प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट:एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर पैनी नजर
बेगूसराय पुलिस अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड में है। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। इसके साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया है। असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है। पूरे जिले में चौकसी बरती जा रही है। खासकर रात के समय टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों की विशेष चेकिंग की जा रही है। सभी अनुमंडल को एक-एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) दी गई है। आज और कल पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालेंगे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है।
विशेष तौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उपद्रवियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया टीम 24 घंटा एक्टिव है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट दिखने पर तुरंत सूचना दें। हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 21 2024, 21:38