*जंगली जानवर देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम देवरिया में ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
ग्राम कसरैला खैराबाद मार्ग पर ग्राम देवरिया के ग्रामीण रामस्वरूप, छत्रपाल, अंकित, छोटेलाल, आदि ने शनिवार देर शाम खेतों से वापस आते समय टार्च की रोशनी में जंगली जानवर को खेतों की ओर जाते हुए देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग सीतापुर को दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन दरोगा राजकुमार ने पगचिंहो को देखकर जंगली जानवर होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने के निर्देश दिए। वन दरोगा राजकुमार ने बताया कि पद चिन्हों के आधार पर तेंदुआ के होने की पुष्टि की है।
जंगली जानवर देखे जाने की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम देवरिया, भुड़कुड़ी, अमरापुर, मूसेपुर, सिघनिया, चकपुरवा , भव्वापुर, आदि गांवों में दहशत का माहौल।




कमलेश मेहरोत्रा



Jan 21 2024, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k