/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का सफाई अभियान अनवरत जारी* Ayodhya
*पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का सफाई अभियान अनवरत जारी*

अयोध्या।अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत स्वच्छ तीर्थ के तहत विधायक रहे खब्बू तिवारी ने गोसाईगंज विधानसभा में श्रृंगी ऋषि आश्रम पर साफ-सफ़ाई किया जिसमे हजारों लोग शामिल हुए तथा देवा सूर्यभानपुर में हर घर झण्डा एवं दीप प्रज्वलन हेतु रामरथ झांकी के साथ घर-घर अक्षत वितरित किया।

मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा , महामंत्री शसुशील सिंह , मो आजम चाचा, अभय प्रताप सिंह , मनीष पांडेय , रामनेवल यादवों ,पवन सिंह, प्रधान भैरीपुर संदीप कुमार,प्रधान रामजतन वर्मा जी,प्रधान रामबली, शिवदास मांश्री, कोटेदार चिंटू सिंह जी,प्रधान रमेश वर्मा, ब्रह्मा नंदन पांडेय, मनोज पाण्डेय बब्बन यदुनाथ पांडेय,सियाराम वर्मा, अभय प्रताप सिंह अंकुर मोया मन्नू तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।

*मीडिया पास अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय से दिनांक 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जारी होंगे*

अयोध्या।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है।

इस सम्बंध में आज प्रातः आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से प्राप्त पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) ने बताया है कि प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत ए0एस0एल0 (सुरक्षा मामलों) की बैठक के बाद मीडिया के पास जारी किये जायेंगे।

उपनिदेशक सूचना ने यह भी बताया कि हमारे सूचना निदेशक/ अपर सूचना निदेशक के माध्यम से लखनऊ से लगभग 800 पत्रकारों की सूची प्राप्त हुई इसके पास लखनऊ भेज दिये गये है। यह भी अवगत कराना है कि लोकभवन में मीडिया पास आज जारी हो रहे है तथा किसी भी लखनऊ पत्रकार को समस्या हो सम्पर्क कर सकते है उनका भगवान राम की नगरी में स्वागत है। इस क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या ने बताया है कि भारत सरकार के महानिदेशक एवं अपर महानिदेशक विजय कुमार 9031573999 की संस्तुति पर बाहर से आने वाले मीडिया के पास मीडिया सेन्टर से प्रातः10 बजे जारी किये जायेंगे तथा उपनिदेशक अयोध्या ने बताया है कि हमारे अयोध्या के पत्रकारों के पास तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के पास मीडिया सेन्टर से ही 20 जनवरी को 10 बजे से जारी किये जायेंगे।

उपनिदेशक ने यह भी बताया कि हमारे अयोध्या के पत्रकारों से गहरा सम्बंध है हम विगत 7 दीपोत्सव से जुड़े हुये है तथा 5 अगस्त 2020 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी एक दूसरे का सहयोग किया। हमारे पत्रकारों को हमारे शासन प्रशासन द्वारा सम्मान किया जायेगा तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी के अनुसार ही कार्य किये जायेंगे। इसमें किसी भी पत्रकार को परेशान होने की जरूरत नही है तथा हमारे पत्रकारों को राम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर कहीं से भी कवरेज करने की कोई रोक नही है पर शासन प्रशासन एवं मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। कोई समस्या हो तो उपनिदेशक के नम्बर पर काल कर सकते है और आप सभी से अयोध्या की धरती मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की धरती है इसलिए मर्यादा में रहते हुये मैं स्वयं कार्य करता हूं तथा सभी सहयोगियों से अपेक्षा भी करता हूं तथा सभी पत्रकारों को अपने साथ भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र एवं आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा तथा उपनिदेशक ने सुरक्षा के अधिकारियों से अनुरोध किया कि जिनके पास मान्यता कार्ड या बोनाफाइट परिचय पत्र हो उनको निर्धारित दूरी तक सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये कवरेज करने में सहयोग करें।

मैं पत्रकारों की जिम्मेदारी भी लेता हूं। 

22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दूरदर्शन के न्यूज़ एवं नेशनल चैनल तथा अन्य क्षेत्रीय चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे। सभी लोगों को लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। इसका इससे सम्बंधित सूचनाओं का शेयर एएनआई एवं सभी टीवी चैनल से किया जायेगा तथा इसको नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्राडकास्टर को लिंक दिया जायेगा। साथ ही साथ भारत सरकार के अधीन पत्र सूचना कार्यालय/पीआईबी शीतल अगरल को ब्राडकास्टर को सूचना उपलब्ध कराने हेतु नामित किया है। इनका मो0नं0 8492856840 है तथा पर संपर्क कर सकते है। इंटरनेशनल चैनल के लिए प्रसार भारती 9810587806 से तथा पर कर सकते है। साथ ही साथ अयोध्या में केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से श्री राम कथा संग्रहालय नया घाट पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है। यह मीडिया सेंटर दिनांक 18 जनवरी 2024 दोपहर से चालू हो जायेगा तथा यहां पर पूर्व में भी मीडिया सेन्टर की स्थापना की जाती रही है। इससे हमारे मीडिया साथी अवगत भी है। साथ ही किसी मीडिया संगठन को कवरेज के लिए जो अयोध्या में कार्यक्रम हो रहा है उसके लिए भारत सरकार के पीआईवी द्वारा एक सेन्टालाइज पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल से जानकारियां ली जा सकती है, जिसका ं  https:// accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर ली जा सकती है। भारत सरकार ने यह भी दिशा निर्देश दिया है कि इस पर उन्हीं लोगों के आवेदन को शामिल किया जायेगा जो पीआईवी से एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त जर्नलिस्ट है तथा विदेशी मीडिया के जर्नलिस्ट के पास वैलिड वीजा होना चाहिए। साथ ही भारत सरकार ने यह भी दिया है कि प्रिन्ट मीडिया के मल्टी संस्करण के समाचार पत्रों को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के जारी किये जायेंगे तथा अन्य प्रिन्ट मीडिया को अधिकतम 03 पास कैमरामैन के साथ जारी किया जायेगा।

वायर एजेंसी को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे तथा न्यूज चैनल को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे। मीडिया रजिस्टेशन के लिए ं https://accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर है। यह भी अवगत कराना है कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक विजय कुमार समन्वय कर रहे है तथा अन्य भारत सरकार के सूचना अधिकारी जय सिंह 9450437630 तथा सूचना अधिकारी सुन्दरम चौरसिया 9560588288 है, कोई भी जानकारी हो कर सकते है। भारत सरकार से आने वाले किसी प्रेस प्रतिनिधियों के पास इन्ही अधिकारियों के अनुमोदन से जारी किये जायेंगे।

साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सूचना निदेशालय स्तर पर एवं लोक भवन में सूचना निदेशक, अपर सूचना निदेशक व सूचना अधिकारी चन्द्र विजय वर्मा  द्वारा मीडिया की सूची तैयार की जा रही है। यह भी उल्लेख करना है कि उपनिदेशक सूचना/लोकभवन मीडिया सेन्टर डा0 मुरलीधर सिंह 7080510637 ने बताया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये पास जारी किये जायेंगे जहां तक स्थानीय मान्यता प्राप्त सक्रिय चैनल वाले प्रतिनिधि के पास जारी किये जायेंगे।

साप्ताहिक, मासिक, पाक्षिक आदि के पास जारी नहीं किये जायेंगे। मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी एवं सूचना निदेशक ने भारत सरकार के आदेशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है।

*मुख्यमंत्री ने आज अयोध्या का भ्रमण किया तथा 22 जनवरी के श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तैयारी की समीक्षा की*

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या अपने निर्धारित कार्यक्रम के हेलीकाप्टर से श्रीरामकथा पर आगमन हुआ । उन्होंने तत्पश्चात हनुमानगढ़ी श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन पूजन किया तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दृष्टिगत मंदिर परिसर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों से समय से पूरा करने की अपेक्षा की। अगले चरण में मुख्यमंत्री योगी ने नगर निगम द्वारा निमार्णाधीन टेंट सिटी का तथा ग्रीनफील्ड टाउनशिप का भी निरीक्षण किया तथा सरयू नदी के पुराने पुल के पास स्थित कच्चा घाट से सौर ऊर्जा से संचालित बोर्ड का शुभारम्भ किया और मौके पर सुरक्षा जैकेट भी उपलब्ध कराया।

अगले चरण में मुख्यमंत्री श्री योगी ने पूज्य जगतगुरू श्रीरामभद्राचार्य जी से भी मुलाकात की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। अगले चरण में मुख्यमंत्री जी ने अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में 22 जनवरी के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चौहान , रामचन्द्र यादव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय कुमार, अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

इस बैठक का विस्तृत प्रस्तुतीकरण मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने किया तथा मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जो आपके निर्देश है उसको समय से पूरा करने के लिए पूरी टीम भावना के साथ काम कर रहे है। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से बात की गयी है तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते हुये सभी से सहयोग की अपील की गयी। यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री आगामी तीन दिवस तक अयोध्या में ही यही प्रवास करेंगे और तैयारी सम्बंधी कार्यो का नियमित अनुश्रवण करते रहेंगे।

*कृषि विवि में शिमला के वैज्ञानिकों ने परखी आलू की गुणवत्ता*

कुमारगंज अयोध्या।केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक डा. बृजेश सिंह एवं उनकी टीम, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंची। टीम ने विश्वविद्यालय परिसर में लगे अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (आलू) का स्थलीय निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने आलू की विभिन्न किस्म की प्रजातियों एवं उनकी मुख्य खासियत से वैज्ञानिकों को अवगत कराया।

आलू के आकार एवं प्रति पौधों से प्राप्त कंद की मात्रा पर बाहर से आए वैज्ञानिकों ने प्रशन्नता व्यक्त की। इस दौरान आलू की कुछ किस्मों की खुदाई करवाई गई। वैज्ञानिकों ने नमूनों को केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। इन नमूनों से विभिन्न बीमारियों, रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं पोषक तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डा. ए. के गंगवार, अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, सब्जी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सी.एन राम, डा. डी.पी मिश्रा, डा. आस्तिक झा सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

*सीसीटीवी की निगरानी में एनईपी परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा के क्रम में गुरूवार को परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शुरू हुई। इसी के साथ ही आवासीय परिसर की वोकेशल प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई।

उक्त स्नातक एवं परास्नातक परीक्षा में एक लाख 70 हजार 480 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं 3981 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एनईपी स्नातक सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के क्रम में परास्नातक एवं आवासीय परिसर की वोकेशनल सेमेस्टर परीक्षाएं विभिन्न केन्द्रों पर शुरू हुई। उक्त परीक्षाएं दो फरवरी तक चलेगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए पांच सचलदल ने विभिन्न केन्द्रों को औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

*अयोध्या में कल आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे ।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री श्री योगी अयोध्या में विभागीय योजनाओं की कल समीक्षा भी करेंगे ।

*दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मीडिया एडवाइजरी

अयोध्या- 22 जनवरी को श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है। इस सम्बंध में आज प्रातः मा0 आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से प्राप्त पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) ने बताया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत ए0एस0एल0 (सुरक्षा मामलों) की बैठक के बाद मीडिया के पास जारी किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि दिनांक 19 जनवरी को मा0 मुख्यमंत्री जी का अयोध्या आगमन प्रस्तावित है तथा 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा सम्बंधी तैयारी के कार्यक्रमों की समीक्षा की जानी है। यह समीक्षा अन्तराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में संभावित है। उपनिदेशक सूचना ने यह भी बताया कि हमारे सूचना निदेशक/मा0 अपर सूचना निदेशक के माध्यम से लखनऊ से लगभग 800 पत्रकारों की सूची प्राप्त हुई इसके पास लखनऊ भेज दिये गये है वे सभी पास मा0 प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा सम्बंधी बैठक के बाद 19 जनवरी से लोकभवन मीडिया सेन्टर से वितरित होंगे। इस कार्य में मीडिया सेन्टर के सूचना अधिकारी चन्द्रविजय वर्मा 752400803 को निर्देश दिया गया है तथा कोई भी दिक्कत हो तो श्री वर्मा हमसे कभी भी सम्पर्क कर सकते है। इस कार्य में सूचना निदेशालय के प्रेस सम्भाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी लगाये गये है। यह निर्देश उपनिदेशक लोकभवन मीडिया सेल तथा निदेशक द्वारा दिया गया है।

इस क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या ने बताया है कि भारत सरकार के महानिदेशक एवं अपर महानिदेशक विजय कुमार 9031573999 की संस्तुति पर बाहर से आने वाले मीडिया के पास मीडिया सेन्टर से प्रातः10 बजे जारी किये जायेंगे तथा उपनिदेशक अयोध्या ने बताया है कि हमारे अयोध्या के पत्रकारों के पास तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के पास मीडिया सेन्टर से ही 20 जनवरी को 10 बजे से जारी किये जायेंगे। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि हमारे अयोध्या के पत्रकारों से गहरा सम्बंध है हम विगत 7 दीपोत्सव से जुड़े हुये है तथा 5 अगस्त 2020 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी एक दूसरे का सहयोग किया। हमारे पत्रकारों को हमारे शासन प्रशासन द्वारा सम्मान किया जायेगा तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी के अनुसार ही कार्य किये जायेंगे। इसमें किसी भी पत्रकार को परेशान होने की जरूरत नही है तथा हमारे पत्रकारों को राम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर कहीं से भी कवरेज करने की कोई रोक नही है पर शासन प्रशासन एवं मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। कोई समस्या हो तो उपनिदेशक के नम्बर पर काल कर सकते है और आप सभी से अयोध्या की धरती मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की धरती है इसलिए मर्यादा में रहते हुये मैं स्वयं कार्य करता हूं तथा सभी सहयोगियों से अपेक्षा भी करता हूं तथा सभी पत्रकारों को अपने साथ भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र एवं आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा तथा उपनिदेशक ने सुरक्षा के अधिकारियों से अनुरोध किया कि जिनके पास मान्यता कार्ड या बोनाफाइट परिचय पत्र हो उनको निर्धारित दूरी तक सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये कवरेज करने में सहयोग करें। मैं पत्रकारों की जिम्मेदारी भी लेता हूं।22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दूरदर्शन के न्यूज़ एवं नेशनल चैनल तथा अन्य क्षेत्रीय चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे। सभी लोगों को लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। इसका इससे सम्बंधित सूचनाओं का शेयर एएनआई एवं सभी टीवी चैनल से किया जायेगा तथा इसको नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्राडकास्टर को लिंक दिया जायेगा। साथ ही साथ भारत सरकार के अधीन पत्र सूचना कार्यालय/पीआईबी शीतल अगरल को ब्राडकास्टर को सूचना उपलब्ध कराने हेतु नामित किया है। इनका मो0नं0 8492856840 है तथा पर सम्पर्क कर सकते है। इंटरनेशनल चैनल के लिए प्रसार भारती 9810587806 से तथा ईमेल पर कर सकते है। साथ ही साथ अयोध्या में केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से श्री राम कथा संग्रहालय नया घाट पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है। यह मीडिया सेंटर दिनांक 18 जनवरी 2024 दोपहर से चालू हो जायेगा तथा यहां पर पूर्व में भी मीडिया सेन्टर की स्थापना की जाती रही है। इससे हमारे मीडिया साथी अवगत भी है। साथ ही किसी मीडिया संगठन को कवरेज के लिए जो अयोध्या में कार्यक्रम हो रहा है उसके लिए भारत सरकार के पीआईवी द्वारा एक सेन्टालाइज पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल से जानकारियां ली जा सकती है। जिसका https:// accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर ली जा सकती है। भारत सरकार ने यह भी दिशा निर्देश दिया है कि इस पर उन्हीं लोगों के आवेदन को शामिल किया जायेगा जो पीआईवी से एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त जर्नलिस्ट है तथा विदेशी मीडिया के जर्नलिस्ट के पास वैलिड वीजा होना चाहिए। साथ ही भारत सरकार ने यह भी दिया है कि प्रिन्ट मीडिया के मल्टी संस्करण के समाचार पत्रों को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के जारी किये जायेंगे तथा अन्य प्रिन्ट मीडिया को अधिकतम 03 पास कैमरामैन के साथ जारी किया जायेगा। वायर एजेंसी को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे तथा न्यूज चैनल को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे।

मीडिया रजिस्टेशन के लिए https://accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर है। यह भी अवगत कराना है कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक विजय कुमार समन्वय कर रहे है तथा अन्य भारत सरकार के सूचना अधिकारी श्री जय सिंह 9450437630 है, कोई भी जानकारी हो कर सकते है। भारत सरकार से आने वाले किसी प्रेस प्रतिनिधियों के पास इन्ही अधिकारियों के अनुमोदन से जारी किये जायेंगे। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सूचना निदेशालय स्तर पर एवं लोक भवन में मा0 सूचना निदेशक, मा0 अपर सूचना निदेशक व सूचना अधिकारी चन्द्र विजय वर्मा द्वारा मीडिया की सूची तैयार की जा रही है। यह भी उल्लेख करना है कि उपनिदेशक सूचना/लोकभवन मीडिया सेन्टर डा0 मुरलीधर सिंह 7080510637 ने बताया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये पास जारी किये जायेंगे जहां तक स्थानीय मान्यता प्राप्त सक्रिय चैनल वाले प्रतिनिधि के पास जारी किये जायेंगे। साप्ताहिक, मासिक, पाक्षिक आदि के पास जारी नहीं किये जायेंगे। मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी एवं सूचना निदेशक ने भारत सरकार के आदेशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है।

*अयोध्या में श्री हरि रामेश्वरम मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर ट्रस्ट ने किया कंबल वितरित*

अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पवित्र पावन भूमि अयोध्या की आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री हरि रामेश्वरम मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर ट्रस्ट अयोध्या नीत - निरंतर अपने आध्यात्मिक सामाजिक कार्यों के माध्यम से गरीब निराश्रित जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा एवं भोजन जल वस्त्र एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की समुचित व्यवस्था करता रहता है ।

इस अवसर पर 22 जनवरी 2024 श्री राम जन्मभूमि रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पुनीत अवसर पर 14 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 प्रभु कृपा एवं इच्छा तक ट्रस्ट के द्वारा अयोध्या शहर के विभिन्न गांव मोहल्ले राजघाट ,रानो पाली, राम पैड़ी ,सरजू घाट ,नाका ,मऊ शिवाला चांदपुर कृष्णा नगर ,कॉलोनी जनौरा में वस्त्र उनी कपड़े कंबल भोजन पानी एवं जरूरी दवाइयां गरीब निराश्रित राहगीरों एवं जन सामान्य को ट्रस्ट अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव अशोक श्रीवास्तव राघव राम कपिल तिवारी छोटेलाल वर्मा लाल जी माझी के सहयोग से वितरित किया गया ।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन के मद्देनजर अधिकारियो ने लिया जायजा*

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 जनवरी को अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आगमन के मद्देनजर अधिकारियो ने जायजा लिया । इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत मीडिया बन्धुओं हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित कराये जा रहे मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह को निर्देश दिया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कवरेज हेतु विभिन्न देशों एवं भारत के प्रमुख मीडिया बन्धुओं का आगमन होगा। जिसके दृष्टिगत सभी तैयारियां बेहतर ढंग से की जाय तथा मीडिया सेन्टर में पर्याप्त मात्रा में शौचालयों, पेयजल की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था समुचित रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था विश्व स्तरीय रहे इस हेतु नगर निगम अयोध्या द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की शिफ्टवार तैनाती करते हुए साफ सफाई सुनिश्चित की जाय।इस अवसर पर आईजी प्रवीण कुमार ने भी मीडिया बन्धुओं की पार्किंग स्थल आदि के विषय में विभिन्न निर्देश दिये।

 उन्होंने मीडिया सेन्टर पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह, पीआईबी भारत सरकार के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की वाहन पार्किंग हेतु चयनित स्थलों -उदया चौराहे के समीप बनाई गई पार्किंग व स्फटिक शिला के समीप बनाई गई सरफेस पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

*श्री आध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज के मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय के पिता का हुआ निधन,हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई*

सोहावल अयोध्या।श्री अध्यात्मशक्तिपीठ मुबारकगंज के मुख्य अर्चक सुधीर कुमार पांडेय जी के पिता नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय का आज सुबह निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही शक्तिपीठ से जुड़े सभी भक्तो और श्री पांडेय के सभी मित्रो शुभचिंतकों सहयोगियों समेत आस पास के गावों के उनके चाहने वालों में शोक व्याप्त हो गया।

नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय जी का अंतिम संस्कार कलाफरपुर सरयू नदी समीप घाट पर किया गया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए नम आंखों से दिवंगत हुए नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय जी को नमन करते हुए अंतिम विदाई दी ।

ज्ञात हो कि श्री अध्यात्मशक्तिपीठ मुबारकगंज के निर्वाहक गुरु परम राम कृष्ण पांडेय के पुत्र स्व नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय का स्वास्थ्य काफी समय से ठीक नहीं रहता था ।

देवमित्र पांडेय पप्पू भैया और दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार आनन्द मोहन पांडेय और गणेश शंकर पांडेय उर्फ टिल्लू पांडेय के बड़े भाई स्व नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय के निधन की सूचना मिलते ही दैनिक जागरण के चीफ ब्यूरो रमा शरण अवस्थी , साहित्यकार राम शंकर दुबे , बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान , विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव , सोहावल ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द कुमार सिंह राजा सिंह नानमून सिंह , अयोध्या प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह , केंद्रीय उपभोक्ता संघ के सभापति और वरिष्ठ पत्रकार राम कल्प पांडेय , वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह और वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार यादव ,विनोद तिवारी , सुरेश विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा आदि समेत हजारों की संख्या में लोगों ने नरेंद्र देव पांडेय के निधन पर गहरा शोक जताया है।