काठमांडू गया बेगूसराय का युवक पिकअप सहित लापता, त्रिशूल नदी के किनारे मिला नंबर प्लेट
बेगूसराय : जिले का एक युवक गोरखपुर से सब्जी लोड कर नेपाल के काठमांडू गया एक पिकअप वाहन चालक लौटने के दौरान गाड़ी सहित नेपाल में अचानक लापता हो गया है। उसके गाड़ी का नंबर प्लेट त्रिशूल नदी के तट पर बरामद किया गया, जिसके बाद नदी में गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। लापता युवक लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पनसल्ला निवासी पंकज यादव का पुत्र सन्नी कुमार (19) है। सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सन्नी के माता-पिता नेपाल पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक ना तो सन्नी और ना ही उसके वाहन का पता चल रहा है।
नेपाल एंबेसी द्वारा जिला आपदा पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद सन्नी के भाई कारगिल कुमार एवं बहन छोटी कुमारी सहित अन्य लोग बेचैन हैं। गांव में भी सदमा की हालत बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि सन्नी ने अपने ट्रैक्टर चालक पिता से जिदकर महिंद्रा का मैक्स पिकअप बोलेरो बीआर09जीसी-1430 अगस्त महीने में खरीदा था। इसके बाद सितंबर में वह गोरखपुर में रह रहे अपने फूफा कारी यादव के पास गाड़ी लेकर चला गया और वही गाड़ी चलाता था।
विगत सप्ताह वह गोरखपुर से सब्जी लौटकर काठमांडू गया था। वहां से वापसी के दौरान मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे अपने पिता पंकज यादव से बात की थी। कहा था की पहाड़ी क्षेत्र से गाड़ी गुजर रहा है। पिता ने कहा भी था कि बहुत रात हो गई है, अब गाड़ी मत चलाओ सुबह हमें जाना। सुबह जब फोन किया गया तो बात नहीं हो सकी। इसी दौरान सन्नी के साथ ही गोरखपुर में वाहन चलाने वाले संजय यादव को नेपाल में सन्नी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली तथा उसने परिजनों को सूचना दिया। जिसके बाद पंकज यादव नेपाल के लिए रवाना हो गए।
नेपाल में त्रिशूल नदी के समीप जहां नंबर प्लेट मिला है। वहां आसपास में गोताखोरों की टीम लगातार खोजबीन कर रही है। लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। सन्नी की दादी ने शोभा देवी ने बताया कि अगस्त में उसने पिकअप खरीदा और गोरखपुर में अपनी बुआ के यहां रहकर चल रहा था।मंगलवार की रात उसने अपने पिता के नंबर पर फोन करके हम लोगों से भी बात किया तथा वापस लौट रहे होने की बात कही। उसने मुझे जल्द ही राम लला का दर्शन कराने अयोध्या ले जाने का वादा किया था, लेकिन परसों अचानक उसके गायब होने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि सन्नी छठ के अवसर पर घर आया था और फरवरी में उसकी इंटर की परीक्षा होने वाली थी। तीन-चार दिन में गांव होने वाला ही था। इसी दौरान हादसा की सूचना मिली है। माता-पिता के साथ फूआ एवं गोरखपुर से अन्य लोग भी उसे खोजने के लिए गए हुए हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 19 2024, 21:03