अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची में प्रशासन सतर्क, माहौल बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड में कहीं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर झारखंड की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस उत्सव के माहौल में कोई खलल ना पड़े और समाज में तनाव ना फैले इसे लेकर रांची पुलिस भी पूरी तरह से सचेत है।
भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी रांची में भी लोगों में खासा उत्साह है। लोग इसे दूसरी दीपावली के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं 22 जनवरी को शहर के हर हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां मंदिरो में जागरण और सुंदरकांड पाठ आदि धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे।
रांची में सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है। फोर्स की तैनाती 21 से 23 जनवरी तक की गई है। रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के अलावा रैफ, जैप और आईआरबी जवानों की भी तैनाती की गई है। खास तौर पर अति संवेदनशील इलाकों में सबसे ज्यादा फोर्स तैनात रहेंगे। वहीं, अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स के अलावा अग्निशमन दस्ता, वाटर कैनन के अलावा वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है।
Jan 22 2024, 13:29