साहूपोखर पूजा समिति की ओर से रामोत्सव के दूसरे दिन हुई राम-भजन और आरती, बांटा गया राम हलवा
मुजफ्फरपुर : साहूपोखर पूजा समिति की ओर से रामोत्सव के दूसरे दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन को लेकर सामुहिक राम-भजन और राम-आरती हुई साथ ही प्रसाद स्वरूप राम-हलवा बांटा गया।
![]()
मुख्य संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि श्रीराम के अयोध्या मे पुनः विराजमान होने पर आज साहूपोखर राम-सीता राधा-कृष्ण बङा मंदिर मे भजन-कीर्तन के बाद राम आरती हुई और रामहलवा बांटा गया।आज शनिवार को तीसरे दिन संध्या मे राम पताका और राम ध्वज लगायें जायेंगे साथ ही 21 जनवरी को छोटी दीवाली और हर घर राम के तहत पांच सौ से अधिक श्रीराम चित्र घर-घर पहुंचेंगे।
इस दौरान सजा दो घर को गुलशन सा,मेरी झोंपडी के भाग खुल जायेंगे राम आयेंगे,युग राम राज का आ गया सहित कई भजन सुहानी सोनी, सलोनी और सीमा कुमारी ने गाया।रामोत्सव के दौरान जय श्री राम,जय सीया राम,हर घर भगवा छायेगा राम राज आयेगा के खूब नारें भी लगें।
मौके पर मंदिर के पुजारी कौशिक शरण,अध्यक्ष मनीष कुमार सोनी,सचिव रमण मिश्रा,श्रीरंजन साहू,विवेकानंद मिश्रा,भोलू सागर,मनीष कुमार,पवन महतो,विक्की कुमार,सीमा भारती,आचार्य अजय झा,रीतेश कुमार,मधु साहू,सरीता साहू,यदुनंदन भगत सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी












Jan 19 2024, 20:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k