*कथा व्यास पंडित राम नरेश मिश्रा ने सीता स्वयंवर कथा का किया सुंदर वर्णन, *
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम नबीनगर में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित राम नरेश मिश्रा ने सीता स्वयंवर की कथा का सुंदर वर्णन किया, राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।
कथा व्यास ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम कथा हमें आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। कथा व्यास ने सीता स्वयंवर की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि, महाराज जनक ने प्रतिज्ञा की थी जो भी शिव धनुष को तोड़ देगा उससे ही अपनी पुत्री सीता का विवाह करेंगे। इसी को लेकर उनके द्वारा स्वयंवर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए बलशाली राजाओं ने धनुष को तोड़ना क्या उसे तिल भर हिला भी ना सके। जिस पर महाराजा जनक ने कहा की ऐसा लगता है कि पृथ्वी वीरों से खाली है।
महाराज जनक जी की वाणी सुनकर ऋषि विश्वामित्र के आदेश पर भगवान श्री राम ने शिव जी के धनुष को तिनके के सामान उठाकर तोड़ दिया, कथा व्यास ने उसके उपरांत सीता स्वयंवर की सुंदर प्रस्तुति कर प्रभु श्री राम व सीता के विवाह का भावपूर्ण मंचन किया।








Jan 20 2024, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k