डमी ईवीएम लेकर गांव-गांव जाएगा मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन:मतदाताओं को दी जाएगी वोटिंग के बारे में जानकारी
बेगूसराय जिलाधिकारी के द्वारा आज शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। मतदान के दौरान ईवीएम से वोटिंग करने में लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करेगा। आज डीएम रोशन कुशवाहा ने डमी ईवीएम के साथ सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए साथ अलग-अलग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन में डमी ईवीएम एवं वीवीपैट रखा गया है तथा सभी के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। यह वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को बताएगा कि मतदान करने के लिए जाने पर बूथ में कैसे प्रवेश करना है। कैसे मतदान करना है, चुने गए अपने अभ्यर्थी को मतदान करने के लिए बटन दबाने पर लाल बत्ती देखकर ही वोट की पुष्टि करना है। मुद्रित पर्ची पर भी डिटेल देखना है।
डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए वाहन रवाना किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में जागरूकता और इवीएम के प्रति जागरूकता के लिए मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन रवाना किया गया है। यह सभी वाहन जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में 2,069 बूथ पर 15 दिनों तक डेमोंसट्रेशन करेगा। मतदाता आकार कैसे वोटिंग करना है, कैसे काम करता है, यह देखेंगे और समझेंगे। लोगों असहजता दूर होगी, वह जागरूक होंगे। जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 21 2024, 21:33