में कर दिया।

कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी जिसे लेकर काफी लोगों में उत्साह है और कुछ लोग भीड़ होने की वजह से अयोध्या नहीं जाएंगे ।

इसलिए यह कार्यक्रम हम लोगों ने किया है जो लगातार 3 दिन तक होता रहेगा और लोग यहां पर भगवान राम के दर्शन करेंगे साथ ही अयोध्या में बने भगवान राम की मंदिर का भी दर्शन करेंगे रोज यहां पर भंडारा होगा आरती होगी पूजा होगी अर्चना होगी और 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

सैंड आर्टिस्ट अजय कुमार गुप्ता व उनकी टीम ने इस सैंड आर्ट को बनाने में 24 घंटे का समय लगा साथी उन्होंने कहा कि दो तन से अधिक बालू के जरिए हम लोगों ने यह सैंड आर्ट तैयार किया है और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद दिया कि उनके समय में या भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है जिसमें भगवान राम 500 बरस के बाद दोबारा विराजमान होने जा रहे हैं।

*श्रीराम मंदिर निर्माण से सनातन धर्म को मिलेगी मजबूती : स्वामी ब्रह्माश्रम*

प्रयागराज। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश भर के साधु - संत अयोध्या धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। आज शनिवार को प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले से प्रमुख साधु संत अयोध्या के लिए रवाना हुए। यह 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज की अगुवाई में जय श्री राम के उद्घोष के साथ संत अयोध्या को रवाना हो गए।

पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने कहा कि श्रीराम का संगम नगरी प्रयागराज से जुड़ाव रहा इसलिए बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या जा रहे हैं। यह हम सभी के लिए बहुत ही सुखद अनुभव है। अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दण्डी संन्यासी स्वामी रामाश्रम शास्त्री महराज का कहना है कि उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका हूं लेकिन उम्मीद पूरी थी कि अयोध्या धाम और भगवान श्रीराम के मंदिर के हालात में सुधार होगा लेकिन सरकार ने करोड़ों सनातनधर्मियों की आस्था, विश्वास और श्रद्धा का सम्मान करते हुए इतिहास बना दिया है। प्रत्येक सनातनधर्मी खुशी से झूम रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी के मुख से सिर्फ भगवान श्रीराम के मंदिर और अयोध्या धाम की बात निकल रही है। स्वामी रामाश्रम शास्त्री महराज ने कहा कि हम लोगों की तपस्या, साधना सफल हो गयी है कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में तैयार हो रहा है और हम लोग उनके मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।वहीं, प्रयागराज से बड़ी संख्या में किन्नर भी कल ही शुक्रवार को अयोध्या चले गए हैं। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी की अगुवाई में 50 से ज्यादा किन्नर संत अयोध्या पंहुचे हैं।

*कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद अचानक निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण करने पहुंचे*

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से दो आरओबी का निरीक्षण आज तेज तर्रार मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, विजय किरन आनंद ने किया। सर्वप्रथम सूबेदारगंज आरओबी जाकर वहां कराए जा रहे हैं कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की। आरओबी में कुल 185 गर्डर्स लॉन्च किए जाने हैं जिसमें से 30 के मासिक लक्ष्य के साथ फरवरी-2024 से गर्डर लॉन्चिंग शुरू की जाएगी। 

पुल अक्टूबर-2024 तक पूरा होना है। प्रगति एवं गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।तत्पश्चात उन्होंने छिवकी आरओबी जाकर वहां कराए जा रहे कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की। कुल 21 फाउंडेशन का कार्य होना है जिसमें से 10 पूरे हो चुके हैं तथा शेष 11 को मार्च-2024 तक पूर किया जाना है। आरओबी जुलाई-2024 तक पूरा होना है।

दोनों कार्यों की प्रगति पर्ट चार्ट के अनुसार हो रही है तथा कार्य संतोषजनक पाए गए। मेला अधिकारी ने टीपीआईए को कार्यों का लगातार गुणवत्ता परीक्षण करते रहने के भी निर्देश दिए हैं।

*काशी, मथुरा में भी शीघ्र बनेगा मंदिर :डा. प्रवीण तोगड़िया*

प्रयागराज । अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार शाम बालसन चौराहा स्थित सनातन एकता मिशन के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक, संरक्षक पं देवराज पाठक और सनातन एकता मिशन के लोगों ने फूल माला तथा अंगवस्त्र से डाॅ. प्रवीण तोगड़िया का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया । डा. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आठ लाख कार सेवकों तथा हिन्दू समाज के 450 वर्षो के कठिन त्यागपूर्ण संघर्ष तथा लाखों संतों के आशीर्वाद से रामलला विराजने जा रहे है। इसके लिए उन्होंने समस्त हिन्दू समाज का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।

डा प्रवीण तोगड़िया का हुआ भव्य स्वागत, अभिनन्दन 

विशेष रूप से कार सेवा में बलिदान हुए कार सेवकों के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अब भगवान श्री राम का मंदिर तो बना लिया गया है आगे काशी और मथुरा मंदिर भी हिन्दू समाज बना ही लेगा ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अथक प्रयासों से आज अयोध्या धाम में श्री रामलला विराजमान होने जा रहे है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर प्रयागराज में जगह - जगह भजन कीर्तन हो रहे है , चारो तरफ उल्लास का माहोल है बेसब्री से 22-जनवरी, 2024 का इन्तजार किया जा रहा है, प्रयागराज राममय हो गया है। 

इस दौरान सनातन एकता मिशन केसंरक्षक देवराज पाठक, पं शैलेन्द्र अवस्थी, सोनू पाठक (पार्षद), आशीष द्रिवेदी (पार्षद), विपुलेश त्रिपाठी, दिवाकर तिवारी, सीता शरण शास्त्री, पंकज त्रिपाठी, दिलीप द्रिवेदी, अनिल पाण्डेय, एस. एन. तिवारी, आदित्य पाठक, योगेश तिवारी, अनूप त्रिपाठी, अवनीश अग्निहोत्री, डा ज्ञान प्रकाश सिंह , यशवंत कुमार चौधरी,निरंकार शरण मिलन सोनकर, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

*क्रिकेट प्रतियोगिता में स्मृति कप विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब मांडा खास मेजबान टीम का रहा कब्जा*

प्रयागराज/मांडा। मांडा खास के दशमियहवा मैदान पर चल रहे 11 दिवसीय स्वर्गीय अनंत विजय द्विवेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का स्मृति कप विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब मांडा खास मेजबान टीम का कब्जा रहा। जिसमे रोहित व आलोक यादव के धुआधार पारियों से रोहित इलेवन विंध्याचल को पटखनी देकर फाइनल अपने नाम की।

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर रोहित इलेवन विंध्याचल की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित दस ओवर में 122 रन बनाकर जीत के लिए 123 रन का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मां विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब मांडा खास ने रोहित, आलोक के आतिसी बल्लेबाज़ी के बदौलत सात ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मैन आफ द मैच सीरीज हिमांशु व मैन आफ द मैच दीपक को दिया गया।

कार्यक्रम में समापन के मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत भारतगंज आमिर शकील टंकी व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता संगम मिश्रा के प्रतिनिधि दिलीप शुक्ल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। समापन अवसर पर प्रधान संघ मांडा अध्यक्ष राजमणि द्विवेदी, शंकर देव त्रिपाठी, ओंकारेश्वर प्रसाद द्विवेदी, अतुल वैभव द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी, सभासद चमन, शिव कांत पाठक, राघवेंद्र पाठक, गुड्डन द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, राम लाल बिंद, राकेश द्विवेदी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।