*श्रीरामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुए विविध आयोजन*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। श्रीरामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद के अध्यात्मिक स्थलों, राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों आदि में भव्य आयोजन हुए। इस दौरान अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ देखा। इसके साथ ही रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन, शोभा यात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे महौल को भक्तिमय कर दिया।
नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा सरोजिनी वाटिका उद्यान सिविल लाइन में श्री रामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित सभी गणमान्य नागरिकों एवं उपस्थित आमजनमानस ने देखा एवं लाभान्वित हुए।
सभी अतिथियों ने सरोजिनी वाटिका उद्यान परिसर में बच्चों के लिए लगाये गये उच्च स्तरीय झूले, ट्वॉय ट्रेन, फूड जोन, फन जोन आदि का भ्रमण करते हुये अवलोकन भी किया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
बाल बटुकों ने अत्यन्त मधुर स्वर में स्वस्ति वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या आम जन मानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Jan 22 2024, 16:52