/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz ईचागढ प्रखंड के चिमटिया गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, पीएलवी कार्तिक गोप ने दिया कानूनी जानकारी saraikela
ईचागढ प्रखंड के चिमटिया गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, पीएलवी कार्तिक गोप ने दिया कानूनी जानकारी

सरायकेला : ईचागढ प्रखंड अनतर्गत ग्राम चिमटिया गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में पीएलवी कार्तिक गोप ने कहा कि बाल विवाह वाल मजदूर घरेलू हिंसा डायन प्रथा अनाथ बच्चों को प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना से लाभ लेने को कहा और ग्रामीणों को उनके हक और कानून से संबंधित अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

साथ ही वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया ताकि पंचायत स्तर पर लाभुक उनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने नि:शुल्क मिलने वाली विधिक सेवाओं के बारे जानकारी दी और मोके पर लोगों को पंपलेट का वितरण किया जिसमें विस्तार पूर्वक उनके अधिकार और कानूनी जानकारी दी गई है।उन्होंने कहा किसी प्रकार की और जानकारी के लिए लीगल एड क्लिनिक प्रखंड ईचागढ कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं को दे ताकी उन्हें हर संभव मदद दी जा सके।

उपस्थित ग्रामीण भुतनाथ गोप चुनु गोप प्रदीप गोप दिपो शेन गोप आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

घाटशिला : लखन मार्डी ने किया मोउभंडार शिव मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम


घाटशिला: देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी आह्वान पर भाजपाईयों ने पिछले कुछ दिनो से धार्मिक स्थलों की स्वच्छता कार्यक्रमों को खुद अपने हाथों लिया ।

 स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत घाटशिला प्रखंड के मौभण्डार स्थित शिव मंदिर में भाजपा के घाटशिला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी के ने सहभागिता कर मौभण्डार स्थित शिव जी के मंदिर परिसर को साफ सफाई किया । 

मौके पर लखन मार्डी ने कहा कि श्रीराम नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण देश में उत्सव का वातावरण है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 23 जनवरी तक पूरे देश भर के मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 

घाटशिला क्षेत्र के मंदिरों पर भी स्वच्छता अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं समाज के सभी वर्ग इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं । माता - बहनों में भी काफी उत्साह देखी जा रही है । लखन मार्डी ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि अपने आसपास के मंदिरों का साफ सफाई में हिस्सा लें और 22 तारीख को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव मनायें ।

 इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, युवा मोर्चा जिला महामंत्री हरप्रीत सिंह, जिला मंत्री प्रदीप कुमार के अलावे अनेक भाजपाई उपस्थित थे।

श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोल्हान के विभिन्न थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक


सरायकेला : अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोल्हान के विभिन्न थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन।

 सरायकेला जिला में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आज कांड्रा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो की अध्यक्षता में हुई.जिसमें कांड्रा के सभी गण्यमान लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कहा कि भगवान राम घर आ रहे हैं. आज हमें उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलकर मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा बनाए रखना है। 

इसके लिए हम सभी को अपने क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से ही कार्यक्रम में जुट जाना है, थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी इस पर्व को उत्सव की तरह मनाएंगे . पूरे क्षेत्र के सभी घरों में लोग दीप जलाकर दिवाली मनाएंगे ।

 साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है. उनके हर कार्य को मर्यादा पूर्वक ही करनी चाहिए. इसीलिए उन्होंने कमेटी के सभी मेंबरों से अपील कि है किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों से बचें, संदेह होने पर तुरंत ही पुलिस से संपर्क करें उन्होंने कहा कि चप्पे चप्पे पर पुलिस कि तैनाती की जाएगी .अफवाह फैलाने वाले को बक्शा नहीं जाएगा , लोगों को चाहिए कि सभी मिलजुल कर इस उत्सव को मनाएं. वहीं इस बैठक में मुख्यरूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, सभी लोग शामिल थे ।

सरायकेला : आगामी गणतंत्र दिवस समारोह क़ी तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त ने क़ी समीक्षा बैठक,


सरायकेला : आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक मे परियोजना निदेशक आई टि डी ए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने क़ी बात कही। उन्होंने कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखण्ड सरकार श्री चम्पाई सोरेन उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में सभी विभाग के तरफ से झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सौंपी जा रहे कार्यों को समय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। 

 इस दौरान आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निदेश 

▪️ सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा झांकी निकली जायेगी, झांकी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्र तथा देश हित कला संस्कृति पर आधारित होंगी।

▪️मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला नगर पंचायत को निर्देशित किया गया।

▪️ मुख्य समारोह स्थल, मुख्य चौक चराहो की ससमय साफ-सफाई सुनिश्चित करें।

 ▪️ परेड :- तीन प्लाटून पुलिस बल, एक होम गॉर्ड, एक CRPF तथा चार विद्यालय के प्लाटून होमगार्ड परेड़ में शामिल होंगे

▪️ 21,22, 23 जनवरी को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला मे होगा परेड रिह्लसाल। वही 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक फूल परेड रिह्लसाल का करेंगे निरिक्षण। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी पदाधिकारियों स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

 ▪️सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे।

▪️ 21 जनवरी तक सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी झांकी विषय का प्रस्ताव उप विकास आयुक्त कार्यालय को उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।

रघुनाथपुर : सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय आदिवासी लोक संस्कृति मेला शुरू

*

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ तीन दिवसीय आदिवासी लोक संस्कृति आंचलिक मेला शुरू हुआ। प्रथम दिन झाड़ग्राम के ताप्ती महतो के झुमुर दल की बंगला, भोजपुरी, नागपुरी गीत एवं नृत्य के शानदार प्रस्तुति से दर्शक मोहित हुए। मेला के आयोजक अमुल्य महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मनोरंजन का मुख्य माध्यम मेला है। मेला मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी है। यहां पर खेल, नाच-गाने, आयोजित किए जाने वाले प्रतियोगिताएं और अन्य आकर्षण होते हैं। मेले में लोग गीत, संगीत नृत्य और अन्य रंगीन मनोहारी दृश्य देखने के लिए आते हैं। जहां मेलाप्रेमी अपने बच्चों को खुश रखने के लिए खिलौना रेलगाड़ी, बाल नौका और विभिन्न खिलौनों आदि की खरीदारी करते हैं। मेला एक सामाजिक माहौल भी है, जहां लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ आनंद करते हैं, खाने-पीने का आनंद लेते हैं और विश्राम करते हैं। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष भगीरथ महतो, संचालक तपन कुमार महतो, गौतम सिंह पात्र, रमापति महतो, श्यामल महतो, सुबोध महतो आदि उपस्थित थे। मेला के दूसरे दिन रविवार को दोपहर दो बजे से पश्चिम बंगाल के एभेन कोहेन ऑर्केस्ट्रा के लोकप्रिय यूट्यूब कलाकार कल्पना हांसदा द्वारा गीत नृत्य की जलवा बिखरेगी।

मेला के अंतिम दिन टुसू एवं चौड़ल प्रतियोगिता

मेला के अंतिम दिन सोमवार को टुसू एवं चौड़ल प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण होगा। मेला में मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, विशिष्ट अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, आमंत्रित अतिथि पुरुलिया के मेंटर जिला परिषद अधर हेंब्रम होंगे, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो एवं जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र उपस्थित रहेंगे।

सरायकेला : ASIA सभागार में पीएम विश्वकर्मा के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


सरायकेला : ASIA सभागार आदित्यपुर में 

भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय उन्मुखिकरण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं अन्य मंचासीन अथितियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नें कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रकिया इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, विश्वकर्मा जयंती दिनांक 17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री जी के द्वारा डिजिटली लाँच (लागू) की गई थी। भारत सरकार के द्वारा इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण प्रदान करते हुए उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी कराना है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। 

उन्होंने सभा में उपस्थित 18 पारंपरिक विधाओं में कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों से इस योजना का लाभ लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराने का आह्वान किया।

एमएसएमई-विकास कार्यालय, राँची से आए श्री गौरव कुमार सहायक निदेशक आई.ई.डी.एस. ने कार्यक्रम के उददेश्य एवं रूप-रेखा से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विदयाओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं रुपए 500/- प्रतिदिन की दर से स्टाइपेड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रूपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे। प्रथम चरण में एक लाख रुपए तका का ऋण तथा दवितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

एमएसएमई-विकास कार्यालय, राँची से आए श्री गौरव कुमार सहायक निदेशक आई.ई.डी.एस. ने कार्यक्रम के उददेश्य एवं रूप-रेखा से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विदयाओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं रुपए 500/- प्रतिदिन की दर से स्टाइपेड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रूपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे। प्रथम चरण में एक लाख रुपए तका का ऋण तथा दवितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री शिव कुमार महाप्रबंधक, डीआईसी, सरायकेला खरसावां, डीपीएम, जेएसएलपीएस, इन्दर अग्रवाल, अध्यक्ष, एशिया, आदित्यपुर, श्री विरेन्द्र कुमार एलडीएम, सरायकेला खरसावा, आदि ने भी अपने अपने मंत्वय साझा किए। सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), रांची के वरिष्ठ प्रबंधक श्री शशी शुक्ला ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, पात्रता एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सीएससी की ओर से एक "ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन" शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों का इस योजना के तहत पंजीकरण भी किया गया।

सरायकेला खरसावां जिले के लगभग 150 से ज्यादा शिल्पकारों और कारीगरों ने इस जागरुकता कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।

सीएससी संचालकों को डिजिटल पंचायत संचालन का दिया गया प्रशिक्षण।


हज़ारीबाग: सूचना भवन सभागार में पंचायत भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र संचालकों का जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में झारखंड सरकार की परियोजना डिजिटल पंचायत परियोजना के तहत सभी पंचायत भवनों को डिजिटाकृत करने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रज्ञा केंद्र संचालकों को दी गई । 

प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज के डीपीएम राजकुमार मंडल ने बताया कि आप सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक ग्राम पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर डिजिटल पंचायत के तहत सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ पंचायत के जनता तक पहुंचाएं। इसमें आपका सहयोग विभाग के द्वारा किया जाएगा । इसकी अगुवाई परियोजना के मास्टर ट्रेनर राजू कुमार यादव ने डिजिटल पंचायत के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं एवं सरकारी सेवाएं ग्रामीण तक पहुंचने के लिए साथ ही साथ ग्रामीणों को डिजिटल पंचायत के प्रति जागरूक करने को लेकर विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। 

इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पंचायती राज डीपीएम राजकुमार मंडल, मास्टर ट्रेनर राजू कुमार यादव , डिजिटल पंचायत के जिला इंचार्ज मुकेश झा, सीएससी जिला प्रबंधक मोहम्मद निजामुद्दीन , रोशन कुमार के साथ जिले से आए प्रज्ञा केंद्र संचालक शामिल थे।

सरायकेला :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत 'रन फॉर सेफ्टी' कार्यक्रम का आयोजन

*

सरायकेला : सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2024 के तहत जागरूकता उदेश्य से इंडोर स्टेडियम सरायकेला से भगवान बिरसा स्टेडियम सरायकेला तक "रन फॉर सेफ्टी" (पैदल मार्च) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फॉर सेफ्टी अभियान का जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार तथा उप विकास आयुक्त के द्वारा सामूहिक रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

अभियान में उत्कृष्ट विद्यालय (नृप राज्य प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला) के छात्र छात्राओं नें भाग लिया। अभियान इनडोर स्टेडियम सरायकेला से प्रारम्भ हो थाना रोड, संजय चौक से होकर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में सम्पन्न हुआ। अभियान के तहत पैदल मार्च का आयोजन कर बच्चों के द्वारा “हेलमेट पहने जान बचाएं” “सीट बेल्ट पहने परिवार बचाएं”, “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”, “वन मिस्टेक गेम ओवर”, “स्पीड थ्रील बट किल”, “गाड़ी चलाएं शौक से शोक से नहीं” “ड्रंक एंड ड्राइव जानलेवा है” नारा लगा लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

 उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि इस अभियान में आम नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर जागरूक होने का परिचय दें तथा खुद भी यातायात नियमों के पालन करें एवं अपने आसपास अपने परिचित लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। वही पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बड़े वाहन चलाते समय शीट बेल्ट एवं दु पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें, साथ ही ओवर स्पीडिंग एवं स्टंटबाजी ना करें। 

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है जिसमे अपना सहयोग प्रदान कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम में उपरोक्त का अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकरचर्या शामद , प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री आदिति सिंह, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

कोल्हान में विभिन्न जगहों पर श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा धार्मिक अनुष्ठान


सरायकेला : अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अवसर पर कोल्हान के विभिन्न जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। 

धार्मिक आयोजनों को भव्य ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समितियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने लगे हैं. मंदिर व मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भव्य व विशाल झांकी, रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका, रामायण पाठ, सुंदरकांड का पाठ, राम कथा पर प्रवचन, महाआरती समेत कई धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. 

इस दौरान महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा. वहीं मठ व मंदिरों के साथ घरों में लोग दीपोत्सव मनाएंगे.

लगाया जा रहा भगवा झंडा

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दिन चांडिल स्थित श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा की ओर से आयोजित प्रभु श्री राम महोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है.

 अनुमंडल मुख्यालय चांडिल के साथ सुदूरवर्ती ग्रामांचलों में भी श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर चांडिल बाजार को भगवा रंग में रंगने का काम अंतिम चरण में है. विभिन्न अखाड़ा समितियों के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में भगवा झंडा लगाने का काम किया जा रहा है. सड़क किनारे, मंदिर, घर और आसपास के क्षेत्र में लोग भगवा झंडा लगा रहे हैं. मंदिरों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है और झांकी निकालने के रूटचार्ट तय कर उसे अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

झारखंड राज्य खाद्य आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में सरायकेला को उत्कृष्ट जिला के रूप में पुरस्कृत किया गया

*

सरायकेला : झारखंड राज्य खाद्य आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला को पुरस्कृत किया गया।

 जिला के अपर उपायुक्त सह जिला शिकायत निराकरण पदाधिकारी को विधानसभा अध्यक्ष महोदय द्वारा तीन अलग-अलग वर्ग में पुरस्कृत किया गया।