गिरिडीह:पुलिस ने पानी की पेटियों के पीछे पकड़ा 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब,3 को दबोचा
गिरिडीह:अवैध शराब कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी हाथ लगी।इस बार पचंबा पुलिस ने दो वाहनों को जब्त कर उससे 110 पेटी अवैध शराब जब्त किया। वहीं इस मामले में 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
बीती देर रात गिरिडीह के पचम्बा थाना पुलिस डाक पार्सल में साथ एक स्कार्पियो में लोड 110 पेटी अवैध शराब के बड़े स्टॉक को जब्त किया है।
लेकिन डाक पार्सल में लोड पेटी पानी के अलग अलग कंपनी के थे। वही कुछ पेटी अलग अलग ब्रांड के बियर के थे।लेकिन इसमें भी शराब के स्टॉक ही निकले। जबकि निर्मल जल के अधिकांश पेटी शराब के स्टॉक से भरे थे। जब रातों रात ही डाक पार्सल के गाड़ी को खोला गया, तो उसमे बरामद सारे पेटियों में ब्रांडेड कंपनी के शराब भरे
थे।वहीं जब्त शराब की कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार लोगों में बिहार के बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के लियाई टेंगरा निवासी राजन कुमार, बोकारो जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी सूरज कुमार सोनी और चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारीदह निवासी आशीष रंजन शामिल थे। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। बताया गया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पचंबा पुलिस को निर्देशित किया गया और पचंबा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए इन्हें दबोचा गया।
Jan 19 2024, 21:01