*प्रयागराज में दर्शन कीजिये सैंड आर्ट से निर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर का*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।व्यापार मंडल द्वारा आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित राम उत्सव को नए तरीके से मनाया जा रहा है। इसमें सैंड आर्ट के कलाकारों के द्वारा श्रीराम और राम मंदिर का अनूठा भव्य प्रारूप बनाया गया। यह दृख्य देखने में बहुत ही मनभावन और सुंदर है।
शनिवार को शंखनाद द्वारा इसका अनावरण किया गया। पं. अनूप शर्मा की अगुवाई में 15 ब्राह्मणों के एक दल ने मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन गाया और इसके पश्चात पूज्य स्वामी श्री श्री राधा माधव दास की उपस्थिति में भगवान रामलला को दिव्या भोग नैवेद्य अर्पण किया गया। इसी भोग का प्रसाद सभी आए हुए अतिथियों को दिया गया।
भजन गायन ने काशी से आए हुए कुमार मिथिलेश और आयुषी राय ने पूरे माहौल को राम में कर दिया।
कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी जिसे लेकर काफी लोगों में उत्साह है और कुछ लोग भीड़ होने की वजह से अयोध्या नहीं जाएंगे ।
इसलिए यह कार्यक्रम हम लोगों ने किया है जो लगातार 3 दिन तक होता रहेगा और लोग यहां पर भगवान राम के दर्शन करेंगे साथ ही अयोध्या में बने भगवान राम की मंदिर का भी दर्शन करेंगे रोज यहां पर भंडारा होगा आरती होगी पूजा होगी अर्चना होगी और 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।
सैंड आर्टिस्ट अजय कुमार गुप्ता व उनकी टीम ने इस सैंड आर्ट को बनाने में 24 घंटे का समय लगा साथी उन्होंने कहा कि दो तन से अधिक बालू के जरिए हम लोगों ने यह सैंड आर्ट तैयार किया है और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद दिया कि उनके समय में या भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है जिसमें भगवान राम 500 बरस के बाद दोबारा विराजमान होने जा रहे हैं।
Jan 22 2024, 09:53