जय श्री राम के नारों से गूंज उठा चप्पा-चप्पा:प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजपूत सेना ने निकाली शाेभा यात्रा, डिप्टी मेयर बोली- हर घर में दीपावली मना
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजपूत सेना द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय का चप्पा-चप्पा जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। सैकड़ों भगवा ध्वज के साथ निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में युवा, पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हुई। जीडी कॉलेज से शुरू हुई शोभा यात्रा पटेल चौक, कर्पूरी स्थान चौक, हीरालाल चौक, नगर निगम होते हुए काली स्थान के समीप जाकर संपन्न हुई।
शोभा यात्रा में शामिल उपमहापौर अनिता राय और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू ने कहा कि सैकड़ों वर्ष के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर ना केवल बनकर तैयार हुआ, बल्कि 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्रमाण प्रतिष्ठा हो रही है। यह सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं, पूरे देश के सनातन संस्कृति का संवाहक बनकर दुनिया को एक नई दिशा देगी। प्रभु श्री राम सनातन धर्म ही नहीं, पूरे देश और दुनिया में आदर्श के प्रमुख प्रतिमान माने जाते हैं। भविष्य में भी माने जाते रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबको हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। हर घर में दीपावली मनाई जाए। आज की यात्रा का एक उद्देश्य यह भी है। इस अवसर पर जगह-जगह राम ज्योति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, तो हमारा धर्म ध्वज और तेजी से लहराएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 21 2024, 21:36