*कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद अचानक निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण करने पहुंचे*
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से दो आरओबी का निरीक्षण आज तेज तर्रार मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, विजय किरन आनंद ने किया। सर्वप्रथम सूबेदारगंज आरओबी जाकर वहां कराए जा रहे हैं कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की। आरओबी में कुल 185 गर्डर्स लॉन्च किए जाने हैं जिसमें से 30 के मासिक लक्ष्य के साथ फरवरी-2024 से गर्डर लॉन्चिंग शुरू की जाएगी।
पुल अक्टूबर-2024 तक पूरा होना है। प्रगति एवं गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।तत्पश्चात उन्होंने छिवकी आरओबी जाकर वहां कराए जा रहे कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की। कुल 21 फाउंडेशन का कार्य होना है जिसमें से 10 पूरे हो चुके हैं तथा शेष 11 को मार्च-2024 तक पूर किया जाना है। आरओबी जुलाई-2024 तक पूरा होना है।
दोनों कार्यों की प्रगति पर्ट चार्ट के अनुसार हो रही है तथा कार्य संतोषजनक पाए गए। मेला अधिकारी ने टीपीआईए को कार्यों का लगातार गुणवत्ता परीक्षण करते रहने के भी निर्देश दिए हैं।
Jan 21 2024, 09:22